संबंधित खबरें
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
India News (इंडिया न्यूज), Live Chhattisgarh-Mizoram Voting 2023: छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए आज यानि 7 नवंबर मतदान किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान चल रहा है। इसके बाद 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में दुर्ग और बस्तर जैसी 20 विधानसभा सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं। मालूम हो कि यह सभी नक्सल प्रभावित इलाके हैं। इसके अलावा सुकमा के कारीगुंडम इलाके में नक्सल प्रभावित के चलते 23 साल बाद यहां के लोग मत का प्रयोग करने उतरे हैं।
वहीं, चुनाव को देखते हुए भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है। हालांकि कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा आईईडी का ब्लास्ट किया गया। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। इनमें से पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा। जो की 8 बजें से शुरू होने वाले है। इसके साथ ही बता दें कि मिजोरम में भी मतदान आज से ही शुरू किए जा रहें है। इसके साथ ही बता दें कि मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटें हैं और यहां एक चरण के अंदर ही मतदान संपन्न हो किए जाएगें।
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक के वोटिंग आंकड़ों के मुताबिक 70.87 फीसदी मतदान हुआ है. ये आंकड़े अभी बदल सकते हैं, क्योंकि ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह ने कहा, “पहले चरण में जिन 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें से बीजेपी कम से कम 14 सीटें जीत रही है…महादेव सट्टेबाजी ऐप (घोटाले) में (छत्तीसगढ़ के सीएम) भूपेश बघेल की 30% हिस्सेदारी है, पीएम मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है। ईडी ने साबित कर दिया है, 508 करोड़ रुपए का पैसों का लेन-देन साफ नजर आ रहा है…”
दोपहर 3 बजे तक छत्तीसगढ़ में 60.92% और मिजोरम में 69.87% मतदान हुआ।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “वे (भाजपा) देश की संपत्ति चंद उद्योगपतियों को दे रहे हैं। आज देश के हवाई अड्डे और बंदरगाह अडानी को दिए जा रहे हैं। ये अडानी कौन है? अडानी आपके लिए क्या बनाता है? क्या कोई मुझे बता सकता है कि अडानी कितनी नौकरियां पैदा करता है?…।”
07-11-2023, 03:27 PM
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनपा के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
07-11-2023, 02:45 PM
छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ और डीआरजी की टीम के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। घटना स्थल से AK47 बरामद किए गए हैं। इलाके में खोज अभियान जारी है। कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना।
07-11-2023, 12:36 PM
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार 1 बजे तक मिजोरम में वोटिंग का रिकॉर्ड टूट गए हैं। 1 बजे तक मिजोरम में 52.73 फीसदी मतदान हुआ है। वही, छत्तीसगढ़ में 44.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान सुबह सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था। वहीं, अब पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है। कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके का मामला है। जहां इस वक्त भी गोलीबारी जारी है।
सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 22.97% और मिजोरम में 26.43% मतदान हुआ।
सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष ज़ोरमथांगा ने आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। सुबह मशीन में तकनीकी खराबी के कारण वह मतदान नहीं कर सके।
#WATCH | Mizoram Elections | CM and MNF president Zoramthanga casts his vote at a polling station under Aizawl North-II assembly constituency.
He could not vote earlier in the morning due to a technical glitch in the machine. pic.twitter.com/YDPri8o6wM
— ANI (@ANI) November 7, 2023
अपने मत का प्रयोग करने के बाद मिजोरम सीएम ज़ोरमथंगा का कहा कि मैंने अपना वोट डाल दिया है और अपने निर्वाचन क्षेत्र के आधे हिस्से का दौरा किया है। मुझे विश्वास है कि हम सरकार बनाने में सक्षम होंगे और अपने निर्वाचन क्षेत्र में हमें उम्मीद है कि हमें भारी जीत मिलेगी।
बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने बीजेपी पहले चरण में कम से कम 14 सीटें जीत रही है। दोनों चरण अच्छे होंगे और बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि हमने 5 साल में जो काम किया है उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है. इसी का नतीजा है कि गांवों के अंदर पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. लोग अपने गांव में ही वोट करेंगे.” नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान प्रतिशत अधिक रहने की संभावना।
सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में- 9.93% और मिजोरम में- 12.80% मतदान हुआ है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अपने आवास पर पूजा की।
#WATCH | Rajnandgaon: Former Chhattisgarh CM and BJP leader Raman Singh performs pooja at his residence before casting his vote for Chhattisgarh Assembly elections. pic.twitter.com/bdXFsniBWW
— ANI (@ANI) November 7, 2023
छत्तीगढ़ के सुकमा नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है। बता दें कि मतदान प्रक्रिया सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में हो रही है।
#WATCH | Chhattisgarh Elections | Sukma: Voting being held in naxal-affected Karigundam area after 23 years. The polling process is being held under the security cover by CRPF 150 Battalion and District Force.
(Video Source: CRPF 150 Battalion) pic.twitter.com/pk2tfpUs86
— ANI (@ANI) November 7, 2023
मिजोरम विधानसभा चुनाव के दौरान 101 वर्षीय के पु रुआल्हनुडाला और 86 वर्षीय उनकी पत्नी पी थंगलेइथलुआई ने 24-चम्फाई दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 24/18 रुआंटलांग पीएस पर अपना बहुमूल्य वोट डाला।
07-11-2023, 08:31 AM
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने कहा कि हमें विश्वास है कि हम सरकार बना सकते हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र की भविष्यवाणी करना मुश्किल है लेकिन मुझे लगता है कि हम शीर्ष पर आएंगे। हमने पहले ही 22 सीटें हासिल करने की संभावना पर विचार कर लिया है।”
#WATCH | State Congress chief Lalsawta says, “…We are confident that we can form the Government…This constituency is difficult to predict but I think we will come on top…We have already considered the possibility of securing 22 seats.”#MizoramElections2023 https://t.co/T2jK0jh3Ft pic.twitter.com/wX8kam8lHl
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07-11-2023, 08:31 AM
मिजोरम राज्य में इस वक्त मतदान चल रहे हैं। चुनाव सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष ज़ोरमथांगा वोट नहीं डाल सके। उन्होंने कहा कि “क्योंकि मशीन काम नहीं कर रही थी। मैं कुछ देर तक इंतजार कर रहा था। लेकिन चूंकि मशीन काम नहीं कर सकी तो मैंने कहा कि मैं सुबह के भोजन के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा और मतदान करूंगा।
07-11-2023, 08:01 AM
छत्तीसगढ़ चुनाव- गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्विट
गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश से भ्रष्टाचार और घोटालों के शासन को समाप्त कर जनजातीय समाज, किसानों, गरीबों और युवाओं के कल्याण के प्रति समर्पित सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक बहुमूल्य वोट छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का निर्माण करेगा।
07-11-2023, 07:51 AM
छत्तीसगढ़ चुनाव- वोट डालने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार ने जताया विश्वास
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद कोंडागांव से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन मरकाम ने कहा, “मुझे विश्वास है कि मैं कोंडागांव से तीसरी बार जीतूंगा। बीजेपी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए वे ईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं… ।”
#WATCH | After casting his vote for the Chhattisgarh Assembly elections, Congress candidate Mohan Markam from Kondagaon says "I am confident that I will win for the third time from Kondagaon. BJP cannot compete with Congress in Chhattisgarh, that is why they are using ED…."… pic.twitter.com/e7AQXAqXLK
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07-11-2023, 07:51 AM
छत्तीसगढ़ चुनाव- पीएम मोदी ने किया ट्वीट
छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2023
07-11-2023, 07:44 AM
छत्तीसगढ़ चुनाव- बीजेपी उम्मीदवार ने जनता से की अपील
नारायणपुर से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने कहा, ”यहां बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए मौजूद हैं, जिससे पता चलता है कि राज्य की जनता छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार को हटाना चाहती है। मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि वे बीजेपी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें”
#WATCH | BJP candidate from Narayanpur, Kedar Kashyap says "A large number of people are present here to cast their votes which show that people in the state want to remove Congress Government from Chhattisgarh. I would like to appeal to everyone to cast maximum votes for BJP…" pic.twitter.com/mbwjuxFJza
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07-11-2023, 07:40 AM
छत्तीसगढ़ चुनाव- छत्तीसगढ़ चुनाव में ब्लास्ट
सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।
Chhattisgarh | One jawan of CRPF CoBRA Battalion injured in an IED blast triggered by naxals in Tondamarka area of Sukma. The jawan was deployed for election duty: Sukma SP Kiran Chavan
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 7, 2023
07-11-2023, 07:37 AM
छत्तीसगढ़ चुनाव- भाजपा उम्मीदवार ने डाला वोट
नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भनपुरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 212 पर अपना वोट डाला।
#WATCH | BJP candidate from Narayanpur, Kedar Kashyap casts his vote for the Chhattisgarh Assembly Elections 2023 at polling booth number 212 in Bhanpuri Assembly Constituency. pic.twitter.com/cbh8FejMRI
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07-11-2023, 07:32 AM
सीएम ने वोट डालने के बाद दिया बयान
सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष ज़ोरमथांगा ने कहा, “यह त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी। यह एमएनएफ सरकार होगी। मुझे इस पर पूरा भरोसा है।”
अपनी पूरी बात में उन्होंने कहा, “बीजेपी गठबंधन सहयोगी नहीं है। केंद्र में एनडीए है। यहां राज्य में, हमारा बीजेपी या किसी अन्य पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है…हम यहां केवल केंद्र में एनडीए के सहयोगी हैं।” राज्य में हम मुद्दों के आधार पर एनडीए का समर्थन करते हैं।”
आगें वह कहते हैं, “क्योंकि मशीन काम नहीं कर रही थी। मैं कुछ समय से मतदान कर रहा था। लेकिन चूंकि मशीन काम नहीं कर रही थी इसलिए मैंने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा और सुबह की बैठक के बाद मतदान करूंगा।”
#WATCH | Mizoram elections | CM and MNF president Zoramthanga says, "It will not be a hung Assembly. It will be MNF Government. I have full confidence in that."
"BJP is not an alliance partner. NDA is there in the Centre. Here in the state, we don't have any alliance with BJP or… pic.twitter.com/BX297Gymin
— ANI (@ANI) November 7, 2023
#WATCH | Mizoram elections | CM and MNF president Zoramthanga could not cast a vote; he says, "Because the machine was not working. I was voting for some time. But since the machine could not work I said that I will visit my constituency and vote after the morning meet." https://t.co/ytRdh7OpKe pic.twitter.com/f8uJdUUUrL
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07-11-2023, 07:30 AM
महिला की तस्वीर आई सामने
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ शुरू, वोट डालते हुए महिला की तस्वीर आई सामने।
Chhattisgarh Assembly Elections: First phase of polling for 20 seats begins
Read @ANI Story | https://t.co/38Uhs2eudu#Chhattisgarh #ChhattisgarhElections2023 #Elections #AssemblyElections2023 pic.twitter.com/TP7GoNoYZ8
— ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2023
07-11-2023, 07:19 AM
इस शख्स से हुई वोट की शुरूआत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद बाहर निकलता एक बुजुर्ग व्यक्ति, अभी भनपुरी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े मतदाता।
#WATCH | An elderly man leaves after casting his vote for the Chhattisgarh Assembly Elections 2023; voters standing in a queue outside a polling booth in Bhanpuri Assembly Constituency Election to cast their votes. pic.twitter.com/jKPLDWI09i
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07-11-2023, 07:19 AM
मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के तहत 19-आइजोल वेंगलाई-I वाईएमए हॉल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Chief Minister of Mizoram Zoramthanga casts his vote for the Mizoram Assembly Elections 2023 at 19-Aizawl Venglai-I YMA Hall polling station under Aizawl North-II assembly constituency. pic.twitter.com/w3MdGFLWme
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07-11-2023, 07:08 AM
छत्तीसगढ़-मिजोरम में वोटिंग शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की 20 सीटों पर वोटिंग शुरू की जा चुकी है। वहीं मिजोरम में एक ही चरण होने वाला है। जिसमें 40 सीटों पर वोटिंग की जा रही है। जिसमें लोग सुबह 7 बजे से वोट डालना शुरू कर रहें है।
07-11-2023, 07:05 AM
मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले मॉक पोल शुरू किए जा चुके है।
#WATCH | Mizoram Assembly Elections 2023 | Mock poll begins ahead of voting for the Assembly polls. pic.twitter.com/zniqeI8gFq
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07-11-2023, 06:55 AM
ट्रांसजेंडर करेंगे मतदान
इसके साथ ही खास बात के बारें में बताए तो ट्रांसजेंडर कांस्टेबल सीमा प्रधान ने कहा कि रेनबो सतरंगी कलर है और इसे विशेष रूप से तीसरे लिंग के लोगों के लिए बनाया गया था। जिसकों देखते हुए इंद्रधनुष मतदान केंद्र बनाया गया है, वहीं बता दें कि यहां पुरुष और महिलाएं भी यहां वोट करेंगे।
#WATCH | Chhattisgarh: "As the name suggests, the Rainbow is colourful and was specially made for third-gender people, but men and women will also vote for it. Our 69 sisters have to vote in the first phase and in Pakhanjoor, where I am on duty, the eighth transgender person will… pic.twitter.com/b9O8O6o30O
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07-11-2023, 06:42 AM
मिजोरम में मतदान की तैयारी शुरू
मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान केंद्र पर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इसके लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होना है। ये तस्वीरें आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 19-आइजोल वेंगलाई-1 वाईएमए हॉल मतदान केंद्र की हैं।
#WATCH | Aizawl: Preparations underway at the polling booth for the Mizoram Assembly Elections 2023
Voting for Mizoram Assembly Elections 2023 is to begin at 7 am today.
(Visuals from 19-Aizawl Venglai-I YMA Hall polling station under Aizawl North-II assembly constituency.) pic.twitter.com/VPcOul2j4C
— ANI (@ANI) November 7, 2023
07-11-2023, 06:40 AM
छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए तैयारियां शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे होने वाली है। इसके लिए तैयारियों और मॉक पोल जारी है। ये तस्वीरें कोंडागांव के एक मतदान केंद्र की हैं।
#WATCH | Chhattisgarh: Preparations, mock poll underway as voting for the #ChhattisgarhElections2023 to begin at 7 am today; visuals from a polling booth in Kondagaon. pic.twitter.com/CS6QJsQmBB
— ANI (@ANI) November 7, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.