Parliament Winter Session Live Updates: देश-दुनिया के लिहाज से सोमवार (15 दिसंबर, 2025) का दिन बेहद अहम रहने वाला है. भारत में संसद के शीतकालीन सत्र का अंतिम सप्ताह सोमवार से शुरू हो गया है. सोमवार को सत्र के 11वें दिन की शुरुआत लोकसभा में सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से हुई. वहीं, राज्यसभा में भी कई अहम विधायी कार्य सूचीबद्ध हैं. सरकार की कोशिश है कि सत्र के अंतिम दिनों में कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराया जाए. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विह्व (whip) जारी किया है. इसमें लोकसभा के सांसदों को निर्देश दिया गया है कि वे 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सदन में मौजूद रहें. लोकसभा और राज्यसभा में सरकार सोमवार को लोकसभा में एटॉमिक एनर्जी (संशोधन) विधेयक पेश करने जा रही है. इस बिल के जरिये देश के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी कंपनियों को काम करने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा कॉर्पोरेट कानूनों और हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया से जुड़े विधेयकों पर भी चर्चा की संभावना है. सोमवार को चुनाव आयोग के SIR अभियान और वंदे मातरम् जैसे मुद्दों पर पहले से ही माहौल गरम है और आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार बने हुए हैं. विपक्ष सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की रणनीति में है, जिससे बहस और टकराव देखने को मिल सकता है. यहां पर बता दें कि आगामी इस सप्ताह के वीकेंड पर 19 दिसंबर को लोकसभा और राज्यसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त हो जाएगा. ऐसे में सरकार सभी बचे बिलों को पारित कराने में जुट गई है.
0