Delhi Weather Today 23th December 2025 Live: दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों की सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. मंगलवार (23 दिसंबर, 2025) की सुबह लोग कोहरे के चलते परेशान नजर आए. दिल्ली के कुछ इलाकों के साथ-साथ एनसीआर के शहरों (सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, बल्लभगढ़, मेवात, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़) में भी कोहरे ने वाहनों की रफ्तार कम की. कोहरे के बीच दिल्ली-एनसीआर को शीतलहर ने भी अपनी चपेट में ले लिया है. मंगलवार सुबह लोग ठिठुरते नजर आए. ठंड की वजह से लोग जगह-जगह अलाव जलाते भी नजर आए, हालांकि बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में अलावा जलाना वर्जित है. IMD के अनुसार, 23 दिसंबर को राजधानी का मौसम भले ही साफ रहने वाला हो, लेकिन सुबह के समय कोहरे और खराब एयर क्वालिटी से राहत मिलने के आसार कम हैं.
वायु प्रदूषण ने भी बढ़ाई चिंता
दिल्ली में ठंड और कोहरे के साथ वायु प्रदूषण का ट्रिपल अटैक जारी है. वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी होने के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में मौसम तेजी से करवट लेने वाला है. दिल्ली में आगामी 2 दिनों तक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
IMD के मुताबिक, बुधवार (24 दिसंबर, 2025) और गुरुवार (25 दिसंबर, 2025) को दिल्ली के अलावा गुरुग्राम और फरीदाबाद में सुबह हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. यही स्थिति नोएडा, गाजियाबाद में भी रहेगी. यहां पर भी कोहरा परेशान करेगा. इसके बाद 26 और 27 दिसंबर से ठंड के साथ कोहरा और घना हो सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे रात और सुबह के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी.