Live
Search
Live

MI W vs GG W WPL 2026 Live Score: गुजरात जायंट्स की अच्छी शुरुआत, स्कोर 100 के करीब

🕒 Published: Jan 13, 2026 | 05:49 PM IST
🕒 Updated: Jan 13, 2026 | 08:10 PM IST
MI W vs GG W WPL 2026 Live Score: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का छठा मुकाबला आज मुंबई इंडियंस महिला और गुजरात जायंट्स महिला (MI W vs GG W) के बीच डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के शुरुआती सेशन में यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यहां से पॉइंट्स टेबल में स्थिति मजबूत करने का मौका मिलेगा. मुंबई इंडियंस 2 में से एक मुकाबला जीत चुकी है तो वहीं, गुजरात जायंट्स ने 2 में से दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. दोनों टीमें पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है.

MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर एक बार फिर टीम को सही दिशा देने की जिम्मेदारी होगी, जबकि विदेशी खिलाड़ी जैसे नेट सिवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज और अमेलिया केर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखती हैं. मुंबई की गेंदबाजी यूनिट भी संतुलित नजर आती है, जहां स्पिन और पेस दोनों विकल्प मौजूद हैं. दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स महिला टीम इस मुकाबले में आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगी. बेथ मूनी और लाउरा वोल्वार्ट जैसी बल्लेबाजों से टीम को ठोस शुरुआत की उम्मीद होगी. मिडिल ऑर्डर में एश्ले गार्डनर और हरलीन देओल की भूमिका काफी अहम रहने वाली है. गेंदबाजी में स्नेह राणा और सोफी एक्लेस्टोन जैसी खिलाड़ी मुंबई के बल्लेबाजों को चुनौती दे सकती हैं.

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: अमेलिया केर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, शबनम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, हेली मैथ्यूज, साइका इशाक, मिली इलिंगवर्थ, राहिला फिरदौस, नल्ला रेड्डी

गुजरात जायंट्स का स्क्वॉड: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, अनुष्का शर्मा, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, डेनियल वायट-हॉज, किम गार्थ, आयुषी सोनी, तितास साधु, शिवानी सिंह, हैप्पी कुमारी
MI W vs GG W WPL 2026 Live Score: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Live Updates

  • 20:23 (IST) 13 Jan 2026

    MI W vs DC W WPL 2026 Live Score: 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 99-3

    कनिका अहूजा और एश्ले गार्डनर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर गुजरात काफी अच्छी स्थिति में पहुंचा. लेकिन गार्डनर तेजी से 20 रन बनाकर आउट हो गई. 10 ओवर के बाद गुजरात ने 99 रन बना लिए हैं. 
  • 19:58 (IST) 13 Jan 2026

    MI W vs GG W WPL 2026 Live Score: 7 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 69-2

    7 ओवर के बाद गुजरात ने 69 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं. बेथ मूनी 33 और सोफी डिवाइन 8 रन बनाकर आउट हो चुकी है. क्रीज पर कनिका अहूजा और कप्तान एश्ले गार्डनर हैं.

  • 19:45 (IST) 13 Jan 2026

    MI W vs GG W WPL 2026 Live Score: शबनम इस्माइल ने सोफी डिवाइन को आउट किया, 3 ओवर 26/1

    शबनम इस्माइल की गेंद पर सॉफी डिवाइन जी कमलिनी के हाथों कैच होकर पवेलियन लौट गईं. उन्होंने 4 गेंदों में  सिर्फ 8 रन में जिसमें 2 चौके शामिल थे. गुजरात का स्कोर 3 ओवर के बाद 26-1 विकेट है.

  • 19:09 (IST) 13 Jan 2026

    MI W vs GG W WPL 2026 Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

    गुजरात जायंट्स की प्लेइंग XI: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, आयुषी सोनी, कनिका आहूजा, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर

    मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: हेली मैथ्यूज, जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, शबनम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ
  • 19:05 (IST) 13 Jan 2026

    MI W vs GG W WPL 2026 Live Score: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस

    मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच में विरोधी टीम पर शुरुआती दबाव बनाने के लिए गेंदबाजी का विकल्प चुना. गुजरात जायंट्स महिला पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने की कोशिश करेंगी.

मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण सेहत के लिए पावर बूस्टर सुपरफूड्स