PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live Updates: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (28 दिसंबर, 2025) को रेडियो प्रोग्राम मन की बात का 129वां एपिसोड करेंगे. यह 2025 का आखिरी ‘मन की बात’ का एपिसोड होगा. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 129वें एपिसोड में देश की साल 2025 की उपब्लियों, संघर्षों की चर्चा कर सकते हैं. इसके साथ ही वर्ष 2026 की चुनौतियों, संभावनाओं और विकास के साथ-साथ अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.
कितने बजे से सुन सकेंगे रेडियो प्रोग्राम
गौरतलब है कि मन की बात आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है. इस रेडियो प्रोग्राम के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के नागरिकों को संबोधित करते हैं. इस दौरान वह आम जनता से जुड़े मुद्दे ना केवल उठाते हैं बल्कि लोगों से जुड़े सवालों का जवाब भी देते हैं. इसमें पीएम मोदी से सवाल भी पूछा जा सकता है. इस चर्चित रेडियो कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्तूबर. 2014 को किया गया. वह दिन बेहद यादगार बन गया जबकि जनवरी 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान बराक ओबामान ने भारत की जनता के पत्रों के उत्तर दिए. इसके बाद ही 30 अप्रैल 2023 को मन की बात का 100वां भाग प्रसारित हुआ.
टीवी-रेडियो पर होता है प्रसारित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर देश को संबोधित करते हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री की आवाज और विचारों को बड़े ही सहज अंदाज में लोगों तक पहुंचाना है. देश में रेडियो को व्यापक पहुंच के कारण मन की बात कार्यक्रम को माध्यम के रूप में चुना गया था. एक अनुमान के अनुसार, कुल भारतीय आबादी के 90 प्रतिशत लोगों तक रेडियो के जरिये पहुंंचा जा सकता है. मन की बात को दूरदर्शन की डायरेक्ट टू होम (DTH) सेवा मुफ्त डिश 20 मिनट लंबे एपिसोड के फीड को टेलीविजन और रेडियो चैनलों पर प्रसारित किया जाता है.