Live
Search
Live

IND vs NZ ODI Squad Announcement Live: भारत की वनडे टीम में सिराज की वापसी, जुरेल-गायकवाड़ का कटा पत्ता; जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका?

🕒 Published: Jan 03, 2026 | 10:49 AM IST
🕒 Updated: Jan 03, 2026 | 05:22 PM IST

IND vs NZ ODI Squad Announcement Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम का एलान जल्द ही होने वाला है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज के लिए टीम के चयन में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, वनडे टीम से विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का को बाहर किया जा सकता है. पंत की जगह युवा विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है.

इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी लंबे समय बाद वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले रेस्ट दिया जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान शुभमन गिल की वापसी होने वाली है. वहीं, उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी पर संदेह है. अय्यर चोट से उबर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपना काफी वजन खो दिया है. इसके चलते उन्हें अभी पूरी तरह से फिट नहीं माना जा रहा है. अय्यर नेट में बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन 50 ओवर के मैच में फील्डिंग करने में उन्हें समस्या हो सकती है.

IND vs NZ ODI Squad Announcement Live: शमी-ईशान की चमकेगी किस्मत! पंत की हो सकती है छुट्टी, भारत की वनडे टीम में किसे मिलेगा मौका?

Live Updates

  • 17:20 (IST) 03 Jan 2026

    IND vs NZ ODI Squad Announcement Live:

    अय्यर  की वापसी ने ऋतुराज हुए बाहर

    ऋतुराज गायकवाड़ को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल नहीं किया गया है. इससे पहले उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था. इस दौरान गायकवाड़ ने श्रेयस अय्यर की जगह बल्लेबाजी की थी. 3 मैचों की 2 पारियों में गायकवाड़ ने 1 शतक भी लगाया था. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिए अय्यर की वापसी हुई है, जिसके चलते गायकवाड़ को ड्रॉप कर दिया गया है.

  • 16:41 (IST) 03 Jan 2026

    IND vs NZ ODI Squad Announcement Live:

    गायकवाड़-जुरेल का भी कटा पत्ता

    माना जा रहा था कि ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल किया जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ, बल्कि ध्रुव जूरेल को भी 15 सदस्यीय स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है. वहीं, यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर रखा गया है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ का भी पत्ता कट गया है.

  • 16:37 (IST) 03 Jan 2026

    IND vs NZ ODI Squad Announcement Live:

    न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की स्क्वाड

    शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल

  • 16:07 (IST) 03 Jan 2026

    IND vs NZ ODI Squad Announcement Live:

    बैकअप विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल की जगह खेलने के लिए 3 खिलाड़ियों में कड़ी टक्कर है. इस स्पॉट के लिए ध्रुव जुरेल, ईशान किशन रेस में हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत के भी चुने जाने की संभावना है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से किसे चुना जाता है.

  • 15:30 (IST) 03 Jan 2026

    IND vs NZ ODI Squad Announcement Live:

    जयपुर में मौजूद चीफ सेलेक्टर

    रिपोर्ट्स के अनुसार, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर समेत 2 राष्ट्रीय चयनकर्ता जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई-महाराष्ट्र मैच देखने के लिए मौजूद हैं. गायकवाड़ और जायसवाल इस मैच से जुड़े प्रमुख खिलाड़ी हैं, जिन पर बहस छिड़ी हुई है. महाराष्ट्र की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक लगाया है. वहीं, मुंबई की ओर से खेल रहे जायसवाल फ्लॉप साबित हुए.

 

Home > Live Blog > IND vs NZ ODI Squad Announcement Live: भारत की वनडे टीम में सिराज की वापसी, जुरेल-गायकवाड़ का कटा पत्ता; जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका?

Archives

More News