Weather Today Live: कुछ राज्यों को छोड़ दें तो पूरे भारत में ठंड का प्रभाव नजर आ रहा है. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ-साथ पहाड़ों पर बर्फबारी ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत की टेंशन बढ़ा दी है. राहत की बात यह है कि आने वाले दिनों में ठंड में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है. वहीं, इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने कई राज्यों में शीत लहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी या बारिश की संभावना बरकरार है. ऐसे में IMD के वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर के हालात अगले कुछ दिनों तक बने रह सकते हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी या बारिश संभव है, इसके चलते पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा और शीतलहर हावी रहेगी. इसके असर से परिवहन सेवाएं भी बाधित हो सकती हैं और रेल यातायात भी प्रभावित हो सकता है. फिलहाल राजस्थान में भी न्यूनतम तापमान काफी कम दर्ज किया जा रहा है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से रविवार (18 जनवरी) और सोमवार (19 जनवरी) को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है. राहत की बात यह है कि आने वाले दिनों में ठंड में धीरे-धीरे कमी आएगी. अगले सप्ताह के मध्य तक ठंड का असर हल्का होगा, लेकिन कंपकंपी का दौर पूरे हफ्ते बना रहेगा. उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह और रात के समय अगले पांच दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका है, जबकि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है.
0