Aaj Ka Mausam 22 Jan 2026: मौसम में आज (22 जनवरी) बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि एक पश्चिमी विक्षोभ भारत के उत्तरी इलाकों पर असर डालना शुरू कर रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 22 जनवरी को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में काफी बड़े इलाके में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. जैसे ही यह सिस्टम पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र की ओर बढ़ेगा इसे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से बढ़ती नमी का सपोर्ट मिलेगा. पहले हाफ में उत्तर भारत में पंजाब और आस-पास के कुछ इलाकों में कोहरा हो सकता है. कश्मीर और उत्तराखंड के बीच हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है.
Uttarakhand Weather Today Live 22 Jan 2026: आज से मौसम भयानक रूप दिखा सकता है. आईएमडी ने कल उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश और पहाड़ों में 23 सौ मीटर ऊंचाई तक भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के शेष जिलों में भी कल भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक 24,25 और 26 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरगढ़ जिले में बारिश के आसार हैं. साथ ही इन तीन दिनों में 28 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है. आईएमडी ने 27 और 28 जनवरी को फिर से समूचे राज्य में बारिश व 2500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात का अलर्ट जारी किया है.
Jharkhand Weather Today Live 22 Jan 2026: पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. इन क्षेत्रों में विजिबिलिटी कम होने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया और भागलपुर में भी देर शाम और सुबह हल्का से मध्यम कोहरा देखे जाने का अनुमान है.
दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, सारण, सीवान और गोपालगंज में मौसम में बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. यहां दिन में धूप और रात में ठंड का असर बना रहेगा. पटना सहित नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और मुंगेर में भी मौसम साफ रहने की संभावना है. यहां सुबह के समय हल्की धुंध हो सकती है.
| शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
| रांची | 25/9 | 194 |
| जमशेदपुर | 29/11 | 242 |
| धनबाद | 26/10 | 187 |
| बोकारो | 27/ 10 | 190 |