Live
Search
Live

Weather Today Live: ठंड और शीतलहर से पूरा उत्तर भारत कांपा, पहाड़ों में बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट; जानें अपने-अपने राज्यों का हाल

🕒 Published: Jan 17, 2026 | 07:09 AM IST
🕒 Updated: Jan 17, 2026 | 11:54 AM IST

Weather Today Live: कुछ राज्यों को छोड़ दें तो पूरे भारत में ठंड का प्रभाव नजर आ रहा है. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे  के साथ-साथ पहाड़ों पर बर्फबारी ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत की टेंशन बढ़ा दी है. राहत की बात यह है कि आने वाले दिनों में ठंड में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है. वहीं, इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने कई राज्यों में शीत लहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.  पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी या बारिश की संभावना बरकरार है. ऐसे में IMD के वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर के हालात अगले कुछ दिनों तक बने रह सकते हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी या बारिश संभव है, इसके चलते पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा और शीतलहर हावी रहेगी. इसके असर से परिवहन सेवाएं भी बाधित हो सकती हैं और रेल यातायात भी प्रभावित हो सकता है. फिलहाल  राजस्थान में भी न्यूनतम तापमान काफी कम दर्ज किया जा रहा है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से रविवार (18 जनवरी) और सोमवार (19 जनवरी) को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है. राहत की बात यह है कि आने वाले दिनों में ठंड में धीरे-धीरे कमी आएगी. अगले सप्ताह के मध्य तक ठंड का असर हल्का होगा, लेकिन कंपकंपी का दौर पूरे हफ्ते बना रहेगा.  उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह और रात के समय अगले पांच दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका है, जबकि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है.

Weather Today Live: ठंड और शीतलहर से पूरा उत्तर भारत कांपा, पहाड़ों में बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट; जानें अपने-अपने राज्यों का हाल

Live Updates

  • 11:53 (IST) 17 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण की स्थिति खराब, 300-400 के बीच है AQI

    Delhi Weather Today Live: देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिल पाई है. दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के भी कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 से 400 के आसपास बना हुआ है. नोएडा में AQI 350 और गाजियाबाद में 400 के बीच है. फिलहाल, दिल्ली और नोएडा देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार हैं.

  • 11:43 (IST) 17 Jan 2026

    Weather Today Live: हिमाचल प्रदेश में भी करवट लेगा मौसम, बारिश के बाद बढ़ सकता है तापमान

    Weather Today Live: पहाड़ों पर एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल प्रदेश में भी मौसम के करवट लेने के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार के साथ-साथ रविवार और सोमवार को भी राज्य के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के साथ अच्छी बारिश के आसार हैं. इसके चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

  • 11:07 (IST) 17 Jan 2026

    Weather Today Live: जम्मू कश्मीर में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, शुरू होगा बारिश का दौर

    Weather Today Live: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, जिसके चलते बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3 दिन तक मौसमी गतिविधियां जारी रहने से मौसम का मिजाज गड़बड़ाया रहेगा.शनिवार को भी  घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना जताई है.

  • 10:04 (IST) 17 Jan 2026

    Weather Today Live: कई राज्यों में कोल्ड डे जैसे हालात, कांपने को मजबूर हैं लोग

    Weather Today Live: शनिवार (17 जनवरी, 2026) को सुबह के दौरान दिल्ली,   पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में कुछ स्थानों पर अत्यंत घना कोहरा रहा. इसके चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही.

  • 10:02 (IST) 17 Jan 2026

    Weather Today Live: कई राज्यों में कोल्ड डे जैसे हालात, कांपने को मजबूर हैं लोग

    Weather Today Live:   17 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, तथा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में कोल्ड वेव की स्थिति है.

Home > Live Blog > Weather Today Live: ठंड और शीतलहर से पूरा उत्तर भारत कांपा, पहाड़ों में बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट; जानें अपने-अपने राज्यों का हाल

Weather Today Live: ठंड और शीतलहर से पूरा उत्तर भारत कांपा, पहाड़ों में बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट; जानें अपने-अपने राज्यों का हाल

Weather Today Live: ठंड और शीतलहर से पूरा उत्तर भारत कांपा, पहाड़ों में बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट; जानें अपने-अपने राज्यों का हाल

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-17 11:54:46

Mobile Ads 1x1

Weather Today Live: कुछ राज्यों को छोड़ दें तो पूरे भारत में ठंड का प्रभाव नजर आ रहा है. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे  के साथ-साथ पहाड़ों पर बर्फबारी ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत की टेंशन बढ़ा दी है. राहत की बात यह है कि आने वाले दिनों में ठंड में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है. वहीं, इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने कई राज्यों में शीत लहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.  पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी या बारिश की संभावना बरकरार है. ऐसे में IMD के वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर के हालात अगले कुछ दिनों तक बने रह सकते हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी या बारिश संभव है, इसके चलते पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा और शीतलहर हावी रहेगी. इसके असर से परिवहन सेवाएं भी बाधित हो सकती हैं और रेल यातायात भी प्रभावित हो सकता है. फिलहाल  राजस्थान में भी न्यूनतम तापमान काफी कम दर्ज किया जा रहा है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से रविवार (18 जनवरी) और सोमवार (19 जनवरी) को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है. राहत की बात यह है कि आने वाले दिनों में ठंड में धीरे-धीरे कमी आएगी. अगले सप्ताह के मध्य तक ठंड का असर हल्का होगा, लेकिन कंपकंपी का दौर पूरे हफ्ते बना रहेगा.  उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह और रात के समय अगले पांच दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका है, जबकि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है.

MORE NEWS