Live
Search
Live

MIW vs DCW WPL 2026: जेमिमा रोड्रिग्स की फिफ्टी, दिल्ली की शानदार जीत, मुंबई को मिली चौथी हार

🕒 Published: Jan 20, 2026 | 05:12 PM IST
🕒 Updated: Jan 20, 2026 | 11:08 PM IST
MI W vs DC W: विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर के खेल में 154 रन बनाए थे. इसमें नेट स्काइवर ब्रंट के 65 और हरमनप्रीत कौर के 41 रन शामिल थे. चेज करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया. उन्होंने 19 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. 
दिल्ली की टीम जब चेज करने उतरी तो उनकी शुरुआत कमाल की रही. शेफाली वर्मा 29 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद लिजेल ली और लाउरा वोल्वार्ट ने खेल को आगे बढ़ाया लेकिन लाउरा 17 बनाकर आउट हो गई. जेमिमा ने 37 गेंदों में शानदार 51 रन की पारी खेली और दिल्ली को जीत दिला दी. मैरिजन कैप ने भी 6 गेंदों में 10 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस की टीम की यह चौथी हार थी. अब तक 6 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें कि उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है. प्वाइंट टेबल में वे दूसरे स्थान पर हैं.  वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अब तक 5 में से सिर्फ 2 मुकाबला ही जीत सकी है. वे प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. 

दोनों टीमों का स्क्वॉड: 

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजाने कप्प, निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, स्नेह राणा, लूसी हैमिल्टन, श्री चरणी, नंदनी शर्मा, अलाना किंग, तानिया भाटिया, चिनेल हेनरी, ममता मदिवाला, दीया यादव

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हेली मैथ्यूज, सजीवन सजना, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, गुनालन कमलिनी (टूर्नामेंट से बाहर हो गई है), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, नल्ला क्रांति रेड्डी, त्रिवेणी वशिष्ठ, शबनीम इस्माइल, मिली इलिंगवर्थ, पूनम खेमनार, साइका इशाक, राहिला फिरदौस

MIW vs DCW WPL 2026: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जेमिमा ने 51 रन की अच्छी पारी खेली.

Live Updates

  • 23:00 (IST) 20 Jan 2026

    MIW vs DC W Live Score WPL 2026: 7 विकेट से जीती दिल्ली

    दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. जेमिमा रोड्रिग्स ने दिल्ली के लिए शानदार पचासा जड़ा और टीम को जीत दिला दी. दिल्ली की इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है.

  • 22:55 (IST) 20 Jan 2026

    MIW vs DC W Live Score WPL 2026: 12 गेंदों में चाहिए 14 रन

    दिल्ली को जीत के लिए 12 गेंदों में 14 रन चाहिए. देखना होगा कि कौन सी टीम मुकाबले में बाजी मारती है.

  • 22:50 (IST) 20 Jan 2026

    MIW vs DC W Live Score WPL 2026: लाउरा वोल्डवार्ट रन आउट हो गई, 17 ओवर के बाद स्कोर 128-3

    जेमिमा के साथ अच्छी बल्लेबाजी कर रही लाउरा रन आउट हो गई. 1 रन चुराने के चक्कर में नेट स्काइवर ब्रंट को उन्होंने अपना विकेट दे दिया. 17 ओवर के बाद स्कोर 128-3

  • 22:43 (IST) 20 Jan 2026

    MIW vs DC W Live Score WPL 2026: 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 118-2

    16 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने 118 रन बना लिए हैं. जेमिमा रोड्रिग्स और लाउरा बोल़्वार्ट क्रीज पर मौजूद है. उम्मीद है कि दिल्ली इस मैच को जीत जाएगी.

  • 22:34 (IST) 20 Jan 2026

    MIW vs DC W Live Score WPL 2026: 5 ओवर में दिल्ली को 43 रन की दरकार

    दिल्ली ने 15 ओवर के खेल के बाद 112 रन बना लिए हैं. उन्हें आखिरी के 5 ओवर में सिर्फ 43 रन की जरूरत है. मुंबई इंडियंस को यहां से विकेट की तलाश है. अगर वे ऐसा नहीं कर पाएंगे तो मैच हार जाएंगे.

Live Blog: MIW vs DCW WPL 2026: जेमिमा रोड्रिग्स की फिफ्टी, दिल्ली की शानदार जीत, मुंबई को मिली चौथी हार