Live
Search
Live

PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live: ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया- पीएम मोदी

🕒 Published: Dec 28, 2025 | 10:04 AM IST
🕒 Updated: Dec 28, 2025 | 11:48 AM IST

PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live Updates: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (28 दिसंबर, 2025) को रेडियो प्रोग्राम मन की बात का 129वां एपिसोड करेंगे. यह 2025 का आखिरी ‘मन की बात’ का एपिसोड होगा. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 129वें एपिसोड में देश की साल 2025 की उपब्लियों, संघर्षों की चर्चा कर सकते हैं. इसके साथ ही वर्ष 2026 की चुनौतियों, संभावनाओं और विकास के साथ-साथ अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

कितने बजे से सुन सकेंगे रेडियो प्रोग्राम

गौरतलब है कि मन की बात आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है. इस रेडियो प्रोग्राम के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के नागरिकों को संबोधित करते हैं. इस दौरान वह आम जनता से जुड़े मुद्दे ना केवल उठाते हैं बल्कि लोगों से जुड़े सवालों का जवाब भी देते हैं. इसमें पीएम मोदी से सवाल भी पूछा जा सकता है. इस चर्चित रेडियो कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्तूबर. 2014 को किया गया. वह दिन बेहद यादगार बन गया जबकि जनवरी 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान बराक ओबामान ने भारत की जनता के पत्रों के उत्तर दिए. इसके बाद ही 30 अप्रैल 2023 को मन की बात का 100वां भाग प्रसारित हुआ.

टीवी-रेडियो पर होता है प्रसारित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर देश को संबोधित करते हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री की आवाज और विचारों को बड़े ही सहज अंदाज में लोगों तक पहुंचाना है. देश में रेडियो को व्यापक पहुंच के कारण मन की बात कार्यक्रम को माध्यम के रूप में चुना गया था. एक अनुमान के अनुसार, कुल भारतीय आबादी के 90 प्रतिशत लोगों तक रेडियो के जरिये पहुंंचा जा सकता है. मन की बात को दूरदर्शन की डायरेक्ट टू होम (DTH) सेवा मुफ्त डिश 20 मिनट लंबे एपिसोड के फीड को टेलीविजन और रेडियो चैनलों पर प्रसारित किया जाता है.

PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live: रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' में पीएम कर सकते हैं 2026 में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा

Live Updates

  • 11:48 (IST) 28 Dec 2025

    PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live Updates: तमिल सीखने पर खास ज़ोर दिया गया-पीएम मोदी

    PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live Updatesमन की बात के 129वें एडिशन में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस साल वाराणसी में ‘काशी तमिल सनागमम’ के दौरान तमिल सीखने पर खास ज़ोर दिया गया. ‘तमिल सीखें-तमिल कराकलम’ थीम के तहत वाराणसी के 50 से ज़्यादा स्कूलों में खास कैंपेन चलाए गए… तमिल भाषा दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है. मुझे खुशी है कि आज देश के दूसरे हिस्सों में भी युवाओं और बच्चों में तमिल भाषा के प्रति एक नया अट्रैक्शन दिख रहा है. यही भाषा की ताकत है। यही भारत की एकता है.’
  • 11:46 (IST) 28 Dec 2025

    PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live Updates:  ‘जहां चाह, वहां राह’

    PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live Updatesपीएम मोदी ने कहा कि ‘जहां चाह, वहां राह’ को नॉर्थ ईस्ट के एक युवा ने कर दिखाया है. उन्होंने मणिपुर के एक युवा मोइरांगथेम सेठ की चर्चा की. पीएम मोदी ने बताया, “उनकी उम्र 40 साल से भी कम है. मोइरांगथेम जी मणिपुर के जिस दूर-सुदूर क्षेत्र में रहते थे वहां बिजली की बड़ी समस्या थी. इस चुनौती से निपटने के लिए उन्होंने लोकल सॉल्यूशन पर जोर दिया. उन्हें ये मिला. ये सॉल्यूशन सोलर पावर था. बता दें कि सरकार भी सोलर पावर पर 80 हजार का सब्सिडी दे रही है.

  • 11:25 (IST) 28 Dec 2025

    PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live Updates: 2025 ने भारत को और भी ज़्यादा आत्मविश्वास दिया है- पीएम मोदी

    PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live Updates PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आस्था, संस्कृति और भारत की अनोखी विरासत, सब 2025 में एक साथ दिखे. साल की शुरुआत में प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. साल के आखिर में अयोध्या में राम मंदिर में झंडा फहराने की रस्म ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों ने स्वदेशी प्रोडक्ट्स के लिए भी बहुत उत्साह दिखाया. लोग सिर्फ़ भारतीय की मेहनत से बने सामान ही खरीद रहे हैं. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि 2025 ने भारत को और भी ज़्यादा आत्मविश्वास दिया है.’

  • 11:20 (IST) 28 Dec 2025

    PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live Updates: शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने- पीएम मोदी

    PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live Updates: PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत ने साइंस और स्पेस के फील्ड में भी बड़ी छलांग लगाई है. शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने. पर्यावरण सुरक्षा और वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन से जुड़ी कई पहलों ने भी 2025 को खास बनाया. भारत में चीतों की संख्या अब 30 से ज़्यादा हो गई है.’
  • 11:15 (IST) 28 Dec 2025

    PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live Updates: 2025 स्पोर्ट्स के लिहाज़ से भी एक यादगार साल था-पीएम मोदी

    PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live Updates: मन की बात के 129वें एडिशन में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘2025 स्पोर्ट्स के लिहाज़ से भी एक यादगार साल था. हमारी मेन्स क्रिकेट टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती. विमेंस क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता. भारत की बेटियों ने विमेंस ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया… वर्ल्ड चैंपियनशिप में कई मेडल जीतकर पैरा-एथलीट्स ने साबित कर दिया कि कोई भी रुकावट पक्के इरादे को नहीं रोक सकती.’

Home > Live Blog > PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live: ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया- पीएम मोदी

PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live: ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया- पीएम मोदी

PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live: रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' में पीएम कर सकते हैं 2026 में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा

Written By: JP YADAV
Edited By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-12-28 11:48:54

PM Modi Mann Ki Baat 129th Episode Live Updates: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (28 दिसंबर, 2025) को रेडियो प्रोग्राम मन की बात का 129वां एपिसोड करेंगे. यह 2025 का आखिरी ‘मन की बात’ का एपिसोड होगा. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 129वें एपिसोड में देश की साल 2025 की उपब्लियों, संघर्षों की चर्चा कर सकते हैं. इसके साथ ही वर्ष 2026 की चुनौतियों, संभावनाओं और विकास के साथ-साथ अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

कितने बजे से सुन सकेंगे रेडियो प्रोग्राम

गौरतलब है कि मन की बात आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है. इस रेडियो प्रोग्राम के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के नागरिकों को संबोधित करते हैं. इस दौरान वह आम जनता से जुड़े मुद्दे ना केवल उठाते हैं बल्कि लोगों से जुड़े सवालों का जवाब भी देते हैं. इसमें पीएम मोदी से सवाल भी पूछा जा सकता है. इस चर्चित रेडियो कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्तूबर. 2014 को किया गया. वह दिन बेहद यादगार बन गया जबकि जनवरी 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान बराक ओबामान ने भारत की जनता के पत्रों के उत्तर दिए. इसके बाद ही 30 अप्रैल 2023 को मन की बात का 100वां भाग प्रसारित हुआ.

टीवी-रेडियो पर होता है प्रसारित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर देश को संबोधित करते हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री की आवाज और विचारों को बड़े ही सहज अंदाज में लोगों तक पहुंचाना है. देश में रेडियो को व्यापक पहुंच के कारण मन की बात कार्यक्रम को माध्यम के रूप में चुना गया था. एक अनुमान के अनुसार, कुल भारतीय आबादी के 90 प्रतिशत लोगों तक रेडियो के जरिये पहुंंचा जा सकता है. मन की बात को दूरदर्शन की डायरेक्ट टू होम (DTH) सेवा मुफ्त डिश 20 मिनट लंबे एपिसोड के फीड को टेलीविजन और रेडियो चैनलों पर प्रसारित किया जाता है.

MORE NEWS