Vladimir Putin India Visit Live Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की 2 दिवसीय यात्रा पर गुरुवार (4 दिसंबर, 2025) को नई दिल्ली पहुंचेंगे. वह इस दौरान कई बैठकें भी करेंगे. दौरे की कड़ी में शुक्रवार को होने वाली शिखर वार्ता में रक्षा सहयोग को बढ़ाने, द्विपक्षीय व्यापार को बाहरी दबावों से सुरक्षित रखने और छोटे ‘मॉड्यूलर रिएक्टर’ में संभावित सहयोग पर विशेष ध्यान दिए जाने की संभावना है. यात्रा का मूल मकसद भारत-रूस सामरिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके सम्मान में गुरुवार को एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. पुतिन की भारत यात्रा और बातचीत पर पश्चिमी देशों की पैनी निगाह रहेगी. उधर, राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे पर विशेषज्ञों ने सकारात्मक राय दी है. शिशिर प्रियदर्शी (चिंतन रिसर्च फाउंडेशन के प्रेसिडेंट) का कहना है कि ग्लोबल इकोनॉमिक रिश्तों के हिसाब से यह इंडिया के लिए बहुत जरूरी समय है, और इस लिहाज से, प्रेसिडेंट पुतिन की विजिट और भी अहम हो जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि रूस और भारत के बीच पिछले 7 दशकों से बहुत करीबी रिश्ते रहे हैं. रूस कई मौकों पर भारत के साथ डटकर खड़ा रहा है. शिशिर प्रियदर्शी के मुताबिक, जहां तक डिफेंस और एनर्जी की बात है, हम एक-दूसरे से बहुत जुड़े हुए हैं। ट्रेड डेफिसिट को बैलेंस करने और डिफेंस इंपोर्ट को इंडिया में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में बदलने की जरूरत है. कुछ जानकारों का कह9ना है कि यूरोप के साथ रूस की अपनी दिक्कतें हैं और उस पर सेंक्शन लगे हैं. उनका कहना है कि भारत भी रूस के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी प्रेशर झेल रहा है. ऐसे में यह दौरा काफी अहम हो गया है. इस दौरे में राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय बातचीत में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. कुछ मु्ददों पर समझौते भी हो सकते हैं. जो देशों के हित में होंगे.
Delighted to welcome my friend, President Putin to India. Looking forward to our interactions later this evening and tomorrow. India-Russia friendship is a time tested one that has greatly benefitted our people.@KremlinRussia_E pic.twitter.com/L7IORzRfV9
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin travel in the same car, as they depart from the Palam Technical Airport in Delhi
— ANI (@ANI) December 4, 2025
President Putin is on a two-day State visit to India. He will hold the 23rd India-Russia Annual Summit with PM Narendra… pic.twitter.com/oVtsOL7SnM