Live
Search
Live

UPW W vs GG W: गुजरात ने पहली बार जीत के साथ किया WPL का आगाज, यूपी वॉरियर्स को 10 रन से हराया; लिचफील्ड की तूफानी पारी बेकार

🕒 Published: Jan 10, 2026 | 01:52 PM IST
🕒 Updated: Jan 10, 2026 | 06:50 PM IST

UPW W vs GG W, WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का दूसरा मैच यूपी वॉरियर्स (UPW) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला गया। यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ, जिसमें गुजरात जायंट्स ने जीत हासिल की. एशले गार्डनर की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने पहली बार जीत के साथ WPL का आगाज किया है. अपने पहले मुकाबले में गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को 10 रनों से मात दी. गुजरात ने यूपी को 208 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 197 रन बनाए. यूपी की ओर से फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए, लेकिन उनकी ये तूफानी पारी बेकार गई. गुजरात की ओर से रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन और जॉर्जिया ने 2-2 विकेट चटकाए. इसके अलावा राजेश्वरी और कप्तान गार्डनर ने भी 1-1 विकेट लिए.

बता दें कि WPL के इस सीजन में यूपी वॉरियर्स के टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर मेग लैनिंग संभाल रही हैं. वहीं, गुजरात जायंट्स की कमान एक बार फिर एशले गार्डनर के हाथों में हैं. यूपी वॉरियर्स से पहले मेग लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान थीं. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार 3 बार फाइनल तक पहुंची थी.

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11: एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली,काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग-11: मेग लैनिंग (कप्तान), डींड्रा डोटिन, किरण नवगिरे, फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), सोफी एकलस्टन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.

UPW W vs GG W Live Score: यूपी की 'वॉरियर्स' से भिड़ेगी गुजरात जायंट्स की टीम, किसका पलड़ा भारी; यहां जानें सबकुछ

Live Updates

  • 18:20 (IST) 10 Jan 2026

    UPW W vs GG W WPL 2026 Live Score:

    गुजरात ने पहली बार जीत के साथ किया WPL का आगाज

    एशले गार्डनर की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स की टीम ने पहली बार जीत के साथ WPL का आगाज किया है. अपने पहले मुकाबले में गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को 10 रनों से मात दी. गुजरात ने यूपी को 208 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 197 रन बनाए. यूपी की ओर से फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए, लेकिन उनकी ये तूफानी पारी बेकार गई. गुजरात की ओर से रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन और जॉर्जिया ने 2-2 विकेट चटकाए. इसके अलावा राजेश्वरी और कप्तान गार्डनर ने भी 1-1 विकेट लिए.

  • 18:15 (IST) 10 Jan 2026

    UPW W vs GG W WPL 2026 Live Score:

    गुजरात जायंट्स ने जीता मुकाबला

    गुजरात जायंट्स ने WPL 2026 के दूसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 10 रनों से हरा दिया है. यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 197 रन बनाए.

  • 18:00 (IST) 10 Jan 2026

    UPW W vs GG W WPL 2026 Live Score:

    यूपी-गुजरात के बीच कड़ी टक्कर

    16वें ओवर में यूपी वॉरियर्स ने अपना सबसे बड़ा विकेट गंवा दिया. गुजरात की सोफी डिवाइन ने लिचफील्ड को 78(40) पर आउट कर दिया. 16 ओवर के बाद यूपी का स्कोर 155 रन पर 6 विकेट हैं. यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 21 गेंदों में 48 रनों की जरूरत है.

  • 17:58 (IST) 10 Jan 2026

    UPW W vs GG W WPL 2026 Live Score:

    श्वेता को राजेश्वरी ने किया बोल्ड

    श्वेता सेहरावत को राजेश्वरी ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया है. उन्होंने 17 गेंदों पर 25 रनों की छोटी और प्रभावी पारी खेली.

  • 17:49 (IST) 10 Jan 2026

    UPW W vs GG W WPL 2026 Live Score:

    यूपी वॉरियर्स ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं. लिचफील्ड गेंदबाजों पर हावी हो रही हैं. उन्होंने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 70 से ज्यादा रन बना दिए हैं. वहीं, श्वेता सेहरावत भी लिचफील्ड का पूरा साथ दे रही हैं. श्वेता 12 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रही हैं.

Home > Live Blog > UPW W vs GG W: गुजरात ने पहली बार जीत के साथ किया WPL का आगाज, यूपी वॉरियर्स को 10 रन से हराया; लिचफील्ड की तूफानी पारी बेकार

UPW W vs GG W: गुजरात ने पहली बार जीत के साथ किया WPL का आगाज, यूपी वॉरियर्स को 10 रन से हराया; लिचफील्ड की तूफानी पारी बेकार

UPW W vs GG W Live Score: यूपी की 'वॉरियर्स' से भिड़ेगी गुजरात जायंट्स की टीम, किसका पलड़ा भारी; यहां जानें सबकुछ

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: 2026-01-10 18:50:45

UPW W vs GG W, WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का दूसरा मैच यूपी वॉरियर्स (UPW) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला गया। यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ, जिसमें गुजरात जायंट्स ने जीत हासिल की. एशले गार्डनर की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने पहली बार जीत के साथ WPL का आगाज किया है. अपने पहले मुकाबले में गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को 10 रनों से मात दी. गुजरात ने यूपी को 208 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 197 रन बनाए. यूपी की ओर से फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए, लेकिन उनकी ये तूफानी पारी बेकार गई. गुजरात की ओर से रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन और जॉर्जिया ने 2-2 विकेट चटकाए. इसके अलावा राजेश्वरी और कप्तान गार्डनर ने भी 1-1 विकेट लिए.

बता दें कि WPL के इस सीजन में यूपी वॉरियर्स के टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर मेग लैनिंग संभाल रही हैं. वहीं, गुजरात जायंट्स की कमान एक बार फिर एशले गार्डनर के हाथों में हैं. यूपी वॉरियर्स से पहले मेग लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान थीं. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार 3 बार फाइनल तक पहुंची थी.

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11: एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली,काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग-11: मेग लैनिंग (कप्तान), डींड्रा डोटिन, किरण नवगिरे, फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), सोफी एकलस्टन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.

MORE NEWS