Gold Silver Rate/Price Today, Aaj Sone Chandi Ka Bhav Live Updates: अंतराष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक उथल-पुथल के बीच देश-दुनिया के बाजारों में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार में भी लगातार गिरावट नजर आ रही है. वहीं, सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर जोरदार उछाल देखने को मिला है और नए रिकॉर्ड बन गए हैं. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत (सभी टैक्स सहित) बढ़कर 1,41,700 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, जबकि इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा डेटा के मुताबिक, सोमवार (12 जनवरी, 2026) सुबह तक 24 कैरेट सोने के कीमत 1,37,122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं, गुडरिटर्न्स के अनुसार, सोमवार को सोने की कीमत बढ़कर 1,40,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है. इसके अलावा MCX पर भी सोने में तेजी देखने को मिली. सोमवार को इसका भाव 1,38,525 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी की बात करें को इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक सोमवार सुबह तक चांदी का भाव 2,42,808 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी चांदी में मजबूती देखने को मिली और इसका भाव बढ़कर 2,49,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. गुडरिटर्न्स की रिपोर्ट बताती है कि सोमवार को सुबह के दौरान चांदी की कीमत 2,59,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली में चांदी 6,500 रुपये की तेजी के साथ 2,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
0