IND vs PAK U19 Asia Cup Final Highlights: पाकिस्तान U19 ने दुबई में खेले गए U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत U19 को महज़ 156 रन पर ऑल आउट कर 192 रन की शानदार जीत दर्ज की. यह पाकिस्तान की दूसरी एशिया कप जीत है और 2012 के बाद पहला खिताब. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 347/8 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें ओपनर समीर मिन्हास ने केवल 113 गेंदों में 172 रन की धमाकेदार पारी खेली. मिन्हास ने अपने शतक की उपलब्धि सिर्फ 71 गेंदों में पूरी की और U19 एशिया कप फाइनल में व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर का नया रिकॉर्ड भी कायम किया. जवाब में भारत की शुरुआत बेहद कमजोर रही, पहले 10 ओवर में ही उन्होंने अपने पहले 5 विकेट खो दिए और अंत में 156 रन पर ऑल आउट हो गए. आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल तक हर मैच जीता था, लेकिन रिकॉर्ड-9वां खिताब अपने नाम करने में नाकाम रही.
पूरी टीम
इंडिया U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, नमन पुष्पक, हरवंश पंगालिया, युवराज गोहिल
पाकिस्तान U19 टीम: समीर मिन्हास, हमजा जहूर (विकेट कीपर), उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुज़ैफा अहसन, दानियाल अली खान, मोहम्मद शायान, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा, मोमिन कमर, अली हसन बलूच, नकाब शफीक, मोहम्मद हुज़ैफा