होम / राज्य / नागपुर में संघ मुख्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर है कड़ी नज़र

नागपुर में संघ मुख्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर है कड़ी नज़र

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 31, 2022, 8:49 pm IST
ADVERTISEMENT
नागपुर में संघ मुख्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर है कड़ी नज़र

Bomb Threat to RSS Headquarters in Nagpur.

Bomb Threat to RSS Headquarters in Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर में संघ मुख्यालय (RSS Headquarters) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स ने कॉल करके यह धमकी दी है। इस कॉल की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। जिसके बाद से ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इसके साथ ही साथ संघ मुख्यालय की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यालय की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। यहां के आसपास रहने वाले लोगों के मूवमेंट पर भी खास नज़र रखी जा रही है।

चप्पे-चप्पे पर है कड़ी नज़र

आपको बता दें कि संघ मुख्यालय में पहले से ही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां CRPF की एक टुकड़ी पहले से ही सुरक्षा पर रहती है। साथ ही बाहरी सर्किल पर नागपुर पुलिस का सुरक्षा घेरा होता है। इसके साथ ही यहां पर वीडियोग्राफी या फिर किसी भी तरह के ड्रोन उड़ाने पर पहले से ही पाबंदी लगी हुई है। इसके बाद भी शनिवार सुबह आए धमकी भरे कॉल के बाद आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों कर्नाटक के प्रवास पर हैं।

पुलिस की तरफ से नहीं आया कोई आधिकारिक बयान

अज्ञात शख्स की तरफ से आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन कॉल नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आया था। हालांकि, इसको लेकर पुलिस की तरफ से या नागपुर पुलिस आयुक्त की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है।

बता दें इसके पहले शुक्रवार को कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से आए एक मेल में मुंबई के प्रसिद्ध माउंट मेरी चर्च पर हमला करने की धमकी दी गई थी।

Tags:

Bomb ThreatCrimeMaharashtraMAHARASHTRA POLICENagpurRashtriya Swayamsevak SanghRSS

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT