WPL 2026 RCB W vs DC W: आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 109 रन बनाए और दिल्ली को 110 रन का लक्ष्य दिया था. दिल्ली ने इस स्कोर को चेज करते हुए 15.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
RCBW vs DCW Live Score: 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इसे 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. दिल्ली की शुरुआत खराब रही थी. लिजेल ली 6 और शेफाली वर्मा 16 रन बनाकर आउट हो गई थी. लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और लाउरा वोलवार्ट के बीच अच्छी पार्टनरिशप हुई. जेमिमा तो 24 रन बनाकर आउट हो गई. लेकिन लाउरा ने 42 रन की अच्छी पारी खेली. अंत में मैरिजन कैप ने भी 15 गेंदों में 19 रन बनाए और दिल्ली की जीत में योगदान दिया.
10 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने 66 रन बना लिए हैं. अगले 10 ओवर में दिल्ली को 44 रन चाहिए. जेमिमा रोड्रिग्स और लाउरा वोलवार्ट क्रीज पर हैं और अच्छी बैटिंग कर रही है. 12वें ओवर की चौथी गेंद पर जेमिमा ने अपना विकेट गंवा दिया. वह 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से इस मैच में काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन मिडिल ऑर्डर में बैटर्स का साथ नहीं मिलने के कारण उनकी टीम 20 ओवर के खेल में 109 रन ही बना सकी. सबसे अधिक रन स्मृति मंधाना ने 38 बनाए. इसके अलावा उनके सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे. मैरिजेन कैप ने 2 विकेट लिए और उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की. दिल्ली को इस मैच में जीतने के लिए कुल 110 रन बनाने होंगे.
10 ओवर का खेल खत्म हो गया है और आरसीबी ने 60 गेंदों में कुल 65 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी लेकिन 38 रन बनाकर आउट हो गई. इससे पहले हैरिस ग्रेस 9 रन बनाकर आउट हो गई थी. दिल्ली के लिए मीनू मणि ने और मैरिजन कैप ने 1-1 विकेट लिए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम WPL 2026 में अब तक 6 मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें कि उन्हें 5 में जीत मिली है. प्वाइंट टेबल में वे पहले स्थान पर हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 में से 3 मुकाबला जीत चुकी है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेट कीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजाने कप्प, निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, स्नेह राणा, लूसी हैमिल्टन, श्री चरणी, नंदनी शर्मा, अलाना किंग, तानिया भाटिया, चिनेल हेनरी, ममता मदिवाला, दीया यादव
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल, पूजा वस्त्रकार, जॉर्जिया वोल, प्रथ्योषा कुमार, सायाली सतघरे, प्रेमा रावत
RCB W vs DC W: इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर थी लेकिन वह वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. आरसीबी की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है.
RCB W vs DC W Live Score: 110 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 15.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. लाउरा वोलफार्ट ने 42 रन की अच्छी पारी खेली.
RCB W vs DC W Live Score: दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 42 गेंदों में सिर्फ 24 रन की दरकार है. यहां से गेम उनके लिए जीतना आसान होता दिखाई दे रहा है. आरसीबी की हार लगभग तय नजर आ रही है.
10 ओवर के खेल के बाद दिल्ली ने 66 रन बना लिए हैं. अगले 10 ओवर में दिल्ली को 44 रन चाहिए. जेमिमा रोड्रिग्स और लाउरा वोलवार्ट क्रीज पर हैं और अच्छी बैटिंग कर रही है.
RCB W vs DC W Live Score: आठवे ओवर में श्रेयंका पाटिल गेंदबाजी करने आई हैं. जेमिमा 14 और वुलफार्ड 13 रन बनाकर खेल रही हैं.
RCB W vs DC W Live Score: जेमिमा ने एक ही ओवर में 2 चौके लगा दिए हैं. इसके साथ ही दिल्ली का स्कोर 48 रन हो गया है.
RCB W vs DC W Live Score: पावरप्ले की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 38-2 है. जेमिमा 4 रन और वुलफार्ड 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
RCB W vs DC W Live Score: सायली ने अब तक 2 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में 18 रन दिए हैं.
RCB W vs DC W Live Score: आरसीबी की गेंदबाज लॉरेन बेल ने पहले ओवर में थोड़ा महंगा साबित होने के बाद शानदार वापसी की है. उसके बाद उन्होंने दूसरे ओवर में सिर्फ 2 रन और तीसरे ओवर में 6 रन दिए हैं.
RCB W vs DC W Live Score: लॉरेन बेल की गेंद पर जेमिमा का कैच छूट गया है. जेमिमा 4 रनों के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रही है. ये कैच आरसीबी की टीम को कितना भारी पड़ेगा वो तो वक्त ही बताएगा.
RCB W vs DC W Live Score: जेमिमा ने आते ही शानदार चौका लगाया है. 28 रनों में से 24 रन सिर्फ और सिर्फ चौके से आए हैं.
RCB W vs DC W Live Score: लिजेल ली आउट हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली को दूसरा झटका लग चुका है.
RCB W vs DC W Live Score: शेफाली के आउट होने के बाद रनों पर लगाम सी लग गई है. लॉरेन बेल के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर से सिर्फ 2 रन आए हैं.
RCB W vs DC W Live Score: 3 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 19-1 है. शेफाली 16 रन बनाकर आउट हो गई है. इसके बाद अब बल्लेबाजी करने लौरा वुलफार्ड आई हैं.
RCB W vs DC W Live Score: शेफाली आउट हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली को पहला झटका लग चुका है. उन्होंने 8 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके लगाकर 16 रन बनाए.
RCB W vs DC W Live Score: पहले ओवर में 3 चौके के बाद अब सायली दूसरा ओवर लेकर आई है. शेफाली ने एक बार फिर चौका लगाया है.
RCB W vs DC W Live Score: पहले ओवर में शेफाली ने 3 चौके लगाए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की टीम 111 रनों का पीछा कर रही हैं.
RCB W vs DC W Live Score: पहली ही गेंद पर शेफाली ने चौका लगाने के बाद एक बार फिर शेफाली ने चौका लगाया है. इस ओवर में शेफाली का दूसरा चौका है.
RCB W vs DC W Live Score: दिल्ली की पारी शुरू हो गई है. दिल्ली की तरफ से शेफाली और लिजेल ली ओपनिंग करने उतरी हैं.
RCB W vs DC W Live Score: 18 ओवर के बाद आरसीबी ने 99 रन बनाए हैं. लगातार विकेट गंवाने के कारण उनकी टीम 100 तक भी नहीं पहुंच पा रही है. क्रीज पर क्लार्क के साथ सतघरे हैं.
RCB W vs DC W Live Score: 16 ओवर के बाद आरसीबी ने 94 रन बना लिए हैं. उनके पास कुल 36 गेंदे और हैं. देखना होगा कि वह इस स्कोर को कहां तक ले जा पाते हैं. क्रीज पर नादिन डी क्लार्क है.
RCB W vs DC W Live Score: 14 ओवर के खेल के बाद आरसीबी का स्कोर 78-5 है. उनकी टीम 100 रन तक भी नहीं पहुंच सकी है.
RCB W vs DC W Live Score: 8 ओवर के खेल के बाद आरसीबी का स्कोर 54-1 है. क्रीज पर स्मृति मंधाना और जॉर्जिया वॉल है.
RCB W vs DC W Live Score: बेंगलुरु को पहला झटका ग्रेस हैरिस के रूप में लगा. वह 9 रन बनाकर मैरिजन कैप की गेंद पर आउट हुई.
RCB W vs DC W Live Score: 5 ओवर के खेल के बाद आरसीबी का स्कोर 36-0 है. स्मृति मंधाना 21 और हैरिस 9 रन पर बैटिंग कर रही है.
RCB W vs DC W Live Score: 3 ओवर के खेल के बाद आरसीबी का स्कोर 20-0 है. स्मृति मंधाना अच्छी बल्लेबाजी कर रही है. उन्होंने आखिरी के दोनों गेंद में चौके लगाए.
RCB W vs DC W Live Score: 2 ओवर के खेल के बाद आरसीबी का स्कोर 8-0 है. क्रीज पर स्मृति मंधाना और हैरिस ग्रेस है.
शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मैरिजेन कैप, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी, नंदनी शर्मा
ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, सायाली सतघरे, लॉरेन बेल
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई दिखेगी. स्मृति मंधाना ने भी टॉस के बाद कहा कि वह पहले गेंदबाजी करना चाहती थी.
RCB W vs DC W Toss: आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स अभी से कुछ देर बाद मैदान पर टॉस के लिए आएंगी. टॉस शाम 7 बजे होगा.
WPL 2026 RCB W vs DC W Live Score: दिल्ली की टीम अगर आज के मुकाबले में जीत जाती है तो वह प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. अगर वह बड़े अंतर से जीतती है तो दूसरे स्थान पर भी पहुंच सकती है.
ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सायाली सतघरे/अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल
RCB W vs DC W Live Score: स्मृति मंधाना की टीम आरसीबी ने अब तक टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 5 में से सभी 5 मुकाबले में जीत दर्ज की है. यह मैच जीतकर वह जीत का छक्का लगाने उतरेगी.
GG W vs DC W WPL 2026: गुजरात जायंट्स की टीम ने 20 ओवर के…
Republic Day Parade 2026 Highlights: भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र…
India vs New Zealand 3rd T20I: 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय…
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानों में बारिश, अगले 48 घंटे में कुदरत का दिखेगा…
IND vs NZ U19 World Cup Highlights: भारत ने इस मैच को 7 विकेट से…
India vs New Zealand 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20…