Live
Search
Live

Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: यह वर्षगांठ हमारी आस्था और परंपराओं का एक दिव्य उत्सव है-पीएम मोदी

🕒 Published: Dec 31, 2025 | 09:27 AM IST
🕒 Updated: Dec 31, 2025 | 01:26 PM IST

Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: अयोध्या में आज रामलला प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी की दूसरी सालगिरह मनाई जा रही है. आज रामलला का भव्य अभिषेक होगा. इस खास धार्मिक अनुष्ठान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और करीब चार घंटे मंदिर परिसर में रहेंगे. वे सबसे पहले रामलला और राम दरबार में औपचारिक दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद वे राम मंदिर परिसर के किलेबंद इलाके में मौजूद माता अन्नपूर्णा मंदिर के ऊपर धर्म ध्वज (धार्मिक झंडा) फहराएंगे. यह एक ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि यह पहली बार होगा जब किलेबंद मंदिरों में धर्म ध्वज फहराया जाएगा. इसके बाद रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री राम मंदिर परिसर के अंदर अंगद टीला जाएंगे. वे वहां आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे और एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे. समारोह के बाद, दोनों नेता हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजा करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार वे लगभग 3:15 बजे तक अयोध्या में रहेंगे.

पल-पल की अपडेट के लिए इंडिया न्यूज के साथ जुड़े रहें…

Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो साल पूरे, धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे राजनाथ सिंह और सीएम योगी

Live Updates

  • 13:24 (IST) 31 Dec 2025

    Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: PM नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

    Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "आज अयोध्या जी की पावन भूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। यह वर्षगांठ हमारी आस्था और परंपराओं का एक दिव्य उत्सव है..."

  • 10:47 (IST) 31 Dec 2025

    Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना हुए राजनाथ सिंह

    Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राम जन्मभूमि मंदिर में राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी सालगिरह पर प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना हुए।

  • 09:57 (IST) 31 Dec 2025

    Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: पूजा-अर्चना करने के लिए राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे भक्त

    Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: प्रतिष्ठा द्वादशी और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी सालगिरह के मौके पर, जो साल के आखिरी दिन भी है, बड़ी संख्या में भक्त पूजा-अर्चना करने के लिए राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे।

  • 09:43 (IST) 31 Dec 2025

    Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल

    Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: प्रतिष्ठा द्वादशी के मुख्य आयोजन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. कार्यक्रम के तहत रक्षा मंत्री राम मंदिर परिसर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में सहभागिता करेंगे और श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे.

  • 09:18 (IST) 31 Dec 2025

    Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: क्यों 31 दिसंबर को मन रहा उत्सव?

    Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: भले ही भव्य प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी, लेकिन पंचांग के अनुसार, इसकी वर्षगांठ पौष शुक्ल द्वादशी को मनाई जाती है. इस साल यह तिथि 31 दिसंबर 2025 को पड़ी है. यही कारण है कि रामलला के विराजने के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर अयोध्या में 29 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन चल रहे हैं.

Home > Live Blog > Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: यह वर्षगांठ हमारी आस्था और परंपराओं का एक दिव्य उत्सव है-पीएम मोदी

Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: यह वर्षगांठ हमारी आस्था और परंपराओं का एक दिव्य उत्सव है-पीएम मोदी

Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो साल पूरे, धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे राजनाथ सिंह और सीएम योगी

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2025-12-31 13:26:50

Ram Mandir 2nd Anniversary Live Update: अयोध्या में आज रामलला प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी की दूसरी सालगिरह मनाई जा रही है. आज रामलला का भव्य अभिषेक होगा. इस खास धार्मिक अनुष्ठान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और करीब चार घंटे मंदिर परिसर में रहेंगे. वे सबसे पहले रामलला और राम दरबार में औपचारिक दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद वे राम मंदिर परिसर के किलेबंद इलाके में मौजूद माता अन्नपूर्णा मंदिर के ऊपर धर्म ध्वज (धार्मिक झंडा) फहराएंगे. यह एक ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि यह पहली बार होगा जब किलेबंद मंदिरों में धर्म ध्वज फहराया जाएगा. इसके बाद रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री राम मंदिर परिसर के अंदर अंगद टीला जाएंगे. वे वहां आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे और एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे. समारोह के बाद, दोनों नेता हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजा करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार वे लगभग 3:15 बजे तक अयोध्या में रहेंगे.

पल-पल की अपडेट के लिए इंडिया न्यूज के साथ जुड़े रहें…

MORE NEWS