India vs Oman Match Highlights: एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 21 रनों की जीत दर्ज़ की. अबुधाबी में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने दमदार खेल दिखाया. ओमान की टीम ने पावरप्ले में 44 रन बनाए और खास बात ये रही कि उनका कोई भी विकेट नहीं गिरा. ओमान की तरफ से आमिर कलीम ने 64 रनों की पारी खेली तो वहीं हमाद मिर्ज़ा ने 51 रन बनाए, लेकिन इन दोनों की बेहतरीन पारियों के बावजूद भी ओमान की टीम इस मुकाबले को नहीं जीत पाई. ओमान ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए और भारत ने इस मुकाबले को 21 रनों से जीत लिया. भारत ने भले ही इस मुकाबले को जीत लिया, लेकिन ओमान की टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. दुनिया की नंबर-1 टी-20 टीम के सामने इस तरह का प्रदर्शन करने पर पूरी दुनिया में ओमान की वाहवाही हो रही है.
ओमान के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से संजू सैमसन ने सबसे ज़्यादा 56 रन बनाए. इस मुकाबले में भारत की तरफ से संजू सैमसन अर्धशतक लगाने वाले एकलौते बल्लेबाज़ रहे. ये संजू सैमसन की दमदार पारी ही थी जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 189 रनों का लक्ष्य ओमान के सामने रखा था.