Live
Search
Live

RCB vs UPW, WPL 2026 Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने UP वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया, ग्रेस हैरिस ने किया कमाल

🕒 Published: Jan 12, 2026 | 06:50 PM IST
🕒 Updated: Jan 12, 2026 | 10:37 PM IST

RCB vs UPW, WPL 2026 Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और UP वॉरियर्स के बीच मैच के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हरा कर मुकाबले को अपने नाम किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए UP वॉरियर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे. 

दीप्ति शर्मा ने की शानदार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए UP वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. 50 रन के स्कोर पर टीम के 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. लेकिन डिएंड्रा डॉटिन और दीप्ति शर्मा की जोड़ी ने UP वॉरियर्स की पारी को संभाली और टीम को न सिर्फ ऑल आउट होने से बचाया. बल्कि 93 रन की शानदार साझेदारी भी की. जहां डिएंड्रा डॉटिन ने 40 रन की पारी खेली. वहीं दीप्ति शर्मा ने 45 रन की पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया.  वहीं कप्तान मेग लैनिंग आज कुछ खास नहीं कर पाईं और सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गईं. 

ग्रेस हैरिस किया कमाल

वहीं144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद शानदार रही. 12.1 ओवर में ही आरसीबी ने 1 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को पूरा कर लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से ग्रेस हैरिस ने 40 गेदों में 85 रन की पारी खेली. वहीं स्मृति मंधाना ने 32 गेदों में नाबाद 47 रन की पारी खेली. उन्होने अपने इस पारी में 9 चौके लगाए. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

UP वॉरियर्स विमेन (प्लेइंग XI): किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (c), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत (w), डिएंड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेन (प्लेइंग XI): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (c), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (w), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल

RCB vs UPW, WPL 2026 Live Updates: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हरा कर मुकाबले को अपने नाम किया.

Live Updates

  • 22:26 (IST) 12 Jan 2026

    RCB vs UPW Live Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने UP वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया

    RCB vs UPW Live Update:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मुकाबले को यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हरा कर अपने नाम कर लिया है. 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद शानदार रही. 12.1 ओवर में ही आरसीबी ने 1 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को पूरा कर लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से ग्रेस हैरिस ने 40 गेदों में 85 रन की पारी खेली. वहीं स्मृति मंधाना ने 32 गेदों में नाबाद 47 रन की पारी खेली. उन्होने अपने इस पारी में 9 चौके लगाए.

  • 22:22 (IST) 12 Jan 2026

    RCB vs UPW Live Update: 85 रन बनाकर Grace Harris आउट

    RCB vs UPW Live Update: 137 रन के स्कोर पर आरसीबी का पहला विकेट गिरा. Grace Harris 40 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हुई. ग्रेस ने अपने इस पारी के दौरान 10 चौके और 5 चौके लगाए.  इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.50 था. 

  • 22:13 (IST) 12 Jan 2026

    RCB vs UPW Live Update: किसी भी टीम का WPL में सबसे तेज़ 100 (ओवर के हिसाब से)

    • 7.0 (DC vs GG) नवी मुंबई 2023
    • 7.5 (RCB vs UPW) नवी मुंबई 2026 *
    • 8.0 (RCB vs GG) ब्रेबोर्न 2023
  • 22:04 (IST) 12 Jan 2026

    RCB vs UPW Live Update: WPL में सबसे महंगे ओवर

    • 32 रन स्नेह राणा (DC vs GG) नवी मुंबई 2026
    • 32 रन डिएंड्रा डॉटिन (UPW vs RCB) नवी मुंबई 2026 *
    • 28 दीप्ति शर्मा (UPW ​​बनाम RCB) लखनऊ 2025
    • 25 तनुजा कंवर (GG बनाम RCB) ब्रेबोर्न 2023
  • 22:04 (IST) 12 Jan 2026

    RCB vs UPW Live Update: WPL में सबसे ज़्यादा पावरप्ले टोटल

    • 87/0 (DC vs GG) नवी मुंबई 2023
    • 80/0 (GG vs DC) नवी मुंबई 2026
    • 78/0 (RCB vs UPW) नवी मुंबई 2026 *
    • 77/0 (RCB vs GG) ब्रेबोर्न 2023
    • 70/2 (RCB vs UPW) लखनऊ 2025
Home > Live Blog > RCB vs UPW, WPL 2026 Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने UP वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया, ग्रेस हैरिस ने किया कमाल

RCB vs UPW, WPL 2026 Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने UP वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया, ग्रेस हैरिस ने किया कमाल

RCB vs UPW, WPL 2026 Live Updates: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हरा कर मुकाबले को अपने नाम किया.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-12 22:37:58

RCB vs UPW, WPL 2026 Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और UP वॉरियर्स के बीच मैच के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हरा कर मुकाबले को अपने नाम किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए UP वॉरियर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे. 

दीप्ति शर्मा ने की शानदार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए UP वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. 50 रन के स्कोर पर टीम के 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. लेकिन डिएंड्रा डॉटिन और दीप्ति शर्मा की जोड़ी ने UP वॉरियर्स की पारी को संभाली और टीम को न सिर्फ ऑल आउट होने से बचाया. बल्कि 93 रन की शानदार साझेदारी भी की. जहां डिएंड्रा डॉटिन ने 40 रन की पारी खेली. वहीं दीप्ति शर्मा ने 45 रन की पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया.  वहीं कप्तान मेग लैनिंग आज कुछ खास नहीं कर पाईं और सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गईं. 

ग्रेस हैरिस किया कमाल

वहीं144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद शानदार रही. 12.1 ओवर में ही आरसीबी ने 1 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को पूरा कर लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से ग्रेस हैरिस ने 40 गेदों में 85 रन की पारी खेली. वहीं स्मृति मंधाना ने 32 गेदों में नाबाद 47 रन की पारी खेली. उन्होने अपने इस पारी में 9 चौके लगाए. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

UP वॉरियर्स विमेन (प्लेइंग XI): किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (c), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत (w), डिएंड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विमेन (प्लेइंग XI): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (c), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (w), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल

MORE NEWS