Live
Search
Live

Delhi NCR Flood Update Live: खतरे के निशान के पार बह रही यमुना, रेलवे का पुल भी होगा बंद

🕒 Updated: Sep 03, 2025 | 10:24 AM IST
Delhi- NCR Weather Update: दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसून ने हालात बिगाड़ दिए हैं। लगातार हो रही तेज बारिश ने गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए आज भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। गुरुग्राम में तो हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि जलभराव और लंबा ट्रैफिक जाम लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। स्थिति को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर स्कूलों, कॉलेजों और दफ्तरों को बंद रखने और घर से काम करने की अपील की है। इसी बीच नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज बारिश हो रही है, जबकि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अचानक बाढ़ और अत्यधिक वर्षा की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Delhi NCR Flood Update Live: खतरे के निशान के पार बह रही यमुना, रेलवे का पुल भी होगा बंद

Live Updates

  • 17:41 (IST) 02 Sep 2025

    Delhi NCR Weather Live Update: दिल्ली में सबसे ज्यादा आयानगर और पालम में दर्ज हुई बारिश

    Delhi NCR Weather Live Update: दिल्ली में सोमवार से रुक-रुक कर तो कभी मुसालाधार बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। प्रमुख मौसम केंद्रों ने सुबह 8:30 बजे तक 37.8 mm बारिश दर्ज की। लोधी रोड में 35.2 mm बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य इलाकों में इससे भी ज़्यादा बारिश हुई। आंकड़ों के अनुसार, आयानगर में 95 mm और पालम में 57.4 mm बारिश दर्ज की गई।
  • 17:23 (IST) 02 Sep 2025

    Delhi NCR Weather Live Update: भारी बारिश के कारण गाजियाबाद में 3 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे

    Delhi NCR Weather Live Update: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भारी बारिश के कारण 3 सितंबर को नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। प्रतिकूल मौसम के बीच छात्रों, शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर यह निर्णय लिया गया है।
  • 16:07 (IST) 02 Sep 2025

    Delhi NCR Weather Live Update: दिल्ली के ओखला में भारी बारिश से हुआ जलभराव

    Delhi NCR Weather Live Update: बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। दिल्ली के ओखला में भारी बारिश और जलभराव के कारण लोग काफी परेशान हो रहे है।
  • 15:42 (IST) 02 Sep 2025

    Delhi NCR Weather Live Update: गुरुग्राम में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

    Delhi NCR Weather Live Update: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में IMD ने रेड अलर्ट जारी किया हैं। जहां कल जलभराव के कारण लोग अस्त व्यस्त दिखे वहीं वहीं आज भी समस्या वहीं की वहीं हैं।
  • 15:11 (IST) 02 Sep 2025

    Delhi NCR Weather Live Update: गाजियाबाद और नोएडा में बारिश का रेड अलर्ट हुआ जारी

    Delhi NCR Weather Live Update: IMD ने आज शाम तक नोएडा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हैं।  
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?