Republic Day Parade 2026 Highlights: भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान देश ने अपनी विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य ताकत का भव्य प्रदर्शन किया. यहां समारोह में हुई हर खास झलक और प्रमुख घटनाओं की पूरी हाइलाइट्स देख सकते हैं.
Republic Day Parade 2026 Live Updates:
Republic Day Parade 2026 Highlights: भारत ने आज (सोमवार) को 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य ताकत दिखाया. नई बनी मिलिट्री यूनिट्स के मॉडल, साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल किए गए खास वेपन सिस्टम दिखाए गए. यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन नेशनल कैपिटल में हुए इस इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. सेरेमनी की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेशनल वॉर मेमोरियल जाने से हुई, जहां उन्होंने पूरे देश की तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए फूल चढ़ाए. रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन की थीम “कर्तव्य पथ पर वंदे मातरम के 150 साल” थी. प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने सेरेमनी की अध्यक्षता की. जो सुबह 10:30 बजे शुरू हुई और लगभग 90 मिनट तक चली. सेरेमनी के दौरान अलग-अलग राज्यों की झांकियां और इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की ताकत दिखाई गई.
यहां लाइव देखें Republic Day Parade
Republic Day Parade 2026 Real time Live Updates: CRPF की बटालियन 33 ने बर्फ से ढके इलाकों में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया.
Republic Day Delhi Parade 2026 Live: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह नेकहा," गणतंत्र दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और संयोग से, इस साल का गणतंत्र दिवस ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला है... वंदे भारत के 150 साल पूरे हो गए हैं, और एक बहुत ही दिलचस्प और मनमोहक प्रस्तुति भी हुई। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के प्रदर्शन के साथ हुआ। जहाँ तक मेरे क्षेत्र की बात है, जम्मू-कश्मीर के लैवेंडर के बैंगनी खेत भी दिखाए गए। बसोहली की लघु पेंटिंग भी प्रदर्शित की गईं। एक पारंपरिक पहाड़ी नृत्य का प्रदर्शन भी हुआ। तो, बात यह है कि यह भारत की संस्कृति और उसकी विविधता के विभिन्न पहलुओं को दिखाने का एक अवसर था, और साथ ही, भारत की ताकत को भी..."
गणतंत्र दिवस परेड 2026 Live: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने कहा," मैं आज सभी 77 वें गणतंत्र दिवस की शुमकामनाएं देते हैं.आज बहुत खूबसूरती से हमारा देश चल रहा है। अनेक संस्कृति, अनेक भाषा, अनेक धर्म इसके बावजूद भी हम एक संविधान के तहत काम कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं."
Republic Day 2026 Live: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मेरी ओर से प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा महाकाल की नगरी में अद्भुत आयोजन किया गया। मैं जिला प्रशासन को बधाई देता हूं.
Republic Day Parade 2026 Live: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ परेड 2026 Live: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गणतंत्र दिवस 2026 पर कहा,"मैं अपनी पार्टी की तरफ से सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई. आज का ये वो दिन है जब हमें इस बात के संकल्प को दोहराने की जरूरत है कि देश न किसी जाति के आधार पर न किसी धर्म के आधार पर ,देश चलेगा तो सिर्फ व सिर्फ संविधान के आधार पर संविधान में लिखी हुई बातों का शत प्रतिशत पालन करने के लिए मैं मेरी सरकार पूरी तरीके से प्रतिबंध है. हमारे देश में अलग-अलग जात-पात, धर्म-मजहब के लोग उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए पुन: मैं आज विश्वास दिलाना चाहता हूं हम मिलकर इस बात का संकल्प ले कि संविधान सबसे ऊपर है....संविधान में लिखी हुई बातों को हम पालन करे."
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live: भारतीय वायु सेना ने कर्तव्य पथ पर 77वें परेड के दौरान फ्लाई-पास्ट पेश किया।
गणतंत्र दिवस दिल्ली परेड 2026 लाइव अपडेट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर आए लोगों का अभिवादन किया।
Republic Day Parade 2026 Real time Live Updates: कर्त्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान डेयर डेविल्स - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम ने मार्च किया।
Republic Day Delhi Parade 2026 Live: 77वें गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान कर्त्तव्य पथ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
#WATCH 77वें गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान कर्त्तव्य पथ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/UAn19hKqoE
गणतंत्र दिवस परेड 2026 Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशिष्ट अतिथियों के साथ राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो चुकी हैं. कुछ देर में उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रवाना होंगे.
Republic Day 2026 Live: भारतीय वायु सेना ने कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्रदिवस परेड के दौरान फ्लाई-पास्ट पेश किया. इसमें राफेल समेत कई विमान शामिल हुए. इन्होंने हवा में अपना करतब दिखाया.
Republic Day Parade 2026 Live: 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया.
गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ परेड 2026 Live: 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में राजस्थान की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया.
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live: 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में मणिपुर की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया.
गणतंत्र दिवस दिल्ली परेड 2026 लाइव अपडेट: इस बार ओडिशा की झांकी में पारंपरिक शिल्प को खासतौर पर दिखाया गया. झांसी को ऐसे तैयार कियाग या है कि इसमें लोककला की झलक साफ तौर पर देखी जा सकती है.
Republic Day Parade 2026 Real time Live Updates : 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में मध्य प्रदेश की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया।
Republic Day Delhi Parade 2026 Live: 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में पश्चिम बंगाल की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया।
गणतंत्र दिवस परेड 2026 Live: केरल की झांकी
Republic Day 2026 Live: 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में गृह मंत्रालय – NDMA और NDRF की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया। इस झांकी की थीम 26 जनवरी 2001 के भुज भूकंप की 25वीं वर्षगांठ पर है, जो भारत की आपदा प्रबंधन यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण था।
Republic Day Parade 2026 Live: 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में जम्मू-कश्मीर की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया.
गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ परेड 2026 Live: 7वें गणतंत्र दिवस की परेड में हिमाचल प्रदेश की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया।
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live: 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में पंजाब की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया।
गणतंत्र दिवस दिल्ली परेड 2026 लाइव अपडेट: 7वें गणतंत्र दिवस की परेड में नगालैंड की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया।
Republic Day Parade 2026 Real time Live Updates: उत्तर प्रदेश की झांकी में बुंदेलखंड की भव्यता को दिखाया गया है, जो अपनी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक उत्तर प्रदेश के गतिशील और तेज़ी से आगे बढ़ते विज़न के साथ सहजता से मिलाती है.
सामने के हिस्से में एकमुखी लिंग है, जो कालिंजर की सबसे मशहूर पत्थर की मूर्तियों में से एक है, जो बुंदेलखंड की गहरी आध्यात्मिक जड़ों और असाधारण वास्तुकला विरासत का प्रतीक है. बीच का हिस्सा बुंदेलखंड की जीवित शिल्प परंपराओं को दिखाता है, जिसमें मिट्टी के बर्तन, मनके का काम और जीवंत स्थानीय हाट शामिल हैं. ये शिल्प, जिन्हें बुंदेलखंड क्षेत्र के ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) आइटम के रूप में पहचाना जाता है, क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान और आर्थिक रीढ़ का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो पारंपरिक आजीविका के माध्यम से आत्मनिर्भरता को उजागर करते हैं.
प्रमुख रूप से कालिंजर किले का शानदार चित्रण है, जिसमें इसके नक्काशीदार पत्थर के खंभे और द्वार हैं. ट्रेलर के पिछले हिस्से में पूजनीय नीलकंठ महादेव मंदिर है, जो क्षेत्र के आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व को मजबूत करता है.
पारंपरिक बुंदेली लोक नर्तक रंग, लय और गति जोड़ते हैं, जो क्षेत्र की जीवंत सांस्कृतिक पहचान को दर्शाते हैं. इसके बाद झांकी आधुनिक उत्तर प्रदेश के एक शक्तिशाली चित्रण में बदल जाती है, जिसे किले से प्रेरित वास्तुकला के मुखौटे में बनाया गया है. एक्सप्रेसवे, औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे के विकास और नए जमाने के विनिर्माण के दृश्य एक ऐसे राज्य को दर्शाते हैं जो आत्मविश्वास से प्रगति की ओर बढ़ रहा है.
Republic Day Delhi Parade 2026 Live: कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी ने देश के पहले आदिवासी डिजिटल म्यूज़ियम की एक मनमोहक झलक दिखाई. डिजिटल म्यूज़ियम को दिखाने वाली यह झांकी उन अमर आदिवासी नायकों को श्रद्धांजलि देती है जिन्होंने ब्रिटिश शासन के अन्यायपूर्ण कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और आज़ादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी.
गणतंत्र दिवस परेड 2026 Live: 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया।
Republic Day 2026 Live: 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में आयुष मंत्रालय की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया.
Republic Day Parade 2026 Live: तमिलनाडु की झांकी में समृद्धि का मंत्र: आत्मनिर्भर भारत की थीम को प्रदर्शित करते हुए प्राचीन सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक तकनीकी नेतृत्व का सुंदर संगम पेश किया गया. झांकी के अगले हिस्से टेक्नो-जल्लिकट्टू साहस और परंपरा का प्रतीक है, जबकि सर्किट डिज़ाइन से सजा बैल नवाचार को दर्शाता है. बीच वाले भाग में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में तमिलनाडु की अग्रणी भूमिका दिखाई गई है. वहीं आखिरी भाग हरित तकनीक और सतत विकास के माध्यम से प्रकृति और उद्योग के संतुलन को दर्शाता है.
गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ परेड 2026 Live: ‘वंदे मातरम’ की 150वीं सालगिरह के मौके पर, गुजरात की झांकी ने भीकाजी कामा को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने क्रांतिकारी श्यामजी कृष्ण वर्मा और सरदार सिंह राणा के साथ मिलकर भारत की आज़ादी का संदेश विदेशी धरती तक पहुंचाया था.
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live: असम की झांकी की थीम ‘आत्मनिर्भर भारत’ है, जो धुबरी जिले के अशारिकांडी गांव को दिखाती है, जो पारंपरिक असमिया टेराकोटा कारीगरों का भारत का सबसे बड़ा और सबसे मशहूर क्लस्टर है.
झांकी के सामने एक बड़ी टेराकोटा गुड़िया खड़ी है, जिसके हाथों में गोल आकार में मिट्टी के दीये रखे हैं, जो एक प्रभावशाली विज़ुअल सेंटरपीस बनाते हैं. ट्रैक्टर वाले हिस्से को बांस की बाड़ से सजाया गया है, जो असम की समृद्ध बांस विरासत और राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सस्टेनेबल डेवलपमेंट में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का प्रतीक है.
गणतंत्र दिवस दिल्ली परेड 2026 लाइव अपडेट: ओडिशा ने परंपरा और राज्य के सफर को दिखाते हुए एक झांकी पेश की।

Republic Day Parade 2026 Real time Live Updates: महाराष्ट्र की झांकी में 'आत्मनिर्भरता' की थीम दिखाई गई.

Republic Day Delhi Parade 2026 Live: कर्तव्य पथ पर बीएसएफ ऊंट दल ने मार्च किया.
गणतंत्र दिवस परेड 2026 Live: कर्तव्य पथ पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) बैंड और मार्चिंग दल के दस्ते ने मार्च किया.
Republic Day 2026 Live: कर्तव्य पथ पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स CAPF और अन्य सहायक बलों का बैंड और मार्चिंग दल के दस्ते ने मार्च किया।
Republic Day Parade 2026 Live: कर्तव्य पथ पर भारतीय तटरक्षक बैंड और मार्चिंग दल के दस्ते ने मार्च किया।
गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ परेड 2026 Live: 7वें गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय रक्षा बलों की तीनों सेवाओं की झांकी ऑपरेशन सिंदूर: एकजुटता के माध्यम से विजय को दर्शाते हुए मार्च की।
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live: 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय नौसेना की झांकी ने हिस्सा लिया। इस झांकी का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए और लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के कर रही हैं।
गणतंत्र दिवस दिल्ली परेड 2026 लाइव अपडेट: कर्तव्य पथ पर मार्च कर रहे सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट की 4 भैरों बटालियन का का नेतृत्व मेजर अंजुम गोरका कर रहे हैं।
Republic Day Parade 2026 Real time Live Updates: दिल्ली में कर्तव्य पथ पर यूरोपीय संघ (EU) का दल। यूरोपीय संघ (EU) के सैन्य दल का नेतृत्व कर्नल फ्रेडरिक साइमन स्प्रुइट कर रहे हैं, जो यूरोपीय संघ मिलिट्री स्टाफ (EUMS) के डायरेक्टर जनरल की ओर से एक सेरेमोनियल जिप्सी में सवार हैं।
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live: कर्तव्य पथ पर कुमाऊं रेजिमेंट, 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर और 11 गोरखा राइफल्स के कंबाइंड मिलिट्री बैंड में 74 म्यूज़िशियन ने मार्च किया.
गणतंत्र दिवस दिल्ली परेड 2026 लाइव अपडेट: रिपब्लिक डे परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर NAG मिसाइल सिस्टम और इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल दिखाया गया.
Republic Day Parade 2026 Real time Live Updates: जानवरों के ग्रुप में बैक्ट्रियन ऊंट, ज़ांस्कर टट्टू, रैप्टर और कुत्ते शामिल थे।

Republic Day Delhi Parade 2026 Live: कर्तव्य पथ पर भारत की स्वदेशी तोपखाने की ताकत के दो शक्तिशाली प्रतीक - धनुष गन सिस्टम और अमोघ (एडवांस्ड टोएड आर्टिलरी गन सिस्टम, ATAGS) आत्मनिर्भर भारत और रक्षा निर्माण में तकनीकी आत्मनिर्भरता की भावना को दर्शाते हैं।
Republic Day Delhi Parade 2026 Liveगणतंत्र दिवस परेड 2026 Live: मंगलवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ 105 mm लाइट फील्ड गन्स, जो देश में बनी आर्टिलरी वेपन सिस्टम है, का इस्तेमाल करके 21 तोपों की ज़ोरदार सलामी दी गई।
Republic Day 2026 Live: यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट और रिपब्लिक डे पर भारत की चीफ गेस्ट उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ PM मोदी.

Republic Day Parade 2026 Live: यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड देखी.
गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ परेड 2026 Live: दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 129 हेलिकॉप्टर यूनिट के चार Mi-17 1V हेलिकॉप्टरों ने ध्वज फॉर्मेशन में फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं। हेलिकॉप्टरों के इस फॉर्मेशन को ग्रुप कैप्टन आलोक अहलावत लीड कर रहे हैं.
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live: कर्तव्य पथ पर, प्रहार संरचना में एक ध्रुव एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर शामिल था, जिसमें भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' ध्वज के साथ-साथ भारतीय 'रुद्र' ALH-WSI और भारतीय वायु सेना के ALH मार्क IV थे।

गणतंत्र दिवस दिल्ली परेड 2026 लाइव अपडेट: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने अशोक चक्र को सम्मानित किया.

Republic Day Parade 2026 Real time Live Updates: पीएम मोदी ने किया उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का स्वागत
Republic Day Delhi Parade 2026 Live: कर्तव्य पथ पर पहुंचे पीएम मोदी


गणतंत्र दिवस परेड 2026 Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ राष्ट्रपति भवन से बाहर निकलीं.


Republic Day Parade 2026 Live:
गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ परेड 2026 Live: पीएम मोदी राष्ट्रीय ष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे. रक्षा मंत्री ने उनका स्वागत किया.




गणतंत्र दिवस दिल्ली परेड 2026 लाइव अपडेट: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. भारत लोकतंत्र की जननी है. जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा इस मूल मंत्र का आत्मसात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और विकसित भारत का निर्माण हो रहा है. हम सब गणतंत्र दिवस के अवसर पर संकल्प लें कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए हम योगदान देंगे."
Republic Day Parade 2026 Real time Live Updates: कर्तव्य पथ से तस्वीरें





Republic Day Delhi Parade 2026 Live: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
गणतंत्र दिवस परेड 2026 Live: गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत सुबह 10:30 बजे होगी और यह करीब 90 मिनट तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने से होगी, जहां वह पुष्पचक्र अर्पित करेंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथि कार्तव्य पथ पर स्थित सलामी मंच पर पहुंचेंगे और परेड देखेंगे. भारत के राष्ट्रपति के साथ यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष के आगमन पर राष्ट्रपति के अंगरक्षक (प्रेसीडेंट्स बॉडीगार्ड) की तरफ से औपचारिक एस्कॉर्ट दिया जाएगा. राष्ट्रपति का अंगरक्षक भारतीय सेना की सबसे वरिष्ठ रेजिमेंट है.
समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, राष्ट्रीय गान होगा और 105 mm लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. यह सलामी 172 फील्ड रेजिमेंट की 1721 सेरेमोनियल बैटरी द्वारा दी जाएगी.
Republic Day Parade 2026 Live: इस साल का गणतंत्र दिवस “150 Years of Vande Mataram” के थीम पर मनाया जाएगा, जो राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 साल पूरे होने के अवसर पर चुना गया है. यह गीत बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने लिखा था और यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है.
सरकारी बयान के अनुसार इस थीम को परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, झांकियां, सार्वजनिक प्रतियोगिताएं और जनसंपर्क पहल में दर्शाया जाएगा. इस साल की थीम का उद्देश्य वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक विरासत को उजागर करना है.

गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ परेड 2026 Live: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परेड का निरीक्षण किया और फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
गणतंत्र दिवस दिल्ली परेड 2026 लाइव अपडेट: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवस पर मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं. आज के दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था. 76 वर्ष की इस यात्रा मैंने एक उतार चढ़ाव इस यात्रा में देखें हैं लेकिन इस सबके बावजूद एक भारत श्रेष्ठ भारत अपने संकल्पों के अनुरुप उत्तर दक्षिण तक पूर्व से पश्चिम तक प्रत्येक भारतवासी के गौरव भारत की एकात्मकता और अखंडता के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए आज हम सब एक भारत का दर्शन कर रहे हैं. इसमें हमारे संविधान की एक महत्वपूर्ण भूमिका है.मैं इस अवसर महात्मा गांधी के स्मृतियों को नमन करता हूं.
Republic Day Parade 2026 Real time Live Updates: गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
Republic Day Delhi Parade 2026 Live: गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
गणतंत्र दिवस परेड 2026 Live: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनभवन में झंडा फहराया.
Republic Day 2026 Live: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं सभी प्रदेश और देशवासियों को बधाई देता हूं.इस अवसर पर मैं देश के बलिदानियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा इसको हम धरातल पर उतारेंगे."
Republic Day Parade 2026 Live: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
गणतंत्र दिवस दिल्ली परेड 2026 लाइव अपडेट: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
Republic Day Parade 2026 Real time Live Updates : इस साल हर राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से आए लगभग 2,500 सांस्कृतिक कलाकार कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करेंगे. संस्कृति मंत्रालय ‘वंदे मातरम – भारत की शाश्वत गूंज’ थीम पर प्रदर्शन प्रस्तुत करेगा, जो राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर होगा.
Republic Day Delhi Parade 2026 Live: कर्तव्य पथ पर वंदे मातरम के छंदों वाली ऐतिहासिक पेंटिंग्स (1923 की सीरीज) प्रदर्शित की जाएंगी.
गणतंत्र दिवस परेड 2026 Live: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड का निरीक्षण किया.
Republic Day 2026 Live: पहली बार भारतीय सेना युद्ध के मैदान की तरह ‘फॉर्मेशन’ में मार्च करेगी, जिसमें टोही दल से लेकर लॉजिस्टिक्स तक के दस्ते शामिल होंगे.
Republic Day Parade 2026 Live: दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए लगभग 10,000 जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है. सुरक्षा के लिए पहली बार एआई (AI) आधारित स्मार्ट चश्मों का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही, चेहरा पहचानने वाली तकनीक और 3,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है. कैमरों से मिलने वाली तस्वीरों की चौबीसों घंटे निगरानी करने के लिए 30 से ज्यादा कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां 150 कर्मचारी तैनात हैं. जगह-जगह बैरिकेड्स और चेकपोस्ट लगाए गए हैं ताकि हर आने-जाने वाले की सही से जांच हो सके.
गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ परेड 2026 Live: इस साल परेड के लिए बाड़ों का नाम देश भर में बहने वाली नदियों के नाम पर रखा गया है, जैसे ब्यास, ब्रह्मपुत्र, चंबल, चिनाब, गंडक, गंगा, घाघरा, गोदावरी, सिंधु, झेलम, कावेरी, कोसी, कृष्णा, महानदी, नर्मदा, पेन्नार, पेरियार, रावी, सोन, सतलुज, तीस्ता, वैगई और यमुना। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी 2026 के लिए, बाड़ों का नाम भारतीय वाद्ययंत्रों के नाम पर रखा गया है, जैसे बांसुरी, डमरू, एकतारा, एसराज, मृदंगम, नगाड़ा, पखावज, संतूर, सारंगी, सारिंदा, सरोद, शहनाई, सितार, सुरबहार, तबला और वीणा.
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live: एक बयान के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन वर्कर और PM SVANidhi स्कीम के बेनिफिशियरी को रिपब्लिक डे परेड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया है, जो केंद्र के इनक्लूसिव और लोगों को सेंटर में रखकर किए जाने वाले डेवलपमेंट पर ज़ोर देता है.
77वें रिपब्लिक डे से एक दिन पहले, यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट फॉर हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स तोखन साहू ने PM SVANidhi के बेनिफिशियरी और कर्त्तव्य पथ और कर्त्तव्य भवन जैसे प्रोजेक्ट से जुड़े कंस्ट्रक्शन वर्कर से बातचीत की, जो कर्त्तव्य पथ पर परेड देखेंगे.
उन्होंने कंस्ट्रक्शन वर्कर को "देश की किस्मत बनाने वाला" बताया और उनके वेलफेयर, सम्मान और पहचान के लिए सरकार के कमिटमेंट को दोहराया.
यूनियन हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मिनिस्ट्री ने बयान में कहा कि कई राज्यों के PM SVANidhi बेनिफिशियरी और कंस्ट्रक्शन वर्कर समेत कुल 200 स्पेशल गेस्ट को रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन में बुलाया गया है.
Republic Day Parade 2026 Real time Live Updates: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
Republic Day Delhi Parade 2026 Live: जम्मू-कश्मीर सरकार ने 56 लोगों को सम्मानित किया है, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले के शिकार आदिल हुसैन शाह भी शामिल हैं, जिन्होंने अप्रैल 2025 में टूरिस्ट को बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी थी, अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट के कमिश्नर सेक्रेटरी एम राजू द्वारा जारी एक ऑर्डर में कहा गया है कि ये लोग अलग-अलग बैकग्राउंड से हैं और उन्हें अलग-अलग फील्ड में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया है.
पहलगाम के हपतनार गांव के रहने वाले शाह ने 22 अप्रैल को बैसरन वैली में टूरिस्ट पर हुए हमले के दौरान पाकिस्तानी टेररिस्ट का बहादुरी से सामना किया था, जिसमें 25 टूरिस्ट के साथ उनकी भी मौत हो गई थी. उन्हें उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया गया, जिसमें 1 लाख रुपये का कैश प्राइज और एक साइटेशन शामिल है. इसके अलावा, गंग्याल पुलिस स्टेशन के पुलिस सब-इंस्पेक्टर निखिल कुमार को भी इस कैटेगरी में सम्मानित किया गया और उन्हें 51,000 रुपये का कैश प्राइज और एक साइटेशन मिलेगा.
गणतंत्र दिवस परेड 2026 Live: कल्चर मिनिस्ट्री ने रविवार को कहा कि दिल्ली में दो दिन के ग्लोबल बुद्धिस्ट समिट में शामिल हुए 40 देशों के साधुओं का एक बड़ा ग्रुप, कर्तव्य पथ पर रिपब्लिक डे परेड में "ऑनर्ड गेस्ट" में शामिल होगा. यह समिट 24-25 जनवरी को मिनिस्ट्री के साथ मिलकर इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉन्फेडरेशन (IBC) ने ऑर्गनाइज़ किया था. इसकी थीम थी "कलेक्टिव विज़डम, यूनाइटेड वॉइस, और म्यूचुअल कोएग्ज़िस्टेंस".
मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा कि यह समिट "झगड़ों, ग्लोबल असमानताओं और इकोलॉजिकल संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए बुद्ध की धरती से भारत के संदेश का एक्सप्रेशन" भी था. सामाजिक सद्भाव, शांति, करुणा और आपसी कोएग्ज़िस्टेंस के हमेशा रहने वाले बौद्ध ज्ञान की अहमियत को हाईलाइट करने के लिए, समिट में शामिल हुए "40 देशों के साधुओं और साधुओं" का एक बड़ा ग्रुप, "इस साल की रिपब्लिक डे परेड में ऑनर्ड गेस्ट" होगा, ऐसा कहा गया.
Republic Day 2026 Live: RSS नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया ने RSS मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
Republic Day Parade 2026 Live: न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि रिपब्लिक डे के मौके पर दिल्ली सरकार ने योग्य दोषियों को स्पेशल सरकारी छूट देने की घोषणा की है. एक ऑफिशियल रिलीज के मुताबिक यह छूट भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), 2023 (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर, 1973 के सेक्शन 432 के मुताबिक) के सेक्शन 473 के तहत और मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के नोटिफिकेशन नंबर U-11011/2/74-UTL (i) तारीख 20 मार्च, 1974 के मुताबिक जारी की जा रही है.
गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ परेड 2026 Live: भारत 19 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ था. 26 जनवरी 1950 को संविधान अपनाने के साथ ही इसने खुद को एक आज़ाद, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन देश घोषित कर दिया. तब से भारत हर साल 26 जनवरी को रिपब्लिक डे मनाता है. इस साल यह भारत का 77वां रिपब्लिक डे होगा.
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live: तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि ने चेन्नई में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी मौजूद थे.
गणतंत्र दिवस दिल्ली परेड 2026 लाइव अपडेट: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "77वें गणतंत्र दिवस की सभी प्रदेशवासियों शुमकामनाएं. ये ऐसा पर्व है कि आज के दिन हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है. मैं सभी प्रदेश और देश वासियों से अनुरोध करता हूं कि दुनिया का सबसे बड़ा संविधान हमारे भारत का है और मैं आप सभी को दुनिया सबसे बड़े लोकतंत्र हमारा भारत है हम कह सकते हैं कि जिन्होंने अपने आपको आजादी की लड़ाई के लिए समर्पति किया और उन्होंने उसके बाद में ये संविधान आज लागू किया मैं उन सभी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं..सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं."
Republic Day Parade 2026 Real time Live Updates: परेड में 30 झांकियां इस बार परेड में शामिल की गई है. पहली बार परेड में किसानों को आदिवासियों को,वैज्ञानिकों,स्टार्ट अप करने वाले युवाओं को लखपति दीदी को भी परेड में अतिथि के तौर पर बुलाया गया है.
Republic Day Delhi Parade 2026 Live: ऑपरेशन सिंदूर में उपयोग किए गए हथियारों के अलावा भारत स्वदेश में बनाए हुए हथियारों का प्रदर्शन करेगा तो राफेल,मिग 29, मिराज 2000 जैसे लड़ाकू विमानों का भी प्रदर्शन होगा.
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live: गणतंत्र दिवस परेड 2026 Live: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live: 77वें गणतंत्र दिवस परेड से पहले कर्तव्य पथ पर तैयारियां जारी हैं.
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live: 77वें गणतंत्र दिवस परेड से पहले कर्तव्य पथ पर तैयारियां जारी हैं.
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live: पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि 'सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. भारत की आन-बान और शान का प्रतीक यह राष्ट्रीय महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे. विकसित भारत का संकल्प और अधिक सुदृढ़ हो, यही कामना है'.
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live: परेड की शुरुआत प्रेसिडेंट मुर्मू के सलामी लेने से होगी. परेड को परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, दिल्ली एरिया, सेकंड-जेनरेशन ऑफिसर लीड करेंगे. सबसे बड़े गैलेंट्री अवॉर्ड जीतने वाले गर्वित लोग इसके बाद आएंगे और टीम में परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर (ऑनरेरी कैप्टन) योगेंद्र सिंह यादव (रिटायर्ड) और सूबेदार मेजर संजय कुमार शामिल होंगे. अशोक चक्र विजेता मेजर जनरल CA पिथावालिया (रिटायर्ड) और कर्नल D श्रीराम कुमार भी टीम का हिस्सा होंगे. यूरोपियन यूनियन (EU) की एक छोटी मिलिट्री टुकड़ी भी परेड में शामिल होगी.
Republic Day Kartavya Path Parade 2026 Live:16000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ से ढकी घाटी में गर्व और देशभक्ति के जोश के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया.
Republic Day 2026 LIVE: लगभग 10,000 विशेष अतिथियों में वैज्ञानिक, खिलाड़ी, किसान, महिला उद्यमी, स्टार्टअप संस्थापक, कारीगर, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, दिव्यांगजन, जनजातीय प्रतिनिधि और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल हैं उनका समावेश जनभागीदारी को प्रोत्साहित करता है और राष्ट्र निर्माण की विभिन्न सीमाओं को पहचानता है. परेड के बाद इन अतिथियों के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय और दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था की गई है.
Republic Day Parade 2026 Live:
Republic Day Parade 2026 Live: बाहर होने वाले सेलिब्रेशन में मौसम का अहम रोल होता है. 26 जनवरी, 2026 के अनुमान के मुताबिक, नई दिल्ली में सुबह के समय टेम्परेचर 10–12°C के आस-पास रहेगा और मौसम ठंडा और सर्दियों जैसा रहेगा. आसमान में हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है, जो उत्तर भारत में सर्दियों में आम बात है.
बादल छाए रहने पर भी मौसम सूखा रहेगा, जिससे सेरेमनी और फ्लाईपास्ट आसानी से हो सकेंगे. घर पर या ज़मीन पर बैठे दर्शकों को परेड के दौरान सुबह के ठंडे और सर्दियों जैसे माहौल की उम्मीद करनी चाहिए.
Republic Day Parade 2026 Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समारोह की अगुवाई करेंगी जो सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और लगभग 90 मिनट तक चलेगा. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेशनल वॉर मेमोरियल जाने से होगी, जहाँ वे देश के शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि देंगे. राष्ट्रपति मुर्मू और मुख्य अतिथियों के कार्यक्रम स्थल पर एक 'पारंपरिक बग्गी' में पहुँचने की उम्मीद है, जिसे राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड एस्कॉर्ट करेंगे.
Republic Day 2026 LIVE:आम जनता और गाड़ी चलाने वाले इन तरीकों से अपडेटेड रह सकते हैं.
Republic Day 2026 LIVE: 26 जनवरी 2026 को रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर आने-जाने वालों के लिए मेट्रो रेल सर्विस उपलब्ध रहेगी. दिल्ली में मेट्रो सुबह 3 बजे से शुरू रहेंगी.
Republic Day 2026 LIVE: सिटी बस सर्विस इन जगहों पर रुकेंगी.
1. पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग
2. आराम बाग रोड (पहाड़ गंज)
3 R/A कामता मार्केट
4 दिल्ली सचिवालय (IG स्टेडियम)
5. प्रगति मैदान (भैरों रोड)
6. हनुमान मंदिर (यमुना बाज़ार)
7. मोरी गेट
8. ISBT कश्मीरी गेट
9. ISBT सराय काले खां
10. तीस हजारी कोर्ट
Republic Day 2026 LIVE: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों और गाड़ियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
Republic Day 2026 LIVE: उत्तर प्रदेश और पलवल से आने वाले सभी भारी गाड़ी वाले अपनी मंज़िल तक पहुंचने के लिए KGP/KMP के दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करें. फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर जिसमें बदरपुर बॉर्डर, प्रहलादपुर शूटिंग रेंज, दुर्गा बिल्डर रोड जो मांगर होते हुए छतरपुर जाती है वगैरह बंद हैं और गाड़ियों के आने पर रोक है.
ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस इन जगहों पर नाकाबंदी करेगी.
1. नाका सूरज कुंड चौक
2. नाका दुर्गा बिल्डर
3. नाका JCB चौक
4. नाका बदरपुर बॉर्डर
5. नाका मांगर चौकी
6. नाका सिकरी NH-19 7.
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे मीठापुर दिल्ली के पास. सोनीपत, झज्जर और द्वारका-हरियाणा बॉर्डर पर भी पाबंदियों का ऐलान किया गया है.
Republic Day 2026 LIVE: 25 जनवरी रात 9 बजे से 26 जनवरी को रिपब्लिक डे परेड तक किसी भी मालवाहक गाड़ी को दिल्ली में एंट्री नहीं करने दी जाएगी।.ये रास्ते रजोकरी, कपासहेड़ा, आया नगर और बजघेरा बॉर्डर पॉइंट से डायवर्ट किए जाएंगे.
Republic Day 2026 LIVE: 25 और 26 जनवरी को रिपब्लिक डे के मौके पर NCR के शहरों में ट्रैफिक पर ये पाबंदियां रहेंगी.
Republic Day 2026 LIVE: अगर रिपब्लिक डे पर दिल्ली में ट्रैफिक पाबंदियों के बावजूद आपकी यात्रा ज़रूरी है, तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ये दूसरे रास्ते सुझाए हैं.
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
साउथ दिल्ली से: रिंग रोड - आश्रम चौक - सराय काले खां - रिंग रोड - राजघाट - रिंग रोड चौक यमुना बाज़ार - SP मुखर्जी मार्ग - छत्ता रेल - कौड़िया ब्रिज.
Republic Day 2026 LIVE: दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को रिपब्लिक डे परेड को आसानी से कराने के लिए कई ट्रैफिक पाबंदियां जारी की हैं.
Republic Day 2026 LIVE: विजय चौक-कर्तव्य पथ-'C'-हेक्सागन-R/A नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति-तिलक मार्ग-बहादुर शाह ज़फ़र मार्ग-नेताजी सुभाष मार्ग-लाल किला.
Republic Day Parade 2026 Live Updates: कर्तव्य पथ पर होने वाले इवेंट की मुख्य थीम 'वंदे मातरम' के 150 साल और आत्मनिर्भर भारत होंगी. 'स्वतंत्रता का मंत्र: वंदे मातरम' थीम के साथ खास झांकियां और MM कीरवानी का बनाया और श्रेया घोषाल का गाया एक नया म्यूज़िकल गाना और 'समृद्धि का मंत्र: आत्मनिर्भर भारत' भारत की खुशहाली और आत्मनिर्भरता की यात्रा को दिखाएगा.
GG W vs DC W WPL 2026: गुजरात जायंट्स की टीम ने 20 ओवर के…
India vs New Zealand 3rd T20I: 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय…
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानों में बारिश, अगले 48 घंटे में कुदरत का दिखेगा…
WPL 2026 RCB W vs DC W: आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 109…
IND vs NZ U19 World Cup Highlights: भारत ने इस मैच को 7 विकेट से…
India vs New Zealand 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20…