Parliament Winter Session Day 6 LIVE Updates: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सोमवार (8 दिसंबर, 2025) का दिन दोनों सदनों के लिए खास होने वाला है. वंदे मातरम पर खास चर्चा होने वाली है, क्योंकि इस राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के 150 साल पूरे हो रहे हैं. लोकसभा में सोमवार को इस पर चर्चा होगी. अगले दिन मंगलवार (9 दिसंबर, 2025) को राज्यसभा में वंदेमातरण गीत पर चर्चा की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रीय गीत के कई ज़रूरी और कम जाने-पहचाने ऐतिहासिक पहलुओं पर रोशनी डाले जाने की उम्मीद है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दोपहर 12 बजे बहस शुरू कर सकते हैं, जिससे कार्यवाही की औपचारिक शुरुआत होगी. चर्चा के आखिर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोलेंगे. इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अन्य मुद्दे पर कहना है कि जब भी संसद में बहस होती है, तो सामाजिक न्याय का ज़िक्र होता है. यह भारतीय राजनीति का एजेंडा रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले 11 सालों से जो नीतियां बना रहे हैं, उनसे सामाजिक न्याय पूरा होता दिख रहा है. कांग्रेस झूठे नैरेटिव गढ़ती है कि प्रधानमंत्री मोदी आरक्षण को समाप्त कर देंगे. वर्ष 2024 के चुनावों में कांग्रेस ने डीपफेक का इस्तेमाल करके प्रधानमंत्री मोदी के राज्यसभा में दिए गए एक बयान को जो पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से जुड़ा था. इसमें उन्होंने कहा था कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूं उसे फैलाया लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र में जो हुआ कांग्रेस के लोग इससे हैरान हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों को सामाजिक न्याय मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की नीतियां सामाजिक न्याय की दिशा में आगे बढ़ रही हैं और लोगों को सामाजिक न्याय मिल रहा है. संसद का शीतकालीन सेशन 1 दिसंबर को शुरू हुआ है और 19 दिसंबर, 2025 तक चलेगा.