Rashtra Prerna Sthal Inauguration Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर लखनऊ आएंगे. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद एक बड़ी पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए राजधानी लखनऊ में उत्साह और तैयारियां अपने चरम पर हैं.
राष्ट्र प्रेरणा स्थल को एक बड़े नेशनल मेमोरियल के तौर पर डेवलप किया गया है. लगभग ₹230 करोड़ की लागत से बना यह कॉम्प्लेक्स 65 एकड़ में फैला है. इसका मकसद देश के महान नेताओं की विरासत को संभालकर रखना और लोगों में लीडरशिप वैल्यू, देश सेवा, सांस्कृतिक चेतना और जन प्रेरणा की भावना को मजबूत करना है. इस जगह को आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी नेशनल हेरिटेज के तौर पर देखा जा रहा है.
Rashtra Prerna Sthal Inauguration Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "थोड़ी देर पहले मुझे यहां राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करने का अवसर मिला। ये राष्ट्र प्रेरणा स्थल उस सोच का प्रतीक है जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जी इनकी विशाल प्रतिमाएं जितनी ऊंची हैं इनसे मिलनी वाली प्रेरणाएं उससे भी बुलंद है।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "थोड़ी देर पहले मुझे यहां राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करने का अवसर मिला। ये राष्ट्र प्रेरणा स्थल उस सोच का प्रतीक है जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल… https://t.co/NdZtlGrHRi pic.twitter.com/KkOcyEUdwh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2025
Rashtra Prerna Sthal Inauguration Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज लखनऊ की ये भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है. इससे पहले मैं देश और दुनिया को क्रिसमस की शुमकामनाएं देता हूं... 25 दिसंबर का ये दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्म का अद्भुत संयोग लेकर आता है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न मदन मोहन मालवीय इन दोनों महापुरुषों ने भारत की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा की है और राष्ट्र निर्माण में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जन्मदिन है...महाराजा बिजली पासी ने वीरता, सुशासन और सामवेश की जो विरासत छोड़ी उसको हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया. आज मैं अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज लखनऊ की ये भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है। इससे पहले मैं देश और दुनिया को क्रिसमस की शुमकामनाएं देता हूं... 25 दिसंबर का ये दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्म का अद्भुत संयोग लेकर आता है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और भारत… https://t.co/NdZtlGrHRi pic.twitter.com/W3kE0yVb5Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2025
Rashtra Prerna Sthal Inauguration Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल (डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा) का उद्घाटन किया.
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल (डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा) का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2025
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/suH9oHD9kN
Rashtra Prerna Sthal Inauguration Live Update: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से होने जा रहा है। इस अवसर पर मैं उनका उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्वागत करता हूं... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से जब हम आत्मनिर्भर और विकसित भारत का वर्तमान स्वरूप देख रहे हैं तो कहीं ना कहीं हमारे प्रेरणा के रूप में श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जी का वो मार्गदर्शन एक नई प्रेरणा के रूप में हमारे साथ रहता है।"
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से होने जा रहा है। इस अवसर पर मैं उनका उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्वागत करता हूं... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से जब हम आत्मनिर्भर और… https://t.co/CYsa8Z0Od5 pic.twitter.com/17PGrIKurE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2025
Rashtra Prerna Sthal Inauguration Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही लखनऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और आदर्शों का सम्मान करने के लिए लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया.
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही लखनऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और आदर्शों का सम्मान करने के लिए लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/06xbpzjUk0