MIW vs DCW WPL 2026: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जेमिमा ने 51 रन की अच्छी पारी खेली.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजाने कप्प, निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, स्नेह राणा, लूसी हैमिल्टन, श्री चरणी, नंदनी शर्मा, अलाना किंग, तानिया भाटिया, चिनेल हेनरी, ममता मदिवाला, दीया यादव
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हेली मैथ्यूज, सजीवन सजना, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, गुनालन कमलिनी (टूर्नामेंट से बाहर हो गई है), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, नल्ला क्रांति रेड्डी, त्रिवेणी वशिष्ठ, शबनीम इस्माइल, मिली इलिंगवर्थ, पूनम खेमनार, साइका इशाक, राहिला फिरदौस
दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. जेमिमा रोड्रिग्स ने दिल्ली के लिए शानदार पचासा जड़ा और टीम को जीत दिला दी. दिल्ली की इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है.
दिल्ली को जीत के लिए 12 गेंदों में 14 रन चाहिए. देखना होगा कि कौन सी टीम मुकाबले में बाजी मारती है.
जेमिमा के साथ अच्छी बल्लेबाजी कर रही लाउरा रन आउट हो गई. 1 रन चुराने के चक्कर में नेट स्काइवर ब्रंट को उन्होंने अपना विकेट दे दिया. 17 ओवर के बाद स्कोर 128-3
16 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने 118 रन बना लिए हैं. जेमिमा रोड्रिग्स और लाउरा बोल़्वार्ट क्रीज पर मौजूद है. उम्मीद है कि दिल्ली इस मैच को जीत जाएगी.
दिल्ली ने 15 ओवर के खेल के बाद 112 रन बना लिए हैं. उन्हें आखिरी के 5 ओवर में सिर्फ 43 रन की जरूरत है. मुंबई इंडियंस को यहां से विकेट की तलाश है. अगर वे ऐसा नहीं कर पाएंगे तो मैच हार जाएंगे.
14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 104 पर 2 विकेट है. दिल्ली को जीत के लिए अब 36 गेंदों में 51 रन चाहिए.
12 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने 92 रन बना लिए हैं. इस दौरान 2 विकेट भी गंवाए हैं. क्रीज पर लाउरा वोल्डवार्ट और जेमिमा रोड्रिग्स है.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स को लिजेल ली के रूप में दूसरा झटका लगा. वह 28 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हो गई है. अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्के मारे.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: 9 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 71-1 हो गया है. शेफाली के आउट होने के बाद वुलफार्ट बल्लेबाजी करने आई हैं.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: दिल्ली का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 66 रन हो गया है. शेफाली वर्मा 29 रन बनाकर आउट हो गई है. लिजेल ली 37 रन बनाकर खेल रही हैं.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: वैष्णवी शर्मा को WPL करियर का पहला विकेट मिल चुका हैं. उन्होंने शेफाली वर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया है. इसी के साथ ही दिल्ली को पहला झटका लग चुका है.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: 7 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 61 रन हो गया है. शेफाली 28 रन और लिजेल ली 33 रन बनाकर खेल रही हैं.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: दिल्ली का स्कोर 59 रन हो गया है. शेफाली 27 रन और लिजेली ली 32 रन बनाकर खेल रहीं हैं.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: दिल्ली की दोनों बल्लेबाज घातक बल्लेबाजी कर रहीं हैं. एक तरफ जहां शेफाली 20 गेंदों में 26 रन और लिजेल ली 16 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रही हैं. शेफाली ने अपनी पारी में अब तक 6 चौके और लिजेल ली ने अपनी पारी में अब तक 7 चौके लगाए हैं.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 48 रन हो गया है. लगातार दोनों बल्लेबाज सिर्फ और सिर्फ चौके से डील कर रहीं हैं.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: दिल्ली का स्कोर 40 रन हो गया है. अब तक एक भी विकेट नहीं गिरा है. शेफाली एक तरफ 20 गेंदों में 26 रन और लिजेल ली 10 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रही हैं.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: शेफाली ने एक चौका लगाया, उसके बाद लिजेल ली ने भी स्ट्राइक पर आते ही चौका लगाया. दिल्ली की दोनो बल्लेबाज सिर्फ और सिर्फ चौके से बात कर रहीं हैं.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: 3 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 25 रन हो गया है. शेफाली 13 रन और लिजेल ली भी 13 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुईं हैं.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: दूसरे ओवर से दिल्ली ने 13 रन जोड़े हैं. पहले ओवर में सिर्फ 4 रन बनने के बाद अगले ओवर में शेफाली ने 2 चौका और लिजेल ली ने एक चौका लगाकर रन गति को बढ़ाने का काम किया.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: शेफाली ने एक और चौका लगाकर अपनी मंशा को साफ कर दिया है. शेफाली ने अब तक 3 चौके और लिजेल ली ने एक चौके लगाए हैं. इसके साथ ही दिल्ली का स्कोर 17 रन हो गया है.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: शेफाली के बाद लिजेल ली ने भी चौके के साथ खोला खाता है.इसके साथ ही दिल्ली का स्कोर 9 रन हो गया है.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: पहली गेंद पर चौके लगने के बाद इस्माइल ने लगातार डॉट बॉल फेंके.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: शेफाली ने पहली गेंद पर चौका लगाकर पारी की शुरूआत की है. शेफाली का साथ देने के लिए लिजेल ली आई हैं.
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: थोड़ी देर में दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू होने वाली है, ओपनिंग बल्लेबाजी शेफाली वर्मा और ली करने आई हैं.
20 ओवर के खेल के बाद मुंबई की टीम ने 154 रन बना लिए हैं. दिल्ली को जीत के लिए 155 रन चाहिए. मुंबई के लिए सबसे अधिक रन स्काइवर ब्रंट ने बनाए. उन्होंने 46 गेंदों में 65 रन की पारी खेली.
19 ओवर के बाद मुंबई ने 140 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 विकेट भी गंवा दिए हैं.
17 ओवर के बाद मुंबई ने 130-3 रन बना लिए हैं. नेट स्केवियर ब्रंट ने शानदार अर्धशतक लगाया है.
15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 112-3 है. क्रीज पर निकोला क्रे और स्केवियर ब्रंट हैं.
14 वें ओवर के दौरान हरमनप्रीत कौर के रूप में मुंबई ने बड़ा विकेट गंवाया. हरमन 41 रन बनाकर पवेलियन लौटी. 14 ओवर के बाद स्कोर 100-3
मुंबई ने 12 ओवर के खेल के बाद 77-2 रन बनाए हैं. हरमनप्रीत कौर और नेट स्केवियर ब्रंट क्रीज पर टिक गई हैं.
10 ओवर का खेल खत्म हो गया है और मैच के अनुसार मुंबई का नेटरन रेट काफी धीमा है. अगले 10 ओवर में उन्हें तेज गति से रन बनाने होंगे. 10 ओवर के बाद स्कोर 55-2
9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 47-2, हरमनप्रीत 18 और स्केवियर ब्रंट 8 रन बनाकर खेल रही हैं.
मुंबई का स्कोर 8 ओवर के बाद 36-2, हरमनप्रीत के साथ स्केवियर क्रीज पर
6 ओवर के बाद मुंबई इंडिंयस का स्कोर 23-2 , हरमनप्रीत कौर क्रीज पर
हेली मैथ्यूज के रूप में मुंबई को दूसरा झटका लगा. मैरिजेन कैप की गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवाया. 5 ओवर के बाद स्कोर 22-2
WPL 2026, MIW vs DC W Live Score: 4 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 21-1, सजीवन सजना को नंदिनी ने भेजा पवेलियन
MIW vs DC W Live Score WPL 2026: 3 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 15-0, हेली मैथ्यूज- सजीवन सजना क्रीज पर
हेली मैथ्यूज, सजीवन सजना, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), राहिला फिरदौस (विकेटकीपर), निकोला कैरी, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, वैष्णवी शर्मा
टॉस के दौरान दिल्ली की कप्तान ने बताया कि उन्होंने 1 बदलाव किया हैं. जबकि मुंबई इंडियंस ने 4 बदलाव किए हैं. थोड़ी देर में हम आपको प्लेइंग XI की भी जानकारी देंगे.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी कि मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी.
टॉस की सारी तैयारियां हो चुकी है. 5 मिनट के अंदर दोनों टीमों की कप्तान मैदान पर होगी और टॉस का फैसला होगा. देखना होगा कि टॉस जीतने वाली टीम पहले क्या करती है.
मुंबई इंडियंस के लिए विकेटकीपिंग और ओपनिंग करने वाली खिलाड़ी जी कमालिनी चोट के चलते विमेंस प्रीमियर लीग से बाहर हो गई है. राहिल फिरदौस मुंबई के लिए विकेटकीपिंग कर सकती है.
मुकाबले में टॉस बेहद अहम होगा. जो भी टीम इस मुकाबले का टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी कर सकती है. क्योंकि वडोदरा में जैसे जैसे रात होगी धीरे धीरे ओस भी गिरेगी. ऐसे में टीम बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.
अमेलिया केर, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, रहिला फिरदौस, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला क्रांति रेड्डी
लिजेल ली (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मैरिजन कैप्प, निकी प्रसाद, लूसी हैमिल्टन/ चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी, नंदनी शर्मा
इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की हालत सबसे खराब है. 4 मैचों में 3 हार के साथ वे प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर हैं.
कोटाम्बी स्टेडियम बैटिंग के लिए अच्छा ट्रैक है. इसलिए बड़े स्कोर बनने की उम्मीद है लेकिन ओस भी बड़ी भूमिका निभा सकती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग कर सकती है.
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand 1st T20) के बीच पहला टी20 नागपुर में…
Aaj Ka Mausam 21 Jan 2026: अगले 24 घंटे में 10 राज्यों में आंधी-बारिश का…
BJP President Election 2026 Live: PM मोदी की मौजूदगी में आज नितिन नबीन का 'महा-राजतिलक',…
Aaj Ka Mausam 20 Jan 2026: कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने 22…
GGW vs RCBW Live | WPL 2026: गुजरात की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही…
Weather Today Live: दिल्ली NCR के साप्ताहिक मौसम अपडेट के अनुसार 19 जनवरी से 25…