India News(इंडिया न्यूज),Mother son viral video: इस धरती पर मां को भगवान का रूप माना जाता है, जो अपने बच्चे के लिए हर दुख-दर्द सहने को तैयार रहती है। जरूरत पड़ने पर वह अपनी जान भी खतरे में डाल देती है, ताकि उसके बच्चे को कुछ न हो। इस समय सोशल मीडिया पर एक मां और बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का दिल खुशी से भर गया है। आपने लड़कों को लड़कियों को फूल देकर प्रपोज करते तो बहुत देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी छोटे बच्चे को इसी तरह अपनी मां को फूल देते देखा है? इस वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला सड़क किनारे बैठी है और उसके बेटे ने उसकी आंखें बंद कर रखी हैं, ताकि छोटा भाई अपनी मां को सरप्राइज दे सके। फिर जैसे ही वह अपनी मां की आंखों से हाथ हटाता है तो मां देखती है कि उसका छोटा बेटा घुटनों के बल बैठा है और हाथ में फूल लिए हुए है। इस दृश्य से माँ का हृदय प्रसन्न हो गया। फिर मां ने बच्चे के हाथ से फूल लेकर उसे चूम लिया, जिसके बाद बच्चा भी खुशी से नाचने लगा। मां-बेटे के बीच का ये अद्भुत प्यार देखकर आपका दिल जरूर खुश हो जाएगा।
सांड ने बनाया अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो देख डर जाएंगे आप
इस शानदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Thebestfigen नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘कितना प्यारा है जब वह अपनी मां को फूल देने के लिए घुटनों के बल बैठ जाता है और खुशी से उछलने लगता है। ‘। महज 19 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 4।4 मिलियन यानी 44 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 1।5 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘यह मेरे द्वारा देखे गए सबसे अच्छे वीडियो में से एक है’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘जिंदगी की असली खूबसूरती मां की मौजूदगी में है।’
VIDEO: जंगल सफारी करते पर्यटकों को दौड़ाया जिराफ, हांफते-हांफते लोगों की हालत खराब
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…