Barabanki, Fire Breaks Out in Moving Bus: कोतवाली क्षेत्र के रसौली में बुधवार को संतकबीरनगर से लखनऊ जा रही रोडवेज की बस में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि इसमें सवार यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई है। आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि संतकबीर नगर से सवारियों को लेकर लखनऊ के लिए निकली एक रोडवेज एसी बस बाराबंकी ज़िले की सीमा में पहुंचने पर अचानक हुए शॉर्ट सर्किट के बाद देखते-देखते आग का गोला बन गई थी।
जानकारी के अनुसार, बस में बैठे लोगों ने आनन-फानन में बस से कूद कर अपनी जान बचाई है। वहीं हादसे में यात्री तो सुरक्षित उतर गए लेकिन उनमे से कई यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। बस में आग लगने के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया। यात्रियों ने बताया कि लखनऊ अयोध्या हाईवे पर टाटा मोटर्स के सामने अचानक से बस में शॉर्ट सर्किट होने लगा।
जब तक चालक और यात्री बस से नीचे उतरते। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते-देखते बस जलकर खाक हो गई। जिसमें सवार यात्री तो बच गए लेकिन इनमें से ज्यादातर यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया।
बस में बैठे यात्रियों ने बस चालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस में किसी भी तरह का कोई भी फायर यंत्र नहीं मौजूद था। अगर शॉर्ट सर्किट के बाद धुआं उठने पर फायर यंत्र का प्रयोग किया जाता तो शायद हमारा सामान और बस दोनों बच जाती। वहीं हादसे की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों चली मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया गया। लेकिन घंटो चले इस बचाव कार्य के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ की ओर जाने वाली लेन दो घंटे बाधित रही। जिसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.