Republic Day Parade 2026 Highlights: भारत ने आज (सोमवार) को 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य ताकत दिखाया. नई बनी मिलिट्री यूनिट्स के मॉडल, साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल किए गए खास वेपन सिस्टम दिखाए गए. यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन नेशनल कैपिटल में हुए इस इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. सेरेमनी की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेशनल वॉर मेमोरियल जाने से हुई, जहां उन्होंने पूरे देश की तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए फूल चढ़ाए. रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन की थीम “कर्तव्य पथ पर वंदे मातरम के 150 साल” थी. प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने सेरेमनी की अध्यक्षता की. जो सुबह 10:30 बजे शुरू हुई और लगभग 90 मिनट तक चली. सेरेमनी के दौरान अलग-अलग राज्यों की झांकियां और इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की ताकत दिखाई गई.
यहां लाइव देखें Republic Day Parade
Republic Day Parade 2026 Real time Live Updates: CRPF की बटालियन 33 ने बर्फ से ढके इलाकों में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया.
#WATCH भदरवाह, डोडा (जम्मू-कश्मीर): CRPF की बटालियन 33 ने बर्फ से ढके इलाकों में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया। pic.twitter.com/szx4NLIKGj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
Republic Day Delhi Parade 2026 Live: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह नेकहा," गणतंत्र दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और संयोग से, इस साल का गणतंत्र दिवस ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला है... वंदे भारत के 150 साल पूरे हो गए हैं, और एक बहुत ही दिलचस्प और मनमोहक प्रस्तुति भी हुई। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के प्रदर्शन के साथ हुआ। जहाँ तक मेरे क्षेत्र की बात है, जम्मू-कश्मीर के लैवेंडर के बैंगनी खेत भी दिखाए गए। बसोहली की लघु पेंटिंग भी प्रदर्शित की गईं। एक पारंपरिक पहाड़ी नृत्य का प्रदर्शन भी हुआ। तो, बात यह है कि यह भारत की संस्कृति और उसकी विविधता के विभिन्न पहलुओं को दिखाने का एक अवसर था, और साथ ही, भारत की ताकत को भी..."
#WATCH दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह नेकहा," गणतंत्र दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और संयोग से, इस साल का गणतंत्र दिवस ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला है... वंदे भारत के 150 साल पूरे हो गए हैं, और एक बहुत ही दिलचस्प और मनमोहक प्रस्तुति भी हुई।… https://t.co/IC2qMBHcj3 pic.twitter.com/UsrhLiSYNf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
गणतंत्र दिवस परेड 2026 Live: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने कहा," मैं आज सभी 77 वें गणतंत्र दिवस की शुमकामनाएं देते हैं.आज बहुत खूबसूरती से हमारा देश चल रहा है। अनेक संस्कृति, अनेक भाषा, अनेक धर्म इसके बावजूद भी हम एक संविधान के तहत काम कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं."
#WATCH दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
उन्होंने कहा," मैं आज सभी 77 वें गणतंत्र दिवस की शुमकामनाएं देते हैं ....आज बहुत खूबसूरती से हमारा देश चल रहा है। अनेक संस्कृति, अनेक भाषा, अनेक धर्म इसके बावजूद भी… pic.twitter.com/J5O63z5kuy
Republic Day 2026 Live: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मेरी ओर से प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा महाकाल की नगरी में अद्भुत आयोजन किया गया। मैं जिला प्रशासन को बधाई देता हूं.
#WATCH उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मेरी ओर से प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा महाकाल की नगरी में अद्भुत आयोजन किया गया। मैं जिला प्रशासन को बधाई देता हूं..." https://t.co/2IuPTJi0pd pic.twitter.com/Q6Hdjdbm8w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
Republic Day Parade 2026 Live: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
#WATCH पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
(वीडियो सोर्स: CMO) pic.twitter.com/eIASJf8qEg