0
Delhi- NCR Weather Update: दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसून ने हालात बिगाड़ दिए हैं। लगातार हो रही तेज बारिश ने गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए आज भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। गुरुग्राम में तो हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि जलभराव और लंबा ट्रैफिक जाम लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। स्थिति को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर स्कूलों, कॉलेजों और दफ्तरों को बंद रखने और घर से काम करने की अपील की है। इसी बीच नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज बारिश हो रही है, जबकि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अचानक बाढ़ और अत्यधिक वर्षा की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।