Live
Search
Live

India News Conclave Live Updates: शांभवी चौधरी ने की तेजस्वी यादव से चिराग पासवान की तुलना

🕒 Updated: Sep 12, 2025 | 05:52 PM IST

India News Conclave Live Updates: 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव बस कुछ ही महीने दूर हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इसी बीच, राजधानी पटना में इंडिया न्यूज़ कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है। इंडिया न्यूज़ के इस कॉन्क्लेव को ‘बिहार मंच’ नाम दिया गया है। बिहार विभानसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की खबर जानने के लिए आपको हमारे साथ ऐसे ही बने रहना होगा। 

India News Conclave Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अभी समय है, लेकिन राज्य में राजनीति अभी से गरमाई हुई है. सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के दल अभी से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. इसी संदर्भ में इंडिया न्यूज ने कॉन्क्लेव आयोजित किया. इसमें कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

Live Updates

  • 17:52 (IST) 12 Sep 2025

    India News Conclave Live Updates: शांभवी चौधरी ने की तेजस्वी यादव से चिराग पासवान की तुलना

    India News Conclave Live Updates:  समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव से चिराग पासवान की तुलना की. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान तो सभी वर्गों और समुदाय की बात करते हैं और इसका अनुपालन भी करते हैं. वहीं, तेजस्वी यादव सिर्फ लोगों की  बात करते हैं. जमीन पर नजर यह नजर आता है.

  • 15:41 (IST) 12 Sep 2025

    India News Conclave Live Updates :  महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर क्या बोले मुकेश सहनी

    India News Conclave Live Updates :  विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने महागठबंन में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा. 

  • 13:43 (IST) 12 Sep 2025

    India News Conclave Live Updates :  राहुल गांधी को शपथ पत्र देना चाहिए : उपेंद्र कुशवाहा

    India News Conclave Live Updates: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज नेता उपेंद्र कुशवाहा ने राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर कहा कि यह फ्लॉप रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को शपथ पत्र देना चाहिए था. SIR कोई आपराधिक मुद्दा है. 

  • 13:26 (IST) 12 Sep 2025

    India News Conclave Live Updates :   सफल रही राहुल गांधी की SIR के खिलाफ वोट अधिकार यात्रा

    India News Conclave Live Updates :  लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों (Special Intensive Revision (SIR) के खिलाफ बिहार में बड़ी यात्रा निकाली. इसे वोटर अधिकार यात्रा का नाम दिया गया. इसको लेकर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि यह बहुत ही सफल रही.  

  • 13:14 (IST) 12 Sep 2025

    India News Conclave Live Updates :  फिर बनेगी बिहार में NDA की सरकार : रविशंकर प्रसाद

    India News Conclave Live Updates : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार फिर बनेगी.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?