Live
Search
Live

Aaj Ka Mausam 21 Jan 2026: अगले 24 घंटे में 10 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, कोहरे का कहर जारी; 90 से ज्यादा ट्रेनें लेट

🕒 Published: Jan 21, 2026 | 08:09 AM IST
🕒 Updated: Jan 21, 2026 | 05:19 PM IST

Aaj Ka Mausam 21 Jan 2026:  देश में शीतलहर और घने कोहरे के कहर के बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में यूपी समेत 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. इस बारिश के बाद 2 से 3 दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इसके अलावा उत्तर भारत के 26 जिलों में घने कोहरे मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं. सुबह और देर रात यात्रा करने वाले लोगों को विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी गई है. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी भी मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं आज देश के अन्य इलाकों में मौसम कैसा रहेगा…

Aaj Ka Mausam 21 Jan 2026: अगले 24 घंटे में 10 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 45 की स्पीड से हवा;

Live Updates

  • 15:00 (IST) 21 Jan 2026

    UP Weather Today Live 21 Jan 2026: मौसम विभाग ने 23 जनवरी के लिए UP के प्रमुख जिलों में बारिश की संभावना जताई है

    UP Weather Today Live 21 Jan 2026: सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, हरदोई, आगरा, कन्नौज, एटा, औरैया, उन्नाव, कानपुर देहात, जालौन, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, बस्ती, अयोध्या, रायबरेली, सुल्तानपुर, अमेठी और बहराइच.

  • 14:41 (IST) 21 Jan 2026

    UP Weather Today Live 21 Jan 2026: गणतंत्र दिवस पर भी बारिश का साया

    UP Weather Today Live 21 Jan 2026:  राहत की बात यह है कि 24 जनवरी के बाद बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आएगी, लेकिन यह राहत ज़्यादा समय तक नहीं रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) से प्रदेश में एक बार फिर बारिश के हालात बनेंगे, जिससे ठिठुरन और बढ़ सकती है.

  • 14:21 (IST) 21 Jan 2026

    Haryana Weather Today Live 21 Jan 2026: 3 वेस्टर्न डिस्टरबेंस की होगी एंट्री

    Haryana Weather Today Live 21 Jan 2026: मौसम विभाग के मुताबिक 3 पश्चिमी विक्षोभों के आंशिक प्रभाव के कारण 25 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. 21-24 जनवरी तक बदलवाई और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. जबकि 25 जनवरी को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी. इससे रात्रि तापमान सामान्य से ज्यादा रहने और दिन के तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान हल्की से मध्यम गति से हवाएं चलने के आसार हैं. सुबह-शाम कुछ इलाकों में धुंध का भी असर रहेगा.
  • 13:55 (IST) 21 Jan 2026

    Chandigarh Weather Today Live 21 Jan 2026: चंडीगढ़ का मौसम

    Chandigarh Weather Today Live 21 Jan 2026: चंडीगढ़ मौसम की बात करें तो यहां आज, बुधवार सुबह हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. गुरुवार से 23 जनवरी तक मौसम बदल जाएगा. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. वहीं, बुधवार को चंडीगढ़ में दिनभर धूप खिली रही, हालांकि सुबह के समय धुंध भी छाई हुई थी. लेकिन धूप खिलने के कारण लोगों को सर्दी और शीतलहर से कुछ राहत जरूर मिली है.
  • 13:31 (IST) 21 Jan 2026

    Delhi Weather Today Live 21 Jan 2026: 23 को दिल्ली में हो सकती है बरसात-मौसम वैज्ञानिक TT डॉ नरेश कुमार

    Delhi Weather Today Live 21 Jan 2026:  मौसम वैज्ञानिक टीटी डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जबकि पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना है. साथ ही, 23 तारीख को दिल्ली में भी बारिश हो सकती है.

Live Blog: Aaj Ka Mausam 21 Jan 2026: अगले 24 घंटे में 10 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, कोहरे का कहर जारी; 90 से ज्यादा ट्रेनें लेट