इंडिया न्यूज, रांची :
झारखंड में अपराधियों का मनोबल कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। रांची के रहने वाले बीजेपी नेता और रियल स्टेट कारोबारी रमेश सिंह से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। रमेश सिंह से टेलीग्राम मैसेंजर के द्वारा अमन साहू गैंग के मयंक सिह के द्वारा 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
जानकारी के अनुसार रांची के रातू रोड के रहने वाले भाजपा नेता सह बिल्डर रमेश सिंह को पहले एक अज्ञात फोन आया। उन्होंने फोन नहीं उठाया तो करीब आधा घंटे बाद उनके मोबाइल और सोशल मीडिया टेलिग्राम मैसेंजर से मैसेज आया। मैसेज में लिखा था-हेलो रमेश जी, मैं अमन साहू गैंग से मयंक सिंह बोल रहा हूं, दो करोड़ रुपये नगद और आपके जितने भी लोकेशन पर जमीन बेचने का काम चल रहा प्रति कट्टा 2 लाख। नही तो ठोंक देंगे।
मैसेज मिलते ही रमेश सिंह ने एसएसपी से मुलाकात कर जानकारी दी है। इस सिलसिले में सुखदेवनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। रमेश सिंह ने बताया कि पुलिस पर उन्हें भरोसा है और मामले में जल्द उद्भेदन हो जाएगा।
प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि हेमंत सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। पलटवार में जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि पिछली सरकार से यह सरकार बेहतर काम कर रही है। घटनाएं होती हैं, लेकिन उसका उद्भेदन भी होता है। लेकिन पिछली सरकार में अपराधी बेखौफ घूमते थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.