UPW W vs GG W, WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का दूसरा मैच यूपी वॉरियर्स (UPW) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला गया। यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ, जिसमें गुजरात जायंट्स ने जीत हासिल की. एशले गार्डनर की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने पहली बार जीत के साथ WPL का आगाज किया है. अपने पहले मुकाबले में गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को 10 रनों से मात दी. गुजरात ने यूपी को 208 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 197 रन बनाए. यूपी की ओर से फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए, लेकिन उनकी ये तूफानी पारी बेकार गई. गुजरात की ओर से रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन और जॉर्जिया ने 2-2 विकेट चटकाए. इसके अलावा राजेश्वरी और कप्तान गार्डनर ने भी 1-1 विकेट लिए.
बता दें कि WPL के इस सीजन में यूपी वॉरियर्स के टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर मेग लैनिंग संभाल रही हैं. वहीं, गुजरात जायंट्स की कमान एक बार फिर एशले गार्डनर के हाथों में हैं. यूपी वॉरियर्स से पहले मेग लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान थीं. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार 3 बार फाइनल तक पहुंची थी.
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11: एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली,काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग-11: मेग लैनिंग (कप्तान), डींड्रा डोटिन, किरण नवगिरे, फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), सोफी एकलस्टन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.