पार्टी हो या कोई और फंक्शन इनका नाम सुनते ही लड़कियों के मन में पहला सवाल यही होता है कि कि मैं इस आने वाली शादी या फंक्शन में क्या पहनूँगी। मेकअप कैसे करुँगी। क्योकि अक्सर कहा जाता है कि लड़कियां मेकअप के बिना नहीं रह सकती। और न लड़कियां मेकअप के बिना कही बाहर जाना पसंद करती हैं।
जैसे कई बार कही बाहर (पार्लर) से मेकअप करवाते हैं तो वह अच्छा नहीं लगता इससे पैसे भी वेस्ट होते हैं और टाइम भी। और कई बार तो फंक्शन में इतना बिजी होते हैं कि पार्लर जाने का टाइम ही नहीं लगता। फिर हमारे पास लास्ट ऑप्शन होता है कि हम घर पर ही मेकअप करें। तो आइये अब हम आपको बताते हैं कि घर पर मेकअप कैसे कर सकते हैं और इसके लिए हमे किन-किन प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है।
1. फेस वाश/फेसियल वाइप्स
कई बार पार्टी या किसी फंक्शन में इतना बिजी हो जाते हैं कि मुँह को साफ़ तक करने का टाइम नहीं लगता। यदि हम मेकअप करने की तयारी करते हैं तो सबसे पहले हम फेस को अच्छे से फेसवाश से वाश करेंगे। ताकि मुँह पर लगी सारी डस्ट धुल जाये और मुँह मुँह की त्वचा क्लीन और स्मूथ हो जाये।
वैसे तो बाजार में कई तरह के फेसवाश उपलब्ध होते हैं लेकिन फेसवाश यूज़ करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखे कि आपकी त्वचा किस प्रकार की है, ऑयली या ड्राई। उस हिसाब से ही फेसवाश का चयन करना उचित होगा।
कई बार देखा जाता है कि घर में भीड़ ज्यादा होने के कारण अक्सर हमारी चीजें न तो समय पर मिलती हैं और न ही निश्चित स्थान पर। इसलिए यदि आपको फेसवाश न मिले और आप लेट हो रहे हो तो आप फेसियल वाइप्स का प्रयोग भी मुँह साफ़ करने में कर सकते हो। इसे मुँह आसानी से साफ़ हो जाता है।
फेस वाश करने के बाद आपका अगला स्टेप मॉइस्चराइजर होगा। क्योकि अपने देखा होगा जब हम फेस वाश करते है तो अक्सर हमारी त्वचा ड्राई हो जाती है। उसके लिए हमे मॉइस्चराइजर की जरूरत पड़ती है। मॉइचराइजर आप किसी भी अच्छी कंपनी का यूज़ कर सकते हैं। इससे त्वचा सॉफ्ट हो जाती है।
इसको यूज़ करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखे कि इसको ज्यादा न लगाएं क्योकि यह ऑयली होता है। जिससे मेकअप करने के दौरान पसीन आ सकता हैं। अगर आपके पास मॉइस्चराइजर नहीं है तो आप किसी भी कंपनी की कोल्ड क्रीम या फ्रूट क्रीम यूज़ कर सकते हो।
मॉइस्चराइजर के प्रयोग के बाद आता है हमारा प्राइमर। प्राइमर को मेकअप का बेस भी कहा जा सकता है। या यूँ कहे कि यह मेकअप को टिका के रखता है तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। प्राइमर एक ट्रांसपेरेंट जेल ले रूप में होता है। आप इसको अपनी जरूरत अनुसार हाथ पर ले और फिर चेहरे पर लगाएं।
इसको लगाने का तरीका है कि आप इसको डॉट डॉट करके लगाए और फिर बाद में नीचे से ऊपर की तरफ मसाज करते हुए इसको चेहरे पर अप्लाई करें। इसको चेहरे में अच्छी तरह ब्लेंड होने दे। हलकी उँगलियों से इससे थपथपाते रहे ताकि यह त्वचा में ब्लेंड हो जाये।
फाउंडेशन को मेकअप की जान कहा जाता है। अगर आपको सुन्दर दिखना है तो आपको इसका प्रयोग करना पड़ेगा। बाजार में कई तरह के फाउंडेशन उपलब्ध होते हैं। आप उनका प्रयोग कर सकते हैं।
फाउंडेशन का प्रयोग करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कई लोगों के फेस पर फाउंडेशन शूट नहीं करता। इसलिए जिनके फेस पर यह शूट न करे तो इसको स्किप कर सकते हैं। इसको लगाने का आसान तरीका है आप इसे डॉट डॉट करके लगाएं और फिर हलके हाथो से या ब्लेंडर की मदद से इसे त्वचा में ब्लेंड करे। इसे त्वचा में अच्छे से समाने दें।
फाउंडेशन के सेट होने के बाद अब बारी आती है फेस पाउडर की। फाउंडेशन के बाद आप फेस पाउडर का इस्तेमाल करोगे। इसको इस्तेमाल करते वक़्त इस बात का ध्यान रखे कि इसे ज्यादा न लगाएं।
क्योकि इससे मुँह ज्यादा वाइट लगता है। जिससे फिर मेकअप अलग दिखने लग जाता है। इसलिए इसको फेस के अकॉर्डिंग ही यूज़ करे। इसको त्वचा पर अप्लाई कर ब्लेंडर की मदद से सेट करें।
अब बारी आती है ब्लश की। सुन्दर दिखने के लिए हमे इसे भी मेकअप का हिस्सा बनाना पड़ता है। यह बाजार में आसानी से मिल जाता है आप इसे किसी भी कॉस्मेटिक की दुकान से ले सकते हैं।
इसको लगाने के लिए आपको एक ब्रश की जरूरत पड़ेगी इसको ब्रश की मदद से आसानी से लगाया जा सकता है। इसको ब्रश की मदद से आप अपनी गालों के ऊपरी हिस्से पर ऊपर की तरफ को लगाएं।
इसके नाम से जैसा स्पष्ट की हाई लाइट करना। इससे आपका मेकअप हाईलाइट होगा। इसको हम गाल की हड्डी पर यूज़ करते हैं। आप इसे अपनी त्वचा और मेकअप के हिसाब से ही चुने। इसको ब्रश की मदद से लगाएं।
इसको लगते समय इस बात का ध्यान रखे कि इसको पूए चेहरे लगाएं। इससे पूरा चेहरा चमकने लगेगा और वह अच्छा नहीं लगेगा। इससे पूरा बना बनाया मेकअप बिगड़ सकता है।
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है आँखों का मेकअप। फेस मेकअप अच्छा हो और आँखों का मेकअप अच्छा न हो तो चेहरा ग्लो नहीं करता। और मेकअप खिल कर नही आता। तो आइये बताते हैं आँखों के मेकअप के बारे
आई लाइनर आँखों के मेकअप का एक अहम हिस्सा है। यह आँखों के पलक के ऊपरी हिस्से पर लगाया जाता है। इसको लगाकर आपकी आँखों की सुंदरता बढ़ जाती है। बाजार में आपको कई प्रकार के आई लाइनर मिल जाते है।
अब तो कलर फूल आई लाइनर का भी बहुत ट्रेंड है। इसको लगते समय ध्यान रखे जिनकी आँखे छोटी होती है वह इसकी मोटी लेयर लगाए और जिनकी आँखे बड़ी होती है वह इसकी पतली लेयर लगाएं। क्योकि इसको लगाने के बाद आँखे और बड़ी लगने लग जाती है।
आई शैडो भी आँखों की खूबसूरती को चार चाँद लगाता है। आई शैडो आँख के ऊपरी हिस्से पर लगाया जाता है। इसको आप अपनी ड्रेस के कलर के हिसाब से भी लगा सकते हो क्योकि इसमें बहुत कलर उपलब्ध होते हैं। यह एक चमक के साथ भी होता है और प्लेन में भी आता है। इसको हम ब्रश की मदद से लगा सकते हैं।
मशकारा भी आँखों के मेकअप का ही हिस्सा है। मशकारा पलकों के बैलन पर लगाया जाता है। बाजार में कई कंपनी के मशकारा मिल जाते है। इसको जब हम खुद लगते है तो ऊपर की तरफ देख कर लगाएंगे। ताकि यह हमारी स्किन पर न लग जाये। इससे हमारी आँखे खुली खुली और बड़ी बड़ी लगती है।
सुंदरता एक ऐसा विषय है जो थ्रेडिंग के बिना अधूरा माना जाता है। थ्रेडिंग की एक सुन्दर शेप चेहरे की सुंदरता को चार चाँद लगा देती है। कई बार थ्रेडिंग की शेप बिगड़ जाती है तो हम उसे आईब्रो पेंसिल से उसकी शेप को सही करते हैं। इसलिए मेकअप करते समय आईब्रो की शेप के लिए उसपे आईब्रो पेंसिल जरूर लगाएं।
इनको अआप मेकअप करते समय ऑप्शन में रख सकते हैं। आई लेशिश का उपयोग पलकों पर किया जाता है। और अब आप अपनी इच्छानुसार अपने आँख के लेंस को कलर दे सकते हैं जो आसानी से बाजार में मिल जाते है ।
काजल भी आँखों के मेकअप का एक हिस्सा है। यह आँख के अंदर लगाया जाता है। इससे आँखे अच्छी लगती है।
फेस के मेकअप के बाद बात आती है लिप मेकअप की तो इसके लिए हमे अपने फेस मेकअप को ध्यान में रखते हुए ही लिपस्टिक का कलर का चयन करना चाहिए। इसको आउट लाइन देने के लिए हम लिप लाइनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हमे गर्मी में दिन के समय ज्यादा डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं करना है। यह बहुत ही अजीब लगता है। इसलिए कलर को समय और फेस को ध्यान में रख कर चयन करे।
मेकअप को स्प्रे करके उसे फाइनल टच दे। इसके साथ ही एक अच्छा और यूनिक हेयर स्टाइल बनाये। अपनी ड्रेस को अच्छे से सेट करे। दुप्पटे को पिनअप कर लें। इसके साथ ही एक अच्छे फुटवियर का चयन करें और कपड़ों के हिसाब से एक सूंदर से ज्वेलरी पहने। इस तरह से मेकअप करोगे और तैयार होंगे तो बहुत खूब दिखोगे।
10 Party Makeup Tips in Hindi
Read more: Date Of Birth से जाने , क्या आपके बच्चे भी हैं आपके लिए लक्की ?
Also Read : ट्रैन में सफर करते घोड़े की तस्वीरें वायरल, लोगों बोले ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…
India News (इंडिया न्यूज),CG Korba News: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन…
India News (इंडिया न्यूज), Sushila Meena Viral Cricketer: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत यात्रा समाप्त हो गई…