Copyright 2025 - All Right Reserved. ITV Network Ltd 2025
Live
Live: जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें चीफ जस्टिस बने, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
🕒 Updated: Nov 24, 2025 | 11:58 AM IST
Chief Justice Surya Kant Oath Live
Chief Justice Surya Kant Oath Live Update: जस्टिस सूर्यकांत (Justice Surya Kant) आज भारत के 53वें चीफ जस्टिस (Chief Justice) के तौर पर शपथ (Oath) लेंगे. जस्टिस सूर्यकांत कई अहम फैसलों और आदेशों में शामिल रहे हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को स्पेशल स्टेटस देने वाले आर्टिकल 370 (Article 370) को हटाना, बिहार वोटर लिस्ट में पूरी तरह बदलाव और पेगासस स्पाइवेयर केस शामिल हैं. वह आज जस्टिस सूर्यकांत जस्टिस BR गवई की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल आज शाम खत्म हो रहा है. इस दौरान 7 देशों के जज शामिल होने वाले है. जानकारी के लिए बता दें कि उन्हें 30 अक्टूबर को अगला चीफ जस्टिस अपॉइंट किया गया था और वे लगभग 15 महीने तक इस पद पर रहेंगे.
Live: बेहद खास होगा Chief Justice Surya Kant का शपथ ग्रहण, 7 देशों के जज होंगे शामिल
Live Updates
11:57 (IST) 24 Nov 2025
Chief Justice Surya Kant Oath Cermony Live: पूर्व CJI ने पेश की अनोखी मिसाल
Chief Justice Surya Kant Oath Cermony Live Update: पूर्व CJI BR गवई ने शपथ समारोह के बाद अनोखी मिसाल पेश की.वह CJI की आधिकारिक गाड़ी छोड़कर दूसरी गाड़ी से राष्ट्रपति भवन से वापस लौटे.ताकि उनके उत्तराधिकारी नए CJI जस्टिस सूर्यकांत के लिए आधिकारिक वाहन सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए तत्काल उपलब्ध रहे.
10:24 (IST) 24 Nov 2025
Chief Justice Surya Kant Oath Cermony Live: जस्टिस सूर्यकांत ने अपने बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद
Chief Justice Surya Kant Oath Cermony Live Update: शपथ ग्रहण के बाद चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने अपने बुजुर्गौं के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
10:19 (IST) 24 Nov 2025
Chief Justice Surya Kant Oath Cermony Live: शपथ ग्रहण के दौरान पीएम मोदी सहित ये दिग्गज नेता रहें उपस्थित
Chief Justice Surya Kant Oath Cermony Live Update: शपथ ग्रहण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सहित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी शामिल हुए.
10:11 (IST) 24 Nov 2025
Chief Justice Surya Kant Oath Cermony Live: जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें चीफ जस्टिस बने
Chief Justice Surya Kant Oath Cermony Live Update: सुप्रीम कोर्ट को अब एक नया हेड मिल गया है. जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को भारत के 53वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई. जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग 14 महीने का होगा. वह 9 फरवरी, 2027 को CJI के पद से रिटायर होंगे.
10:05 (IST) 24 Nov 2025
Chief Justice Surya Kant Oath Cermony Live: इन देशों के चीफ जस्टिस होंगे शामिल
Chief Justice Surya Kant Oath Cermony Live Update: मेहमानों में भूटान के चीफ जस्टिस ल्योनपो नोरबू शेरिंग, केन्या की चीफ जस्टिस मार्था कूमे और केन्या के सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सुसान न्जोकी, मलेशिया के फेडरल कोर्ट की जस्टिस दातुक नलिनी पद्मनाथन, मॉरिशस की चीफ जस्टिस बीबी रेहाना मुंगली गुलबुल, नेपाल के चीफ जस्टिस प्रकाश मान सिंह राउत के साथ नेपाल के सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सपना प्रधान मल्ला और नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अनिल कुमार सिन्हा, श्रीलंका के चीफ जस्टिस पी पद्मन सुरेशन के साथ श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस थुरैराजा पीसी और जस्टिस ए एच एम डी नवाज शामिल होंगे.