Live
Search
Live

IND vs NZ U19 World Cup Highlights: भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत

🕒 Published: Jan 24, 2026 | 12:03 PM IST
🕒 Updated: Jan 24, 2026 | 07:44 PM IST

IND vs NZ U19 World Cup Highlights: भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया है. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की ये लगातार तीसरी जीत है. इस मैच में टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. बारिश से बाधित इस मैच को 37 ओवर का खेला गया है. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 135 रनों पर ऑलआउट हो गई. जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने इस टारगेट को मात्र 13.3 ओवर में हासिल कर लिया है. भारत की तरफ से सर्वाधिक रन टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने बनाए. जिन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 2 चौके लगाकर 53 रन बनाए. इसके अलावा, वैभव सूर्यवंशी ने 40 रनों की पारी खेली. जिन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए. इसके अलावा, विहान मल्होत्रा 17 रन और वेदांत त्रिवेदी 13 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा, न्यूजीलैंड की तरफ से मेसन क्लार्क ने 1 विकेट, जसकरण संधु ने 1 विकेट और सेल्विन संजय ने 1 विकेट लिए हैं.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए. बारिश की वजह से बाधित हुए इस मैच को 37 ओवरों का कर दिया गया था. न्यूजीलैंड की पूरी पारी ऑलआउट हो गई है. 37 ओवरों के इस मैच में कैलम सैमसन ने सर्वाधिक 37 रन बनाए. इसके अलावा, सेल्विन संजय ने 28 रन, जैकब कॉटर ने 23 रन, जसकरण संधू ने 18 रन और बाकी बल्लेबाज कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए.

भारत की तरफ से आरएस अंबरीश ने सर्वाधिक 4 विकेट, हेनिल पटेल ने 3 विकेट, खिलन पटेल ने 1 विकेट, मोहम्मद एनान ने 1 विकेट और कनिष्क चौहान ने एक विकेट लिए.

भारतीय अंडर-19 टीम की प्लेइंग-11: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), एरोन जॉर्ज, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान.

न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम की प्लेइंग-11: आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कप्तान), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को अल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जस्करन संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क.

IND vs NZ U19 World Cup Highlights: भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया है. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की ये लगातार तीसरी जीत है.

Live Updates

  • 19:33 (IST) 24 Jan 2026

    IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत

    IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: भारत ने 7 विकेट से न्यूजीलैंड को हरा दिया है. इसके साथ ही यह टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत है.

  • 19:30 (IST) 24 Jan 2026

    IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: भारत को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 2 रन

    IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: न्यूजीलैंड के 135 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 13वें ओवर में 116 रन बना लिए है. अब जीत के लिए भारत को सिर्फ 11 रनों की दरकार है. भारत की तरफ से कप्तान आयुष म्हात्रे  53 रन और वैभव सूर्यवंशी 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसके अलावा, अभी विहान और वेदांत बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • 19:25 (IST) 24 Jan 2026

    IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी कर रहे बल्लेबाजी

    IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के आउट के बाद विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • 19:22 (IST) 24 Jan 2026

    IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: भारत को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 23 रन

    IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: भारत को जीत के लिए सिर्फ 23 रन चाहिए. भारत की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने 40 रन और कप्तान आयुष म्हात्रे ने 53 रनों की पारी खेली. 

  • 18:34 (IST) 24 Jan 2026

    IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: एरॉन जॉर्ज के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान आयुष म्हात्रे

    IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: एरॉन जॉर्ज के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने  कप्तान आयुष म्हात्रे आए हैं. उन्होंने अपनी पारी में मात्र 7 रन बनाए हैं.