ADVERTISEMENT
होम / Live Update / 20 Maldars of Bundelkhand on the Radar of IT अफसर जुटा रहे जानकारी

20 Maldars of Bundelkhand on the Radar of IT अफसर जुटा रहे जानकारी

BY: Rakesh Banwal • LAST UPDATED : December 29, 2021, 5:28 pm IST
ADVERTISEMENT
20 Maldars of Bundelkhand on the Radar of IT अफसर जुटा रहे जानकारी

20 Maldars of Bundelkhand on the Radar of IT

20 Maldars of Bundelkhand on the Radar of IT अफसर जुटा रहे जानकारी

 

इंडिया न्यूज़, झांसी :

उत्तर प्रदेश के कानपुर के पीयूष जैन के बाद जीएसटी इंटेलिजेंस और आयकर विभाग की नजर अब मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के मालदार लोगों पर है। बुंदेलखंड के बडे मगरमच्छ टैक्स चोरी के अंदेशे के चलते जांच एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं। यही नहीं जांच एजेंसियों ने इनके खिलाफ सबूत भी जमा करने शुरू कर दिए हैं। और तो और कुछ के घर तो तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है। ऐसे एक नहीं बल्कि 20 मालदार लोग ऐसे हैं जो कि मलाई खाकर बैठे हुए हैं। लेकिन मलाई का एक कतरा भी अब उनको हजम होने वाला नहीं है।

मध्यप्रदेश के मालदारों की कुंडली खंगाल रही एजेंसियां Agencies scrutinizing the horoscopes of Maldars of Madhya Pradesh

जानकारी के अनुसार जीएसटी इंटेलीजेंस और आयकर विभाग को इस बार पता चला है कि बुंदेलखंड में करीब 20 लोग ऐसे हैं जिनके रहन-सहन के तौर तरीके किसी रजवाड़े से कम नहीं हैं। इनके कारोबार भी ऐसे बताए जा रहे हैं जहां से यह मालदार लोग हर महीने करोड़ों रुपये की बिक्री तो करते हैं लेकिन उस हिसाब से टैक्स जमा नहीं करते। ऐसे मालादार लोगों की कुंडली खंगालना जांच एजेंसियों ने शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर रेड हुई तो एक बार फिर तिजौरियों में रखा काला धन दुनिया के सामने उजागर हो जाएगा।

मध्यप्रदेश के इन इलाकों पर है आईटी विभाग की नजर IT department is eyeing these areas of Madhya Pradesh

आयकर विभाग और जीएसटी इंटेलिजेंस का मानना है कि जिस हिसाब से रडार पर आए कारोबार का पता चल रहा है उस हिसाब से हमें टैक्स नहीं मिल रहा है। बुंदेलखंड के वह 20 लोग ऐसे हैं जिनमें से कोई ललितपुर से आता है तो कोई झांसी से। इसी तरह महोबा, बांदा, जालौन, हमीरपुर और चित्रकूट के रहने वाले हैं। यही नहीं इसमें चार राजनेताओं के नाम भी शामिल हैं। जिनके कारोबार बुलंदियां छू रहे हैं और वह लोग जीवन भी दुबई के शेखों की तरह जी रहे हैं। लेकिन जब टैक्स की बात आती है तो हाथ पीछे खींचते हैं।

आईटी विभाग ने दिया मौका IT department gave a chance

आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त शिशिर झा (मुख्यालय आगरा) ने कहा है कि हमारी किसी को परेशान करने का कोई भी इरादा नहीं है। हमारी पहली प्राथमिकता रहती है कि लोग अपनी इच्छा से ही  सुविधा पूर्वक समय पर अपनी रिटर्न दाखिल करें। लेकिन अगर कोई विभाग की आंखों में धूल झोंककर यह समझता है कि वह कामयाब हो गया तो यह उसकी गलतफहमी है। हम पुख्ता जानकारी मिलने पर अपनी ड्यूटी निभाते हुए कानून के दायरे में रहकर काम करते हैं और संदिग्ध गतिविधि पर कार्रवाई करते हैं।

Read More : Relief to Taxpayers आयकर विभाग ने आईटीआर भरने की तिथि 28 फरवरी 2022 की

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT