IND vs NZ U19 World Cup Highlights: भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया है. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की ये लगातार तीसरी जीत है.
IND vs NZ U19 World Cup Live Score
IND vs NZ U19 World Cup Highlights: भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया है. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की ये लगातार तीसरी जीत है. इस मैच में टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. बारिश से बाधित इस मैच को 37 ओवर का खेला गया है. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 135 रनों पर ऑलआउट हो गई. जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने इस टारगेट को मात्र 13.3 ओवर में हासिल कर लिया है. भारत की तरफ से सर्वाधिक रन टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने बनाए. जिन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 2 चौके लगाकर 53 रन बनाए. इसके अलावा, वैभव सूर्यवंशी ने 40 रनों की पारी खेली. जिन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए. इसके अलावा, विहान मल्होत्रा 17 रन और वेदांत त्रिवेदी 13 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा, न्यूजीलैंड की तरफ से मेसन क्लार्क ने 1 विकेट, जसकरण संधु ने 1 विकेट और सेल्विन संजय ने 1 विकेट लिए हैं.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए. बारिश की वजह से बाधित हुए इस मैच को 37 ओवरों का कर दिया गया था. न्यूजीलैंड की पूरी पारी ऑलआउट हो गई है. 37 ओवरों के इस मैच में कैलम सैमसन ने सर्वाधिक 37 रन बनाए. इसके अलावा, सेल्विन संजय ने 28 रन, जैकब कॉटर ने 23 रन, जसकरण संधू ने 18 रन और बाकी बल्लेबाज कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए.
भारत की तरफ से आरएस अंबरीश ने सर्वाधिक 4 विकेट, हेनिल पटेल ने 3 विकेट, खिलन पटेल ने 1 विकेट, मोहम्मद एनान ने 1 विकेट और कनिष्क चौहान ने एक विकेट लिए.
भारतीय अंडर-19 टीम की प्लेइंग-11: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), एरोन जॉर्ज, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान.
न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम की प्लेइंग-11: आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कप्तान), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को अल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जस्करन संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क.
IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: भारत ने 7 विकेट से न्यूजीलैंड को हरा दिया है. इसके साथ ही यह टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत है.
IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: न्यूजीलैंड के 135 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 13वें ओवर में 116 रन बना लिए है. अब जीत के लिए भारत को सिर्फ 11 रनों की दरकार है. भारत की तरफ से कप्तान आयुष म्हात्रे 53 रन और वैभव सूर्यवंशी 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसके अलावा, अभी विहान और वेदांत बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के आउट के बाद विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: भारत को जीत के लिए सिर्फ 23 रन चाहिए. भारत की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने 40 रन और कप्तान आयुष म्हात्रे ने 53 रनों की पारी खेली.
IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: एरॉन जॉर्ज के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने कप्तान आयुष म्हात्रे आए हैं. उन्होंने अपनी पारी में मात्र 7 रन बनाए हैं.
IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: भारत को पहला झटका लग चुका है. एरन जॉर्ज आउट हो गए हैं.
IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: भारत की पारी शुरू हो गई है. ओपनिंग बल्लेबाजी वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज करने उतरे हैं. भारत को 136 रनों का टारगेट दिया गया है.
IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुकाबला जारी है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए.
IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: न्यूजीलैंड की पूरी पारी 135 रनों पर ऑलआउट हो गई है. न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन सैमसन ने 37 रनों की पारी खेली.
IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: सैमसन ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाल लिया है. सैमसन के 37 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड का स्कोर 135 रन हो गया है.
IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिरा चुका है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन हो गया है.
IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: 30 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हो गए हैं. इसके साथ ही अब बस 6 ओवर का खेल बाकी है.
IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: 30 ओवर की समाप्ति के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम 100 रन नहीं बना सकी है. इसके साथ ही 7 विकेट गिर चुके हैं.
IND vs NZ U19 World Cup Match Live Score: 28 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 84-7 हो गया है. बारिश से बाधित हुआ यह मैच 37 ओवर का खेला जा रहा है. भारत के गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड की पूरी टीम धराशाई हो गई है.
25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर सिर्फ 72 रन बनाए हैं. अभी कैलम सैमसन और सेल्विन संजय क्रीज पर मौजूद हैं.
न्यूजीलैंड को 7वां झटका लग गया है. अच्छी लय में दिख रहे कीवी बल्लेबाज जैकब कॉटर 47 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. यह इस मुकाबले में कीवी टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी है. मोहम्मद एनान की गेंद पर जैकब ने विकेटकीपर के हाथों में कैच दे दिया.
23 ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 67 रन पर पहुंच गया है. जैकब कॉटर 44 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरी छोर पर कैलम सैमसन क्रीज पर मौजूद हैं.
20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 59 रन बनाए हैं. अभी जैकब कॉटर और कैलम सैमसन क्रीज पर मौजूद हैं.
कीवी बल्लेबाज जस्करन संधू 27 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए. संधू ने कनिष्क चौहान की गेंद पर खिलान पटेल के हाथों में कैच थमा दिया. फिलहाल कीवी टीम का स्कोर 59 रन पर 6 विकेट पर पहुंच गया है.
18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं. कीवी बल्लेबाज जस्करन संधू और जैकब कॉटर के बीच साझेदारी पनप रही है.
15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं. फिलहाल कीवी बल्लेबाज जस्करन संधू और जैकब कॉटर संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं. कीवी टीम की ओर से जस्करन संधू और जैकब कॉटर क्रीज पर मौजूद हैं.
न्यूजीलैंड की आधी टीम सिर्फ 22 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई है. जस्करन संधू और जैकब कॉटर क्रीज पर मौजूद हैं.
न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. स्पिन गेंदबाज खिलान पटेल ने भारत को 5वीं सफलता दिलाई. उन्होंने स्नेहिथ रेड्डी को 10 रन के स्कोर पर आउट किया.
आरएस अंबरीश ने भारत को चौथी सफलता दिला दी है. उन्होंने कीवी बल्लेबाज मार्को अल्पे 7 गेदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल न्यूजीलैंड का स्कोर 22/4 पर पहुंच गया है.
बारिश के कारण दोबारा से ओवरों में कटौती की गई है. अब भारत-न्यूजीलैंड के बीच 37-37 ओवर का ही मैच खेला जाएगा. नियम के अनुसार, सिर्फ 2 गेंदबाज सबसे ज्यादा 8-8 ओवर डाल पाएंगे, जबकि 3 गेंदबाज 7-7 ओवर ही गेंदबाजी कर सकते हैं.
बारिश बंद होने के बाद एक फिर मैच शुरू हो गया है. न्यूजीलैंडी की ओर से 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मार्को अल्पे क्रीज पर आए हैं. हेनिल पटेल अपना ओवर पूरा कर रहे हैं.
बुलावायो में अब लगातार बारिश हो रही है. पिच और मैदान को अच्छी तरह से कवर कर दिया गया है, लेकिन आउटफील्ड अभी भी नम और खुला हुआ है. अभी बारिश बंद होने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है.
बुलावायो में बारिश शुरू हो गई है. इसके चलते भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच रुक गया है. अब बारिश बंद होने के बाद ही खेल शुरू हो पाएगा. फिलहाल कीवी टीम का स्कोर 7.1 ओवर के बाद 17/3 पर है.
हेनिल पटेल ने भारतीय टीम को तीसरा सफलता दिला दी है. उन्होंने 8वें ओवर में कीवी बल्लेबाज आर्यन मान को LBW आउट कर दिया है. आर्यन मान 21 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए.
न्यूजीलैंड ने शुरुआती 7 ओवर में 2 विकेट खोकर 17 रन बना लिए हैं. फिलहाल आर्यन मान 7(20) और स्नेहिथ रेड्डी 6(7) क्रीज पर मौजूद हैं.
न्यूजीलैंड की टीम को दूसरा झटका लगा है. कप्तान टॉम जोन्स सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए. आरएस अंबरीश ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. फिलहाल कीवी टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद 9/2 पर है.
4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 6 रन है. फिलहाल कीवी बल्लेबाज आर्यन मान और कप्तान टॉम जोन्स बल्लेबाजी कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड ने तीसरे ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया. आरएस अंबरीश की गेंद पर कीवी बल्लेबाज ह्यूगो बोग ने विकेटकीपर के हाथों में आसान कैच थमा दिया. फिलहाल कीवी टीम का स्कोर 5/1 पर है.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पारी के दूसरे ओवर में कोई रन नहीं ने पाए. भारतीय गेंदबाज हेनिल पटेल ने अपना पहला ओवर मेडन डाला.
पहले ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे हैं. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आर्यन मान और ह्यूगो बोग संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतर गई है. कीवी टीम की ओर से आर्यन मान और ह्यगो बोग पारी की शुरुआत करने आए हैं. भारत की ओर से आरएस अंबरीश नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 47 ओवर का मैच खेला जाएगा. बारिश के चलते ओवर में कटौती की गई है. एक पारी में टीम के सिर्फ 2 गेंदबाज 10 ओवर डाल सकते हैं, जबकि 3 गेंदबाज 9 ओवर ही डाल पाएंगे.
आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कप्तान), स्नेहिथ रेड्डी, मार्को अल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जस्करन संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क.
वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), एरोन जॉर्ज, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान आयुष म्हात्रे ने न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.
अपंयार एक बार फिर मैदान पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं. मैदान पर कुछ जगहों पर ज्यादा गीला दिखाई दे रहे है. उन जगहों पर बुरादा डाला जा रहा है.
मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हो गई है। मैदान के स्टाफ उस जगह पर काम कर रहे हैं, जहां ज्यादा गीला लग रहा है. उस जगह पर ज्यादा मात्रा में बुरादा डाला जा रहा है. मैदान का बाकी हिस्सा ठीक दिखाई दे रहा है. दोनों टीमें मैदान पर उतरकर वॉर्मअप कर रही हैं. आसमान में काले बादल भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि बारिश नहीं होगी.
भारत बनाम न्यूजीलैंड अंडर-19 मैच के लिए टॉस में देरी हो रही है. गीले आउटफील्ड के कारण टॉस डिले कर दिया गया है.
ग्रुप बी से तीन टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. इनमें भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड शामिल है, जबकि यूएसए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो चुकी है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दोपहर 1 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. थोड़ी ही देर में टॉस होने वाला है.
भारतीय अंडर-19 और न्यूजीलैंड अंडर-19 (India vs New Zealand U19) के बीच 24 जनवरी (शनिवार) को मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला जिम्बाब्वे के बुलावायो (Bulawayo) में स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queen’s Sports Club) में खेला जाएगा.
भारतीय अंडर-19 और न्यूजीलैंड अंडर-19 का मुकाबला दोपहर 1 बजे शुरू होगा. इससे आधे घंटे पहले यानी 12:30 बजे टॉस होगा.
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे इस वर्ल्ड कप में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वह शुरुआती दो मुकाबलों में फेल रहे हैं. ऐसे में कप्तान आयुष को बड़ी पारी खेलकर वापसी करनी होगी. वर्ल्ड कप में कप्तान का फॉर्म में होना काफी अहम है.
इस मुकाबले में एक फिर फैंस की नजरें बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर होंगी, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेली थी.
GG W vs DC W WPL 2026: गुजरात जायंट्स की टीम ने 20 ओवर के…
Republic Day Parade 2026 Highlights: भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र…
India vs New Zealand 3rd T20I: 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय…
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानों में बारिश, अगले 48 घंटे में कुदरत का दिखेगा…
WPL 2026 RCB W vs DC W: आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 109…
India vs New Zealand 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20…