Live
Search
Live

RCBW vs DCW WPL 2026: स्मृति मंधाना की टीम की पहली हार, दिल्ली ने 7 विकेट से जीता मैच, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

🕒 Published: Jan 24, 2026 | 05:46 PM IST
🕒 Updated: Jan 24, 2026 | 10:51 PM IST

RCBW vs DCW Live Score: 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इसे 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. दिल्ली की शुरुआत खराब रही थी. लिजेल ली 6 और शेफाली वर्मा 16 रन बनाकर आउट हो गई थी. लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और लाउरा वोलवार्ट के बीच अच्छी पार्टनरिशप हुई. जेमिमा तो 24 रन बनाकर आउट हो गई. लेकिन लाउरा ने 42 रन की अच्छी पारी खेली. अंत में मैरिजन कैप ने भी 15 गेंदों में 19 रन बनाए और दिल्ली की जीत में योगदान दिया. 

इस मैच से पहले दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर थी लेकिन वह वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पहला हार झेलने के बाद भी आरसीबी की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है. तीसरे स्थान पर गुजरात जायंट्स की टीम है, चौथे पर मुंबई इंडियंस और आखिरी स्थान पर यूपी वॉरियर्स की टीम है.

10 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने 66 रन बना लिए हैं. अगले 10 ओवर में दिल्ली को 44 रन चाहिए. जेमिमा रोड्रिग्स और लाउरा वोलवार्ट क्रीज पर हैं और अच्छी बैटिंग कर रही है. 12वें ओवर की चौथी गेंद पर जेमिमा ने अपना विकेट गंवा दिया. वह 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से इस मैच में काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन मिडिल ऑर्डर में बैटर्स का साथ नहीं मिलने के कारण उनकी टीम 20 ओवर के खेल में 109 रन ही बना सकी. सबसे अधिक रन स्मृति मंधाना ने 38 बनाए. इसके अलावा उनके सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे. मैरिजेन कैप ने 2 विकेट लिए और उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की. दिल्ली को इस मैच में जीतने के लिए कुल 110 रन बनाने होंगे.

10 ओवर का खेल खत्म हो गया है और आरसीबी ने 60 गेंदों में कुल 65 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी लेकिन 38 रन बनाकर आउट हो गई. इससे पहले हैरिस ग्रेस 9 रन बनाकर आउट हो गई थी. दिल्ली के लिए मीनू मणि ने और मैरिजन कैप ने 1-1 विकेट लिए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम WPL 2026 में अब तक 6 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें कि उन्हें 5 में जीत मिली है. प्वाइंट टेबल में वे पहले स्थान पर हैं.  वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 में से 3 मुकाबला  जीत चुकी है. 

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेट कीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजाने कप्प, निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, स्नेह राणा, लूसी हैमिल्टन, श्री चरणी, नंदनी शर्मा, अलाना किंग, तानिया भाटिया, चिनेल हेनरी, ममता मदिवाला, दीया यादव

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल, पूजा वस्त्रकार, जॉर्जिया वोल, प्रथ्योषा कुमार, सायाली सतघरे, प्रेमा रावत

WPL 2026 RCB W vs DC W: आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 109 रन बनाए और दिल्ली को 110 रन का लक्ष्य दिया था. दिल्ली ने इस स्कोर को चेज करते हुए 15.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.

Live Updates

  • 22:50 (IST) 24 Jan 2026

    RCB W vs DC W: प्वाइंट टेबल में बदलाव

    RCB W vs DC W:  इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर थी लेकिन वह वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. आरसीबी की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है.

  • 22:35 (IST) 24 Jan 2026

    RCB W vs DC W Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को हराया

    RCB W vs DC W Live Score: 110 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 15.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. लाउरा वोलफार्ट ने 42 रन की अच्छी पारी खेली.

  • 22:25 (IST) 24 Jan 2026

    RCB W vs DC W Live Score: 42 गेंदों में चाहिए 24 रन

    RCB W vs DC W Live Score:  दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 42 गेंदों में सिर्फ 24 रन की दरकार है. यहां से गेम उनके लिए जीतना आसान होता दिखाई दे रहा है. आरसीबी की हार लगभग तय नजर आ रही है.

  • 22:09 (IST) 24 Jan 2026

    RCB W vs DC W Live Score: 10 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 66-2

    10 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने 66 रन बना लिए हैं. अगले 10 ओवर में दिल्ली को 44 रन चाहिए. जेमिमा रोड्रिग्स और लाउरा वोलवार्ट क्रीज पर हैं और अच्छी बैटिंग कर रही है.

  • 21:59 (IST) 24 Jan 2026

    RCB W vs DC W Live Score: गेंदबाजी करने आई श्रेयंका पाटिल

    RCB W vs DC W Live Score: आठवे ओवर में श्रेयंका पाटिल गेंदबाजी करने आई हैं. जेमिमा 14 और वुलफार्ड 13 रन बनाकर खेल रही हैं.