ADVERTISEMENT
होम / देश / Chhattisgarh-Mizoram Voting 2023 Highlights:मिजोरम में 75 % और छत्तीसगढ़ में करीब 71 % हुआ मतदान

Chhattisgarh-Mizoram Voting 2023 Highlights:मिजोरम में 75 % और छत्तीसगढ़ में करीब 71 % हुआ मतदान

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : November 7, 2023, 6:34 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Chhattisgarh-Mizoram Voting 2023 Highlights:मिजोरम में 75 % और छत्तीसगढ़ में करीब 71 % हुआ मतदान

Chhattisgarh-Mizoram Voting Live

Live Now

India News (इंडिया न्यूज), Live Chhattisgarh-Mizoram Voting 2023: छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए आज यानि 7 नवंबर मतदान किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान चल रहा है। इसके बाद 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण  में दुर्ग और बस्तर जैसी 20 विधानसभा सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं। मालूम हो कि यह सभी नक्सल प्रभावित इलाके हैं। इसके अलावा सुकमा के कारीगुंडम इलाके में नक्सल प्रभावित के चलते 23 साल बाद यहां के लोग मत का प्रयोग करने उतरे हैं।

वहीं, चुनाव को देखते हुए भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है। हालांकि कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा आईईडी का ब्लास्ट किया गया। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। इनमें से पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा। जो की 8 बजें से शुरू होने वाले है। इसके साथ ही बता दें कि मिजोरम में भी मतदान आज से ही शुरू किए जा रहें है। इसके साथ ही बता दें कि मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटें हैं और यहां एक चरण के अंदर ही मतदान संपन्न हो किए जाएगें।


लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें…


07-11-2023, 05:40 PM

5 बजे तक करीब 71 फीसदी मतदान 

चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक के वोटिंग आंकड़ों के मुताबिक 70.87 फीसदी मतदान हुआ है. ये आंकड़े अभी बदल सकते हैं, क्योंकि ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं.


07-11-2023, 05:01 PM

बीजेपी कम से कम 14 सीटें जीत रही है-रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह ने कहा, “पहले चरण में जिन 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें से बीजेपी कम से कम 14 सीटें जीत रही है…महादेव सट्टेबाजी ऐप (घोटाले) में (छत्तीसगढ़ के सीएम) भूपेश बघेल की 30% हिस्सेदारी है, पीएम मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है। ईडी ने साबित कर दिया है, 508 करोड़ रुपए का पैसों का लेन-देन साफ ​​नजर आ रहा है…”


07-11-2023, 04:53 PM

छत्तीसगढ़ में 60.92% हुआ मतदान

दोपहर 3 बजे तक छत्तीसगढ़ में 60.92% और मिजोरम में 69.87% मतदान हुआ।


07-11-2023, 04:46 PM

अडानी को लेकर प्रियंका गांधी का बड़ा बयान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “वे (भाजपा) देश की संपत्ति चंद उद्योगपतियों को दे रहे हैं। आज देश के हवाई अड्डे और बंदरगाह अडानी को दिए जा रहे हैं। ये अडानी कौन है? अडानी आपके लिए क्या बनाता है? क्या कोई मुझे बता सकता है कि अडानी कितनी नौकरियां पैदा करता है?…।”


07-11-2023, 03:27 PM

मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनपा के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।


07-11-2023, 02:45 PM

नक्सलियों और बीएसएफ के बीच मुठभेड़ फिर शुरू

छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ और डीआरजी की टीम के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। घटना स्थल से AK47 बरामद किए गए हैं। इलाके में खोज अभियान जारी है। कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना।


07-11-2023, 12:36 PM

छत्तीसगढ़ चुनाव- मिजोरम चुनाव में दोपहर 1 बजे तक मतदान के आकड़ें

चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार 1 बजे तक मिजोरम में वोटिंग का रिकॉर्ड टूट गए हैं। 1 बजे तक मिजोरम में 52.73 फीसदी मतदान हुआ है। वही, छत्तीसगढ़ में 44.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

नक्सलियों के बीच गोलीबारी की घटना आई सामने

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान सुबह सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था। वहीं, अब पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है। कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके का मामला है। जहां इस वक्त भी गोलीबारी जारी है।


07-11-2023, 11:06 AM
छत्तीसगढ़ चुनाव- मिजोरम चुनाव में सुबह 11 बजे तक मतदान के आकड़ें

सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 22.97% और मिजोरम में 26.43% मतदान हुआ।

07-11-2023, 11:06 AM
मिजोरम चुनाव- सीएम ज़ोरमथांगा ने अपना वोट डाला

सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष ज़ोरमथांगा ने आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। सुबह मशीन में तकनीकी खराबी के कारण वह मतदान नहीं कर सके।

अपने मत का प्रयोग करने के बाद मिजोरम सीएम ज़ोरमथंगा का कहा कि मैंने अपना वोट डाल दिया है और अपने निर्वाचन क्षेत्र के आधे हिस्से का दौरा किया है। मुझे विश्वास है कि हम सरकार बनाने में सक्षम होंगे और अपने निर्वाचन क्षेत्र में हमें उम्मीद है कि हमें भारी जीत मिलेगी।


07-11-2023, 10:36 AM
छत्तीसगढ़ चुनाव-  पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया 14 सीटें जीतने का दावा

बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने बीजेपी पहले चरण में कम से कम 14 सीटें जीत रही है। दोनों चरण अच्छे होंगे और बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।


07-11-2023, 10: 12 AM
छत्तीसगढ़ चुनाव- सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा?

सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि हमने 5 साल में जो काम किया है उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है. इसी का नतीजा है कि गांवों के अंदर पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. लोग अपने गांव में ही वोट करेंगे.” नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान प्रतिशत अधिक रहने की संभावना।

 


07-11-2023, 09: 59 AM
छत्तीसगढ़ चुनाव- मिजोरम चुनाव में सुबह 9 बजे तक मतदान के आकड़ें

सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में- 9.93% और मिजोरम में- 12.80% मतदान हुआ है।


छत्तीसगढ़ चुनाव-  पूर्व सीएम रमन सिंह ने वोट डालने से पहले की पूजा

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अपने आवास पर पूजा की।


07-11-2023, 09: 05 AM
छत्तीसगढ़ चुनाव- सुकमा नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद हो रहा मतदान 

छत्तीगढ़ के सुकमा नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है। बता दें कि मतदान प्रक्रिया सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में हो रही है।


07-11-2023, 08: 45 AM
मिजोरम चुनाव-  बुजुर्ग दंपत्ति मतदान करने पहुंचे

मिजोरम विधानसभा चुनाव के दौरान 101 वर्षीय के पु रुआल्हनुडाला और 86 वर्षीय उनकी पत्नी पी थंगलेइथलुआई ने 24-चम्फाई दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 24/18 रुआंटलांग पीएस पर अपना बहुमूल्य वोट डाला।


07-11-2023, 08:31 AM

मिजोरम चुनाव- प्रदेश कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने कही ये बात

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने कहा कि हमें विश्वास है कि हम सरकार बना सकते हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र की भविष्यवाणी करना मुश्किल है लेकिन मुझे लगता है कि हम शीर्ष पर आएंगे। हमने पहले ही 22 सीटें हासिल करने की संभावना पर विचार कर लिया है।”


07-11-2023, 08:31 AM

मिजोरम चुनाव- सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष ज़ोरमथांगा वोट नहीं डाल सके

मिजोरम राज्य में इस वक्त मतदान चल रहे हैं। चुनाव सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष ज़ोरमथांगा वोट नहीं डाल सके। उन्होंने कहा कि “क्योंकि मशीन काम नहीं कर रही थी। मैं कुछ देर तक इंतजार कर रहा था। लेकिन चूंकि मशीन काम नहीं कर सकी तो मैंने कहा कि मैं सुबह के भोजन के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा और मतदान करूंगा।


07-11-2023, 08:01 AM

छत्तीसगढ़ चुनाव- गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्विट

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि प्रदेश से भ्रष्टाचार और घोटालों के शासन को समाप्त कर जनजातीय समाज, किसानों, गरीबों और युवाओं के कल्याण के प्रति समर्पित सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक बहुमूल्य वोट छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का निर्माण करेगा।


07-11-2023, 07:51 AM

छत्तीसगढ़ चुनाव- वोट डालने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार ने जताया विश्वास

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद कोंडागांव से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन मरकाम ने कहा, “मुझे विश्वास है कि मैं कोंडागांव से तीसरी बार जीतूंगा। बीजेपी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए वे ईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं… ।”


07-11-2023, 07:51 AM

छत्तीसगढ़ चुनाव- पीएम मोदी ने किया ट्वीट


07-11-2023, 07:44 AM

छत्तीसगढ़ चुनाव- बीजेपी उम्मीदवार ने जनता से की अपील

नारायणपुर से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने कहा, ”यहां बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए मौजूद हैं, जिससे पता चलता है कि राज्य की जनता छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार को हटाना चाहती है। मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि वे बीजेपी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें”


07-11-2023, 07:40 AM

छत्तीसगढ़ चुनाव- छत्तीसगढ़ चुनाव में ब्लास्ट

सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।


07-11-2023, 07:37 AM

छत्तीसगढ़ चुनाव- भाजपा उम्मीदवार ने डाला वोट

नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भनपुरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 212 पर अपना वोट डाला।


07-11-2023, 07:32 AM

सीएम ने वोट डालने के बाद दिया बयान

सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष ज़ोरमथांगा ने कहा, “यह त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी। यह एमएनएफ सरकार होगी। मुझे इस पर पूरा भरोसा है।”

अपनी पूरी बात में उन्होंने कहा, “बीजेपी गठबंधन सहयोगी नहीं है। केंद्र में एनडीए है। यहां राज्य में, हमारा बीजेपी या किसी अन्य पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है…हम यहां केवल केंद्र में एनडीए के सहयोगी हैं।” राज्य में हम मुद्दों के आधार पर एनडीए का समर्थन करते हैं।”

आगें वह कहते हैं, “क्योंकि मशीन काम नहीं कर रही थी। मैं कुछ समय से मतदान कर रहा था। लेकिन चूंकि मशीन काम नहीं कर रही थी इसलिए मैंने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा और सुबह की बैठक के बाद मतदान करूंगा।”


07-11-2023, 07:30 AM

महिला की तस्वीर आई सामने 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ शुरू, वोट डालते हुए महिला की तस्वीर आई सामने।


07-11-2023, 07:19 AM

इस शख्स से हुई वोट की शुरूआत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के बाद बाहर निकलता एक बुजुर्ग व्यक्ति, अभी भनपुरी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े मतदाता।


07-11-2023, 07:19 AM

मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के तहत 19-आइजोल वेंगलाई-I वाईएमए हॉल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।


07-11-2023, 07:08 AM

छत्तीसगढ़-मिजोरम में वोटिंग शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की 20 सीटों पर वोटिंग शुरू की जा चुकी है। वहीं मिजोरम में एक ही चरण होने वाला है। जिसमें 40 सीटों पर वोटिंग की जा रही है। जिसमें लोग सुबह 7 बजे से वोट डालना शुरू कर रहें है।


07-11-2023, 07:05 AM

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले मॉक पोल शुरू किए जा चुके है।


07-11-2023, 06:55 AM

ट्रांसजेंडर करेंगे मतदान

इसके साथ ही खास बात के बारें में बताए तो ट्रांसजेंडर कांस्टेबल सीमा प्रधान ने कहा कि रेनबो सतरंगी कलर है और इसे विशेष रूप से तीसरे लिंग के लोगों के लिए बनाया गया था। जिसकों देखते हुए इंद्रधनुष मतदान केंद्र बनाया गया है, वहीं बता दें कि यहां पुरुष और महिलाएं भी यहां वोट करेंगे।


07-11-2023, 06:42 AM

मिजोरम में मतदान की तैयारी शुरू

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान केंद्र पर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इसके लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होना है। ये तस्वीरें आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 19-आइजोल वेंगलाई-1 वाईएमए हॉल मतदान केंद्र की हैं।


07-11-2023, 06:40 AM

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए तैयारियां शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे होने वाली है। इसके लिए तैयारियों और मॉक पोल जारी है। ये तस्वीरें कोंडागांव के एक मतदान केंद्र की हैं।

Tags:

ChhattisgarhIndia newsIndia news liveMizoramMizoram Assembly electionsMizoram Assembly elections 2023Mizoram news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT