10 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 111 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 3 विकेट गंवा चुके हैं. रचिन रवींद्र और डैरिल मिचेल क्रीज पर हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड की नजर टीम के स्कोर को 200 पार पहुंचाने पर होगी.
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जकारी फाउल्केस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी
Ind vs Nz 2nd T20: ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की. ईशान ने 32 बॉल में 76 तो वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 82 रन ठोके. शिवम दुबे ने भी अंत में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 18 बॉल में 36 रन मारे.
Ind vs Nz 2nd t20: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है. भारत को जीत के लिए 209 रन चाहिए थे जो उन्होंने 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.
Ind vs Nz 2nd T20: 12 ओवर के बाद भारत ने रन 164-3 बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे क्रीज पर हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
Ind vs Nz 2nd T20: ईशान किशन 32 गेंदों में 76 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उनका विकेट ईश सोढ़ी ने लिया. ईशान भले ही आउट हो गए. लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.