Live
Search
Live

IND vs NZ 3rd T20I: सूर्या-अभिषेक की फिफ्टी, न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में मिली हार, भारत ने जीती सीरीज

🕒 Published: Jan 25, 2026 | 04:20 PM IST
🕒 Updated: Jan 25, 2026 | 09:51 PM IST

IND vs NZ 3rd T20I: 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 10 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. संजू सैमसन इनिंग की पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे लेकिन फिर अभिषेक शर्मा का तूफान देखने को मिला. अभिषेक शर्मा ने इस मैच में कुल 20 गेंदों का सामना किया और 68 रन की पारी खेली. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने कुल 57 रन की पारी खेली और मैच को 10 ओवर में ही खत्म कर दिया. भारत ने इस जीत के साथ टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है. वे सीरीज में 3-0 से आगे चल रहे हैं.

20 ओवर तक लड़खड़ाती हुई बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने कुल 153 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए उन्होंने 40 गेंदों में 48 रन ठोके. हार्दिक पंड्या, रवि बिश्वोई ने टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके.  भारत को अगर इस मैच को जीतना है तो उन्हें 120 गेंदों में कुल 154 रन बनाने होंगे.

15 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने 112 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 4 विकेट गंवाए हैं. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. देखना होगा कि 20 ओवर में वह अपने स्कोर को कहां तक लेकर जाते हैं.

6 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने 36 रन बना लिए हैं और वह 3 विकेट भी गंवा चुके हैं. डेवन कॉन्वे, रचिन रवींद्र और फिर टिम सीफर्ट सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से बेहद खराब बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. बुमराह, राणा और पंड्या ने 1-1 विकेट लिए हैं.

भारतीय टीम घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाना चाहेगी. बल्लेबाज़ों से तेज शुरुआत और गेंदबाज़ों से सटीक लाइन-लेंथ की उम्मीद होगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और अनुशासित गेंदबाज़ी के दम पर मेजबानों को कड़ी चुनौती देने के इरादे से उतरेगी. हालांकि, पहले और दूसरे टी20 मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड की टीम काफी कमजोर नजर आती है. भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की पिटाई की है वह देखने लायक थी.

टीम इंडिया का स्क्वॉड: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल

न्यूज़ीलैंड की टीम का स्क्वॉड: डेवोन कॉनवे, टिम सीफ़र्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ज़कारी फ़ॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफ़ी, जेम्स नीशम, काइल जैमीसन, माइकल ब्रेसवेल, क्रिस्टियन क्लार्क, टिम रॉबिन्सन, बेवन जैकब्स

India vs New Zealand 3rd T20I: 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 10 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. भारत ने इस जीत के साथ टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है.

Live Updates

  • 21:44 (IST) 25 Jan 2026

    Ind vs Nz 3rd T20I Live Score: सूर्या-अभिषेक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

    Ind vs Nz 3rd T20I Live Score: अभिषेक शर्मा ने इस मैच में कुल 20 गेंदों का सामना किया और 68 रन की पारी खेली. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने कुल 57 रन की पारी खेली.

  • 21:40 (IST) 25 Jan 2026

    Ind vs Nz 3rd T20I Live Score: टीम इंडिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंदा

    Ind vs Nz 3rd T20I Live Score: अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया. 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 10 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
  • 21:30 (IST) 25 Jan 2026

    Ind vs Nz 3rd T20I Live Score: 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 122-2

    Ind vs Nz 3rd T20I Live Score: 8 ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर 122-2 विकेट है. भारत की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. अभिषेक और सूर्या धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

  • 21:21 (IST) 25 Jan 2026

    Ind vs Nz 3rd T20I Live Score: अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में बनाए 51 रन

    Ind vs Nz 3rd T20I Live Score: अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में 51 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 6 ओवर में भारत का स्कोर 94 रन हो गया है. पावरप्ले की समाप्ति के बाद भी भारत के बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारी जारी है. युवराज सिंह ने इससे पहले 12 गेदों में पचासा जड़ा था.

  • 21:17 (IST) 25 Jan 2026

    Ind vs Nz 3rd T20I Live Score: 12 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे अभिषेक शर्मा

    Ind vs Nz 3rd T20I Live Score: भारत के सभी बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं, अभिषेक शर्मा ने अब तक 12 गेंदों में 41 रन बना लिए हैं.