MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर एक बार फिर टीम को सही दिशा देने की जिम्मेदारी होगी, जबकि विदेशी खिलाड़ी जैसे नेट सिवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज और अमेलिया केर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखती हैं. मुंबई की गेंदबाजी यूनिट भी संतुलित नजर आती है, जहां स्पिन और पेस दोनों विकल्प मौजूद हैं. दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स महिला टीम इस मुकाबले में आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेगी. बेथ मूनी और लाउरा वोल्वार्ट जैसी बल्लेबाजों से टीम को ठोस शुरुआत की उम्मीद होगी. मिडिल ऑर्डर में एश्ले गार्डनर और हरलीन देओल की भूमिका काफी अहम रहने वाली है. गेंदबाजी में स्नेह राणा और सोफी एक्लेस्टोन जैसी खिलाड़ी मुंबई के बल्लेबाजों को चुनौती दे सकती हैं.
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: अमेलिया केर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, शबनम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, हेली मैथ्यूज, साइका इशाक, मिली इलिंगवर्थ, राहिला फिरदौस, नल्ला रेड्डी
7 ओवर के बाद गुजरात ने 69 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं. बेथ मूनी 33 और सोफी डिवाइन 8 रन बनाकर आउट हो चुकी है. क्रीज पर कनिका अहूजा और कप्तान एश्ले गार्डनर हैं.
शबनम इस्माइल की गेंद पर सॉफी डिवाइन जी कमलिनी के हाथों कैच होकर पवेलियन लौट गईं. उन्होंने 4 गेंदों में सिर्फ 8 रन में जिसमें 2 चौके शामिल थे. गुजरात का स्कोर 3 ओवर के बाद 26-1 विकेट है.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच में विरोधी टीम पर शुरुआती दबाव बनाने के लिए गेंदबाजी का विकल्प चुना. गुजरात जायंट्स महिला पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने की कोशिश करेंगी.