Live
Search
Live

Aaj Ka Mausam 22 Jan 2026: उत्तर भारत में ‘आफत’, दिल्ली से कश्मीर तक आंधी-बारिश का अलर्ट, कई ट्रेनें लेट

🕒 Published: Jan 22, 2026 | 08:14 AM IST
🕒 Updated: Jan 22, 2026 | 03:47 PM IST

Aaj Ka Mausam 22 Jan 2026: मौसम में आज (22 जनवरी) बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि एक पश्चिमी विक्षोभ भारत के उत्तरी इलाकों पर असर डालना शुरू कर रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 22 जनवरी को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में काफी बड़े इलाके में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. जैसे ही यह सिस्टम पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की ओर बढ़ेगा इसे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से बढ़ती नमी का सपोर्ट मिलेगा. पहले हाफ में उत्तर भारत में पंजाब और आस-पास के कुछ इलाकों में कोहरा हो सकता है. कश्मीर और उत्तराखंड के बीच हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है.

Aaj Ka Mausam 22 Jan 2026: दिल्ली से कश्मीर तक भीषण सर्दी का अलर्ट,बर्फबारी की चेतावनी; कई ट्रेनें लेट

Live Updates

  • 15:46 (IST) 22 Jan 2026

    UttarakhandWeather Today Live 22 Jan 2026: 28 जनवरी तक जारी रहेगी बारिश

    Uttarakhand Weather Today Live 22 Jan 2026: आज से मौसम भयानक रूप दिखा सकता है. आईएमडी ने कल उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश और पहाड़ों में 23 सौ मीटर ऊंचाई तक भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के शेष जिलों  में भी कल भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक 24,25 और 26 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरगढ़ जिले में बारिश के आसार हैं. साथ ही इन तीन दिनों में 28 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है. आईएमडी ने 27 और 28 जनवरी को फिर से समूचे राज्य में बारिश व 2500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात का अलर्ट जारी किया है.

  • 15:00 (IST) 22 Jan 2026

    Jharkhand Weather Today Live 22 Jan 2026: बिहार मौसम सेवा केंद्र का अलर्ट

    Jharkhand Weather Today Live 22 Jan 2026:  पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. इन क्षेत्रों में विजिबिलिटी कम होने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया और भागलपुर में भी देर शाम और सुबह हल्का से मध्यम कोहरा देखे जाने का अनुमान है.

    दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, सारण, सीवान और गोपालगंज में मौसम में बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. यहां दिन में धूप और रात में ठंड का असर बना रहेगा. पटना सहित नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और मुंगेर में भी मौसम साफ रहने की संभावना है. यहां सुबह के समय हल्की धुंध हो सकती है.

  • 14:43 (IST) 22 Jan 2026

    Jharkhand Weather Today Live 22 Jan 2026: ठंड की वजह से केंसिल हुई ये ट्रेनें

    Jharkhand Weather Today Live 22 Jan 2026: 

    • ट्रेन नंबर 14112 प्रयागराज जं.-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 14111 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस 25 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस 1 मार्च 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 24 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 2 मार्च 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 1 मार्च 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 23 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस 24 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 मार्च 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस 3 मार्च 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस 25 फरवरी 2026 तक कैंसिल
    • ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक कैंसिल
  • 13:54 (IST) 22 Jan 2026

    Jharkhand Weather Today Live 22 Jan 2026: झारखंड के शहरों का तापमान और AQI

    शहर तापमान अधिकतम/न्यूनतम AQI
    रांची 25/9 194
    जमशेदपुर 29/11 242
    धनबाद 26/10 187
    बोकारो 27/ 10 190

  • 13:15 (IST) 22 Jan 2026

    Jharkhand Weather Today Live 22 Jan 2026: झारखंड का मौसम

    Jharkhand Weather Today Live 22 Jan 2026:  झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में अब कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिल गई है. अब सनसनाती हवा और हाड़ कपाने वाली ठंड में काफी हद तक गिरावट  गई है. चार दिन पहले रांची के गुमला जिला का न्यूनतम तापमान 0°C  पहुंच गया था, लेकिन पिछले 24 घंटे में यहां का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री दर्ज किया गया है. अन्य जिलों का भी 10 से 12 के बीच ही दर्ज किया गया है.

    झारखंड में अब तो लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिली है, लेकिन आज यानी 22 जनवरी को एक बार फिर से लोगों को ठंड सता सकती है. क्योंकि न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट की संभावना है. खासतौर पर उत्तरी और मध्य भाग जैसे पलामू, लातेहार, गढ़वा, गिरिडीह, खूंटी व रांची जैसे जिले में न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच  रहने की संभावना है.