संबंधित खबरें
IPL 2025 की मेगा नीलामी के बीच Amit Shah का बढ़ गया वंश, बेटे जय शाह ने दी ये बड़ी खुशखबरी
Rishabh Pant यूं ही नहीं बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें वो 2 वजहें जो बदल देंगी भारत का क्रिकेट!
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुआ भारत का विजयी आगाज, कंगारुओं को पर्थ के मैदान पर 295 रनों से रौंदा, अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड
IPL Mega Auction: इन 12 मार्की प्लेयर्स पर खर्च हुए 180.50 करोड़ रुपए, ऋषभ पंत पर छप्पर फाड़कर हुई पैसों की बारिश
KKR ने श्रेयस को छोड़कर वेंकटेश पर लगाया बड़ा दांव, जमकर हुई पैसों की बारिश, आखिर क्यों मिली इतनी रकम?
आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान डाउन हुआ ये स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, यूजर कर रहे जमकर ट्रोल
India News (इंडिया न्यूज), IND vs ENG Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों के सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (7 फरवरी ) से धर्मशाला में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए 57.4 ओवर में इंग्लैंड ने 10 विकेट खोकर पहली परी में 218 रन बनाए है।
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुवात अच्छी रही। इंग्लैंड ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जैक क्रॉली ने बनाया। जैक क्रॉली ने 108 गेंदों में 79 रन की शानदार पारी खेली। उनके इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल है। जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन की पारी खेली। बेन डकेट ने 27 रन की पारी खेली। जो रूट ने 26 रन की पारी खेली। बेन फॉक्स ने 24 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आकड़ा नहीं छू सका।
वहीं भारत की गेंदबाजी की बात करें तो धर्मशाला में भारतीय स्पीनर का दबदबा रहा। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए। जाड़ेजा के नाम 1 विकेट रहा।
IND vs ENG Live Score: अश्विन ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाते टॉम हार्टली और मार्क वुड को पवेलियन भेज दिया है। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 193 रन पर आठ विकेट है।
IND vs ENG Live Score: कप्तान रोहित शर्मा ने जैसी ही अश्विन को गेंदबाजी सौंपी उन्होंने एक ओवर में ही दो विकेट चटकाते हुए 183 रन पर 8 विकेट कर दिया। अश्विन ने एक ही ओवर में हार्टली और वुड को पवेलियन भेज दिया है।
IND vs ENG Live Score: कुलदीप यादव के पंजे में फंसकर इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन गई है। कुलदीप यादव ने पहली पारी में अब तक पांच विकेट चटका चुके हैं, जबकि जडेजा को एक सफलता मिली है। इंग्लैंड का स्कोर इस समय 175 रन 6 विकेट है।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को कुलदीप यादव ने बड़ा झटका दिया है। शानदार पारी खेल रहे क्रॉली को कुलदीप ने पवेलियन भेज दिया है। क्रॉली 79 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। इंग्लैंड का स्कोर इस समय 147 रन पर 3 विकेट है।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की टीम को कुलदीप यादव ने दूसरा झटका दिया है। कुलदीप ने ओली पोप को अपना शिकार बनाया है। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 110 रन पर दो विकेट है।
IND vs ENG Live Score: कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की टीम को पहला झटका दिया है। इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट 58 गेंदों पर 27 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर गिल को कैच थमा बैठे।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बिना किसी नुकसान के 50 रन रन पूरे कर लिए हैं। टीम इंडिया को इस समय विकेट की तलाश है। क्रीज पर क्रॉली (30) और डकेट (21) पर खड़े हैं।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर हैं। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं।
इंग्लैंड अपने दो पेस-दो स्पिन संयोजन पर अड़ा हुआ है, लेकिन ओली रॉबिन्सन के लिए मार्क वुड को लाया है। स्टोक्स ने माना कि इस तरह के आयोजन स्थल के लिए नए मार्क वुड का होना फायदेमंद होगा, साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ओली रॉबिन्सन और शोएब बशीर पेट की खराबी से जूझ रहे हैं।
इंग्लैंड की XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड।
टीम इंडिया में आकाशदीप की जगह जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।
प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें- Jaishankar: रायसीना सम्मेलन में बोले जयशंकर, ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर बोली ये बात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.