IND U19 vs PAK U19 Live Score Updates: पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने रविवार को ACC U19 एशिया कप मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह दोनों देशों का दूसरा ग्रुप A गेम है, जिन्होंने अपने-अपने पहले गेम आसानी से जीते थे. थोड़ी देर बारिश की देरी के बाद गेम को 49-49 ओवर का कर दिया गया है. फोकस भारत की बहुचर्चित ओपनिंग जोड़ी वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे पर है. सीनियर टीमों की तरह, युवा टीमों के कप्तानों ने भी हाथ नहीं मिलाया.
0