PM Modi To Address Nation Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. यह संबोधन देश में नए GST 2.0 दरों के लागू होने से पहले हो रहा है, जो 22 सितंबर से लागू होंगी.
गौरव से कहें, “मैं भारतीय सामान खरीदता हूँ”- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जीएसटी सुधार नई पीढ़ी के सुधार हैं . हमने देश की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर ये सुधार लागू किए हैं. ये सुधार भारत की विकास यात्रा को तेज़ करेंगे, व्यापार करना आसान बनाएंगे, निवेश को और आकर्षक बनाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि विकास की इस यात्रा में हर राज्य बराबर का भागीदार हो.जीएसटी सुधार हमारे ‘पहले जनता’ के सिद्धांत को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं . विकसित भारत के लक्ष्य को पाने के लिए, हमें आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ना होगा .
19 मिनट के अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने कहा कि हर घर भारतीय सामान को बढ़ावा देने का प्रतीक बनना चाहिए.उन्होंने कहा, “गौरव से कहें, ‘मैं भारतीय सामान खरीदता हूँ’.”
पाकिस्तान को घर जैसा बताने के बाद सैम पित्रोदा ने दी सफाई
हमारे प्रोडक्ट से हमारी वैश्विक स्थिति मजबूत होनी चाहिए- PM मोदी
देश को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “जीएसटी सुधार लागू करने का यह फैसला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है . जीएसटी सुधार से समाज के सभी वर्गों को फायदा होगा . पहले का टैक्स सिस्टम, जिसमें कई तरह के टैक्स थे, आम आदमी को नुकसान पहुंचाता था। हमने देश की भलाई और जनता के हित में जीएसटी लागू किया. अब देश कई टैक्स के जाल से मुक्त हो गया है। ‘एक देश, एक टैक्स’ का सपना अब सच हो गया है.”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “हमारे कारोबारी, चाहे वे पुरुष हों या महिला, टैक्स के जाल में फँसे हुए थे. मुझे एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) से बहुत उम्मीदें हैं। मैं चाहता हूँ कि हमारे छोटे उद्योग दुनिया के सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट बनाएं.”
ना मंदिर में घंटे-ना मस्जिद में लाउडस्पीकर? SC के पूर्व जज ने ऐसा क्या कहा? जिस पर मच सकता है बवाल!
रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी – PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “हमने सभी राज्यों से इस बारे में चर्चा की. हमने उनकी सभी चिंताओं को दूर किया. सभी को साथ लेकर हम जीएसटी सुधार लागू करने में सफल रहे. जीएसटी सुधार की सफलता केंद्र और राज्य सरकारों की संयुक्त कोशिशों का नतीजा है.” उन्होंने यह भी कहा कि नए जीएसटी सुधारों से रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी. ये चीजें या तो टैक्स-मुक्त होंगी या उन पर सिर्फ 5% टैक्स लगेगा.
नवरात्र से पहले लोगों के घरों की खुशियां बढ़ेंगी, PM मोदी
देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कल से GST बचत उत्सव शुरू हो रहा है, जिससे सभी को फायदा होगा. इन बचत से भारत की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा.” उन्होंने यह भी कहा कि पहले लोगों को जटिल टैक्स सिस्टम से परेशानी होती थी, और अब नवरात्रि त्योहार से पहले लोगों के घरों में खुशियां और बढ़ेंगी.
अलंद निर्वाचन क्षेत्र को लेकर Rahul Gandhi ने EC पर क्या आरोप लगाया ?