India News (इंडिया न्यूज़), Roman Fortification: जर्मनी के एक शहर(आचेन) पर कुछ इतिहासकारों को काफी लंबे समय से शक था कि शहर के नीचे कोई डिफेंस स्ट्रकचर मौजूद है। इतिहासकारों को लगता था कि शहर के नीचे कहीं कोई क़िला मौजूद है।, जिसे लैॉिन भाषा में “कैस्ट्रम” कहते हैं। अब उन्हीं इतिहासकारों का शक सच साबित हुआ है। आचेन के नीचे एक किले का ढांचा मिला है जो कि रोमन साम्राज्य से ताल्लुख़ रखता है। आपको बता दें कि ये किला क़रीब 1700 साल पुराना है।
Credit: aachen.de
ArcheoConsul नाम की एक फर्म ने इस साइट की खुदाई की है। इस फर्म की मालिक आर्कियोलॉजिस्ट डोनाटा किरिट्ज ही इस खुदाई को लीड कर रही हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, “किले की दीवार जैसी बनी है ये। उसे देखकर कोई भाी शक नहीं बचता कि यह रोमन मूल का है। कंक्रीट-जैसे मोर्टार और चट्टान रोमन काल की पहचान हैं। किले की लंबाई-चौड़ाई और नींव का तरीका भी मध्यकाल की तकनीक से बहुत हद तक अलग है। मायामी हेराल्ड में छपी रिपोर्ट के अनुसार, आर्कियोलॉजिस्ट्स को लगता है कि यह किला बर्बर आक्रमणकारियों से बचाव के लिए बनाया गया था।”
आर्कियोलॉजिस्ट्स ने पाया कि किले की दीवार तीसरी सदी में बनकर तैयार हुई थी। खुदाई में मिला ढांचा 23 फुट लंबा और 35 इंच चौड़ा है। शहर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अभी तक पता नहीं चल पाया है कि यह दीवार कितनी लंबी है। आर्कियोलॉजिस्ट्स के मुताबिक यह दीवार एक गोल घेरे में बनाई गई होगी जिससे कि शहर की रक्षा हो सके। आर्कियोलॉजिस्ट्स के मुसाबिक दीवार में दरवाज़ों की एक कतार भी है।
आचेन शहर की आधिकारिक वेबसाइट देखने के लिए क्लिक करें
एक और आर्कियोलॉजिस्ट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “हम जानते हैं कि इस किले को 275-276 AD के बीच बनाया गया था, जर्मनिक जनजातियों के हमलों से बचने के लिए, लेकिन हम यह नहीं जानते कि किले के अंदर सैनिक तैनात हुआ करते थे या लोगों को ख़ुद ही अपनी सुरक्षा करनी पड़ती थी। हालांकि, कैस्ट्रम के बनने के बाद किसी बड़ी तबाही के संकेत नहीं मिले हैं।” दीवार के अलावा, बर्तनों के कुछ अवशेष और जानवरों की हड्डियां भी मिली हैं।