India News Conclave Live Updates: 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव बस कुछ ही महीने दूर हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इसी बीच, राजधानी पटना में इंडिया न्यूज़ कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है। इंडिया न्यूज़ के इस कॉन्क्लेव को ‘बिहार मंच’ नाम दिया गया है। बिहार विभानसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की खबर जानने के लिए आपको हमारे साथ ऐसे ही बने रहना होगा।
India News Conclave Live Updates: समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव से चिराग पासवान की तुलना की. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान तो सभी वर्गों और समुदाय की बात करते हैं और इसका अनुपालन भी करते हैं. वहीं, तेजस्वी यादव सिर्फ लोगों की बात करते हैं. जमीन पर नजर यह नजर आता है.
India News Conclave Live Updates : विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने महागठबंन में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा.
India News Conclave Live Updates: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज नेता उपेंद्र कुशवाहा ने राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर कहा कि यह फ्लॉप रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को शपथ पत्र देना चाहिए था. SIR कोई आपराधिक मुद्दा है.
India News Conclave Live Updates : लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों (Special Intensive Revision (SIR) के खिलाफ बिहार में बड़ी यात्रा निकाली. इसे वोटर अधिकार यात्रा का नाम दिया गया. इसको लेकर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि यह बहुत ही सफल रही.
India News Conclave Live Updates : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार फिर बनेगी.