Live
Search
Live

Ind vs Nz 2nd T20: ईशान किशन -सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाजी, दूसरे टी20 में टीम इंडिया की एकतरफा जीत, 2-0 से बनाई बढ़त

🕒 Published: Jan 23, 2026 | 03:50 PM IST
🕒 Updated: Jan 23, 2026 | 10:54 PM IST
IND vs NZ 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 208 रन बनाए थे. चेज करते हुए भारत ने इस स्कोर को 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. भारत ने शुरुआती 2 विकेट काफी जल्दी गंवा दिए थे. अभिषेक शर्मा 0 और संजू सैमसन 6 बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जीत को आसान बना दिया.

ईशान किशन ने 76 तो वहीं, सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में वापसी करते हुए 82 रन मारे. उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के मारे. अंत में शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 36 रन मारे. न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी और मैट हेनरी ने 1-1 विकेट अपने नाम किए. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 25 जनवरी को शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
10 ओवर के खेल के बाद भारत ने 133 रन बना लिए हैं. ईशान किशन ने 76 रन की पारी खेली और पवेलियन लौट गए. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन फ्लॉप रहे. भारत को अब बचे 10 ओवर में जीत के लिए 76 रन बनाने हैं. देखना होगा कि टीम इंडिया इस स्कोर को पूरा कर पाती है या नहीं.
20 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 208 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल विकेट 6 गंवाए. अगर टीम इंडिया को यह मैच जीतना है तो उन्हें 209 रन बनाने होंगे. भारत की ओर से अच्छी गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने कुल 2 विकेट लिए.

10 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 111 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 3 विकेट गंवा चुके हैं. रचिन रवींद्र और डैरिल मिचेल क्रीज पर हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड की नजर टीम के स्कोर को 200 पार पहुंचाने पर होगी.

6 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 64 रन बना लिए हैं. डेवॉन कॉन्वे और टिम सीफर्ट अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन फिर वे अपना विकेट गंवा बैठे. एक विकेट हर्षित राणा और एक विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिया.

भारत की प्लेइंग 11 

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 

डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जकारी फाउल्केस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी

India vs New Zealand 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस तरह उन्होंने सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई.

Live Updates

  • 22:28 (IST) 23 Jan 2026

    Ind vs Nz 2nd T20: ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन बल्लेबाजी

    Ind vs Nz 2nd T20: ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की. ईशान ने 32 बॉल में 76 तो वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 82 रन ठोके. शिवम दुबे ने भी अंत में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 18 बॉल में 36 रन मारे.

  • 22:28 (IST) 23 Jan 2026

    Ind vs Nz 2nd t20: भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

    Ind vs Nz 2nd t20: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है. भारत को जीत के लिए 209 रन चाहिए थे जो उन्होंने 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.

  • 22:15 (IST) 23 Jan 2026

    Ind vs Nz 2nd T20: 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 178-3

    Ind vs Nz 2nd T20: 13 ओवर के बाद भारत ने रन 178-3 बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव 64 और शिवम दुबे 25 बनाकर क्रीज पर हैं. भारत को 42 गेंदों में 31 रन की जरूरत है.
  • 22:09 (IST) 23 Jan 2026

    Ind vs Nz 2nd T20: 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 164-3

    Ind vs Nz 2nd T20: 12 ओवर के बाद भारत ने रन 164-3 बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे क्रीज पर हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • 21:55 (IST) 23 Jan 2026

    Ind vs Nz 2nd T20: आउट हुए ईशान किशन, भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 133-3

    Ind vs Nz 2nd T20: ईशान किशन 32 गेंदों में 76 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट ईश सोढ़ी ने लिया. ईशान भले ही आउट हो गए. लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.