Gujarat Giants vs UP Warriorz Live: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का 14वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स विमेंस और गुजरात जायंट्स विमेंस (UP Warriorz vs Gujarat Giants) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने 45 रन से शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने यूपी को 154 रन का लक्ष्य दिया. जिसे चेज करते हुए यूपी की टीम 108 रन पर ही ऑलाउट हो गई. नतीजा यह हुआ कि यूपी को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. यूपी की टूर्नामेंट में यह चौथी हार है. वहीं, गुजरात की यह तीसरी जीत है. गुजरात जीत से प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
यूपी को जीत के लिए 24 गेंदों में 57 रन चाहिए. उन्होंने 8 विकेट भी गंवा दिए हैं. ऐसे में उनकी जीत यहां से मुश्किल नजर आ रही है. यूपी ने 16 ओवर के खेल के बाद 96-8 रन बनाए हैं. क्रीज पर क्लो टायरन और शिखा पांडे है.
हरलीन ने एक रन बनाकर अपना खाता खोला है. इसके साथ ही पावरप्ले खत्म हो गया है. लिचफील्ड ने चौका लगाकर पावरप्ले को समाप्त किया है. 10 ओवर की समाप्ति के बाद यूपी का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 64 रन हो गया है.
20 ओवर के खेल के बाद गुजरात जायंट्स ने सोफी डिवाइन की 50 रन की पारी के दम पर कुल 153 रन बनाए और यूपी को जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य दिया है. अगर यूपी को जीतना है तो उन्हें 154 रन बनाने होंगे.
गुजरात जायंट्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई है और 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर 111 के ही आस पास है. सोफी डिवाइन और कनिका अहूजा मैदान पर बल्लेबाजी कर रही है. देखना होगा कि 20 ओवर तक टीम कितना बना लेती है.
गुजरात ने 6 ओवर के खेल के बाद अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उनका स्कोर 52-2 है. बेथ मूनी अच्छी बल्लेबाजी कर रही है. उनका साथ एश्ले गार्डनर दे रही है. अनुष्का शर्मा और डैनी वॉट हौज क्रांति गौड़ के हाथों आउट हो गई थी.
यूपी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात पहले बैटिंग करेगी. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि अब तक खेले गए 5-5 मुकाबलों में दोनों ने 2-2 मैच जीते हैं और प्वाइंट्स में अपनी स्थिति मजबूत करने का सुनहरा मौका होगा.
वडोदरा की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाज भी असर दिखा सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है क्योंकि यहां पर ओस गिरती है और बाद में बल्लेबाजी करना दूसरा बेहतर हो जाता है.
यूपी वॉरियर्स का स्क्वाड: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फोब लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, आशा सोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़, चार्ली नॉट, डिएंड्रा डॉटिन, त्रिशा गोंगडी, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, प्रतीक रावल, सुमन मीना
गुजरात जायंट्स का स्क्वाड: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, एश्ले गार्डनर (कप्तान), काश्वी गौतम, जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, डैनी वायट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी, टिटस साधु, शिवानी सिंह
GG vs UPW WPL 2026: यूपी वॉरियर्स को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी 108 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
GG vs UPW WPL 2026 Live: यूपी को जीत के लिए 24 गेंदों में 57 रन चाहिए. उन्होंने 8 विकेट भी गंवा दिए हैं. ऐसे में उनकी जीत यहां से मुश्किल नजर आ रही है. यूपी ने 16 ओवर के खेल के बाद 96-8 रन बनाए हैं.
GG vs UPW WPL 2026: 14 ओवर के खेल के बाद यूपी का स्कोर 96 रन हो गया है. इस दौरान वह 6 विकेट भी गंवा चुके हैं. आशा शोभना और क्लो टायरन क्रीज पर है.
GG vs UPW WPL 2026 Live: यूपी की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. दीप्ति शर्मा भी 4 रन बनाकर आउट हो गई है. यूपी की टीम यहां से कमजोर दिखाई पड़ रही है.
GGW vs UPW WPL 2026 Live Score: 10 ओवर के बाद यूपी ने 65 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट भी गंवा दिए हैं.