इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
25 Percent Seat Reservation Policy : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि अनुसूचित जाति व जनजाति के अलाभप्रद व नि:शक्त बच्चों तथा 1 लाख 80 हजार रुपए तक की आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए प्रदेश के निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में पहली कक्षा एवं इससे पूर्व की कक्षाओं में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटें होंगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी हरी झंडी 25 Percent Seat Reservation Policy
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस निर्णय को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह निर्णय शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई) 2009 के अनुभाग 12 (1) (सी) के प्रावधानों की अनुपालना सुनिश्चित करने के दृष्टिगत लिया है।
उन्होंने कहा कि निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को सीटों की उपलब्धता की जानकारी 15 अप्रैल 2022 तक अपने स्कूल की वेबसाइट पर डालनी अनिवार्य होगी। इसके अलावा, स्कूल के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित करनी होगी। ताकि अधिक से अधिक अभिभावकों को पता चल सकें।
स्कूलों को एम.आई.एस. पोर्टल पर देनी होगी जानकारी 25 Percent Seat Reservation Policy
उन्होंने कहा कि स्कूलों को यह जानकारी एम.आई.एस. पोर्टल haryanahryedumis.gov.in पर देनी होगी, जिसका अवलोकन विभाग की वैबसाईट http://harprathmik.gov.in पर भी लिंक द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों द्वारा निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में आवेदन करने की तिथि 16 अप्रैल 2022, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, लाटरी ड्रा करने की तिथि 29 अप्रैल, बच्चों के दाखिले की अंतिम तिथि 5 मई और बच्चों द्वारा दाखिला न लेने पर आरक्षित रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची से बच्चों को दाखिला देने की तिथि 10 मई से 14 मई 2022 तक है। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए विद्यालय विभाग की वैबसाईट http://harprathmik.gov.in पर सम्पर्क कर सकते हैं। 25 Percent Seat Reservation Policy
Read More : Haryana-Punjab Dispute : केंद्रीय हस्तक्षेप का करारा जवाब देने के लिए सर्वदलीय मीटिंग बुलाने की मांग
Read More : Road Safety Drive In Punjab : पंजाब पुलिस ने शुरू की रोड सेफ्टी ड्राइव