भागने की कोशिश में कटीली तारों पर गिरकर खुद भी हुआ जख्मी
राज चौधरी, पठानकोट:

सराई मोहल्ला में शुक्रवार को एक बेटे द्वारा अपनी ही मां की हत्या करने का मामला सामने आया है। घर में अक्सर बेटा अपनी मां के साथ मारपीट करता था और बीती रात इसी झगड़े के चलते आरोपी ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया और फिर भागने के लिए कंटीली तारों में छलांग लगा दिया लेकिन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बता दें कि उक्त युवक नशे का आदी है, वहीं युवक ने आत्महत्या की कोशिश भी की। मामले के बारे में डीएसपी सिटी राजेंद्र मन्हास ने बताया कि गुरुवार रात्रि 2.30 बजे आरोपी युवक ने अपनी मां की कैंची से हत्या कर दी। जैसे ही मामले का पता चला तो पुलिस द्वारा थाना डिवीजन नंबर-1 में 302 धारा के तहत आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पता चला है कि युवक बेरोजगार होने के चलते नशे की आपूर्ति के लिए अपनी मां से ही पैसे छीनता था तथा वारदात के समय भी उसने नशा किया हुआ था