Parliament Session LIVE Day 8: 1 दिसंबर, 2025 से संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. बुधवार (10 दिसंबर, 2025) को संसद सत्र का आठवां दिन है. बुधवार को संसद में भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा कई राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जोरदार बहस होने के आसार हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) इस मद्दे पर दोनों सदनों में जवाब देंगे. बुधवार को भी चर्चा के दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक के आसार हैं. ऐसे में हंगामे होने की भी पूरी संभावना है. इससे पहले संसद में वंदे मातरम पर वार और चुनाव सुधार पर आर-पार हो चुका है. मंगलवार को 7वें दिन संसद में चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी के कई हमले किए थे, जिस पर संसद में हंगामा भी हुआ था. वहीं, राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा जारी रहेगी, जबकि लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस होगी. मिली जानकारी के अुसार, डेली रूटीन की प्रक्रियाओं के बाद यह बहस फिर शुरू होगी, जिसमें सत्ता पक्ष से जेपी नड्डा (लगभग 1 बजे) और कांग्रेस से जयराम रमेश के भाग लेने की संभावना है. वहीं, लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस जारी रहेगी. आज विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, इमरान मसूद और वर्षा गायकवाड़ सहित अन्य सदस्य अपनी बात रखेंगे. शाम लगभग 5 बजे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में चुनाव सुधारों पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. यहां पर बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र आगामी 19 दिसंबर तक ही चलेगा. पिछले कुछ सालों की तुलना में इस बार सत्र काफी छोटा है.
Parliament Winter Session Live Updates: अमित शाह ने यह भी कहा कि इस मामले पर चर्चा को लेकर पहले दो दिन तक अड़चन रही. इससे लोगों में गलत मैसेज गया कि हम इस पर चर्चा नहीं करना चाहते. मैं यह साफ़ करना चाहता हूं कि संसद इस देश में चर्चा के लिए सबसे बड़ी पंचायत है. BJP-NDA कभी चर्चा से नहीं भागता. विषय चाहे जो भी हो, हम संसद के नियमों के अनुसार हमेशा चर्चा के लिए तैयार रहते हैं.
Parliament Winter Session Live Updates: लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दो दिन तक हमने विपक्ष से कहा कि इस पर बाद में दो सेशन के बाद चर्चा होनी चाहिए. लेकिन वे नहीं माने. हम मान गए. हमने 'नहीं' क्यों कहा? 'नहीं' के दो कारण थे. एक वे SIR पर चर्चा चाहते थे. मैं बहुत साफ़ हूं कि इस सदन में SIR पर चर्चा नहीं हो सकती. SIR चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी है. भारत का EC और CEC सरकार के तहत काम नहीं करते हैं. अगर चर्चा होती है और सवाल उठते हैं, तो इसका जवाब कौन देगा? जब उन्होंने कहा कि वे चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार हैं, तो हम तुरंत मान गए.
Parliament Winter Session Live Updates: लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 4 महीने तक SIR के बारे में एकतरफ़ा झूठ फैलाया गया. देश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई.
Parliament Winter Session Live Updates: सपा सांसद डिंपल यादव ने SIR पर कहा कि SIR के लिए BLO अपनी क्षमता से अधिक काम कर रहे हैं. जब BLO किसी भी मतदाता के घर जाते हैं और वहां वोटर नहीं मिलते हैं तो उन्हें सीधा डिलीटिड सूची में डाला जा रहा है. सरकार को इस पर और सोचना चाहिए. अगर वह चाहती है कि सूची ठीक बने तो उन्हें इसकी समय सीमा बढ़ानी चाहिए. विपक्षी दलों को बहुत जागरूक होकर काम करना चाहिए. सरकार और चुनाव आयोग की ओर से पुष्टि होनी चाहिए कि एक भी वोट न कटे.
Parliament Winter Session Live Updates: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी का या तो दिमाग खराब हो गया है या थेथरोलॉजी का सहारा ले रहे हैं. सत्ता दूर है, सत्ता आने के बाद अगर ऐसा करेंगे तो कांग्रेस बचेगी नहीं.