IND vs Ban U19 World Cup 2026 Live Score: भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 विश्व कप का 7वां मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में हो रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. भारत ने सिर्फ 12 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. बांग्लादेश की ओर से कसी हुई गेंदबाजी की जा रही है. कप्तान आयुष म्हात्रे 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद तीसरे नंबर पर आए वेदांत त्रिवेदी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. बांग्लादेश की ओर से अल फहाद ने दोनों विकेट चटकाए.
भारत ने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में अमेरिका (USA) को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की थी. अब भारतीय युवा टीम का मुकाबला बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का दूसरा मुकाबले खेलेगी. वहीं, बांग्लादेशी टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही है, जिसकी कमान अजीजुल हकीम तमीम संभाल रहे हैं. देखें इस मुकाबले की लाइव अपडेट…
भारतीय अंडर-19 की प्लेइंग-11: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल.
बांग्लादेश अंडर-19 टीम की प्लेइंग-11: जवाद अबरार, मोहम्मद रिफत बेग, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, शेख पावेज जिबोन, रिजान हुसैन, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अबदुल्ला (विकेटकीपर), अल फहद, साद इस्लाम रजिन, इकबाल हुसैन इमोन.