Live
Search
Live

IND vs PAK U19 Asia Cup Final Highlights: भारत बुरी तरह ढेर, 191 रन से हार और पाकिस्तान का 13 साल बाद खिताब

🕒 Published: Dec 21, 2025 | 09:10 AM IST
🕒 Updated: Dec 21, 2025 | 05:23 PM IST

IND vs PAK U19 Asia Cup Final Highlights: पाकिस्तान U19 ने दुबई में खेले गए U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत U19 को महज़ 156 रन पर ऑल आउट कर 192 रन की शानदार जीत दर्ज की. यह पाकिस्तान की दूसरी एशिया कप जीत है और 2012 के बाद पहला खिताब. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 347/8 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें ओपनर समीर मिन्हास ने केवल 113 गेंदों में 172 रन की धमाकेदार पारी खेली. मिन्हास ने अपने शतक की उपलब्धि सिर्फ 71 गेंदों में पूरी की और U19 एशिया कप फाइनल में व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर का नया रिकॉर्ड भी कायम किया. जवाब में भारत की शुरुआत बेहद कमजोर रही, पहले 10 ओवर में ही उन्होंने अपने पहले 5 विकेट खो दिए और अंत में 156 रन पर ऑल आउट हो गए. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल तक हर मैच जीता था, लेकिन रिकॉर्ड-9वां खिताब अपने नाम करने में नाकाम रही.

पूरी टीम

इंडिया U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, नमन पुष्पक, हरवंश पंगालिया, युवराज गोहिल

पाकिस्तान U19 टीम: समीर मिन्हास, हमजा जहूर (विकेट कीपर), उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुज़ैफा अहसन, दानियाल अली खान, मोहम्मद शायान, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा, मोमिन कमर, अली हसन बलूच, नकाब शफीक, मोहम्मद हुज़ैफा

IND vs PAK U19 Asia Cup Final Highlights: भारत 191 रन से करारी हार के साथ चैंपियन बनने से चूक गया, जबकि पाकिस्तान ने 2012 के बाद अब U-19 एशिया कप खिताब अपने नाम किया.

Live Updates

  • 17:19 (IST) 21 Dec 2025

    IND U19 vs PAK U19 Live Score: पाकिस्तान बना चैंपियन!

    IND U19 vs PAK U19 Live Score: मैच खत्म! पाकिस्तान U19 एशिया कप 2025 का विजेता बन गया है. 2012 के बाद यह उनका पहला खिताब है, और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत सिर्फ 156 रन पर ऑल आउट हो गया. पाकिस्तान के लिए खुशी का मौका - 191 रनों की बड़ी जीत!

  • 17:10 (IST) 21 Dec 2025

    IND U19 vs PAK U19 Live Score: आखिरी विकेट भी गिरा!

    IND U19 vs PAK U19 Live Score: अली रजा की गेंद पर दीपेश देवेंद्रन 36 रन पर आउट हो गए और पाकिस्तान ने U-19 एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया! ऑफ-स्टंप पर फुल गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश में दीपेश ने गेंद ऊपर भेज दी, जिसे पॉइंट पर खड़े अहमद हुसैन ने आसानी से पकड़ लिया. इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर झंडों के साथ दौड़े और जीत का जश्न मनाया.

  • 16:51 (IST) 21 Dec 2025

    IND U19 vs PAK U19 Live Score: 9वां विकेट गिरा!

    IND U19 vs PAK U19 Live Score: हुज़ैफ़ा अहसान की गेंद पर हेनिल पटेल 6 रन पर आउट हो गए. ऑफ-स्टंप के बाहर फुल गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश में उन्होंने गेंद को लॉन्ग-ऑफ की ओर हवा में मारा, लेकिन उस कैच को उस्मान खान ने पकड़ लिया. पाकिस्तान अब जीत के बेहद करीब है.

  • 16:49 (IST) 21 Dec 2025

    IND U19 vs PAK U19 Live Score: आउट!

    IND U19 vs PAK U19 Live Score: हुज़ैफ़ा अहसान की गेंद पर खिलान पटेल 19 रन पर आउट हो गए और भारत की स्थिति और खराब हो गई. ऑफ-स्टंप पर फुल गेंद पर आउट होकर वे शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन टॉ एंड से गेंद सीधे लॉन्ग-ऑफ पर मोहम्मद सय्याम के हाथ में चली गई. पाकिस्तान अब जीत के सिर्फ दो विकेट दूर है.

  • 16:34 (IST) 21 Dec 2025

    IND U19 vs PAK U19 Live Score: भारत 100 रन पार!

    IND U19 vs PAK U19 Live Score: भारत के 100 रन पूरे! खिलन पटेल के बल्ले से एक बड़ा छक्का, और गेंद डीप मिड-विकेट के ऊपर से बाउंड्री के पार चली गई. आखिरकार, भारत 3 अंकों का आंकड़ा छूने में कामयाब रहा.

Home > Live Blog > IND vs PAK U19 Asia Cup Final Highlights: भारत बुरी तरह ढेर, 191 रन से हार और पाकिस्तान का 13 साल बाद खिताब

IND vs PAK U19 Asia Cup Final Highlights: भारत बुरी तरह ढेर, 191 रन से हार और पाकिस्तान का 13 साल बाद खिताब

IND vs PAK U19 Asia Cup Final Highlights: भारत 191 रन से करारी हार के साथ चैंपियन बनने से चूक गया, जबकि पाकिस्तान ने 2012 के बाद अब U-19 एशिया कप खिताब अपने नाम किया.

Written By: Divyanshi Singh
Edited By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: 2025-12-21 17:23:04

IND vs PAK U19 Asia Cup Final Highlights: पाकिस्तान U19 ने दुबई में खेले गए U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत U19 को महज़ 156 रन पर ऑल आउट कर 192 रन की शानदार जीत दर्ज की. यह पाकिस्तान की दूसरी एशिया कप जीत है और 2012 के बाद पहला खिताब. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 347/8 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें ओपनर समीर मिन्हास ने केवल 113 गेंदों में 172 रन की धमाकेदार पारी खेली. मिन्हास ने अपने शतक की उपलब्धि सिर्फ 71 गेंदों में पूरी की और U19 एशिया कप फाइनल में व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर का नया रिकॉर्ड भी कायम किया. जवाब में भारत की शुरुआत बेहद कमजोर रही, पहले 10 ओवर में ही उन्होंने अपने पहले 5 विकेट खो दिए और अंत में 156 रन पर ऑल आउट हो गए. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल तक हर मैच जीता था, लेकिन रिकॉर्ड-9वां खिताब अपने नाम करने में नाकाम रही.

पूरी टीम

इंडिया U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, नमन पुष्पक, हरवंश पंगालिया, युवराज गोहिल

पाकिस्तान U19 टीम: समीर मिन्हास, हमजा जहूर (विकेट कीपर), उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुज़ैफा अहसन, दानियाल अली खान, मोहम्मद शायान, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा, मोमिन कमर, अली हसन बलूच, नकाब शफीक, मोहम्मद हुज़ैफा

MORE NEWS