ADVERTISEMENT
होम / Live Update / दिल्ली में 1850 में बिकी कल्कि की एक टिकट, तो जाने कोलकाता से लेकर मुंबई, बंगलौर में कितने रहे दाम-IndiaNews

दिल्ली में 1850 में बिकी कल्कि की एक टिकट, तो जाने कोलकाता से लेकर मुंबई, बंगलौर में कितने रहे दाम-IndiaNews

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : June 24, 2024, 5:56 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली में 1850 में बिकी कल्कि की एक टिकट, तो जाने कोलकाता से लेकर मुंबई, बंगलौर में कितने रहे दाम-IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज), kalki Ticket Price: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म बनी हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) इन दिनों बॉलीवुड में खूब छाई हुई हैं। हर एक को बस अब इसके रिलीज़ का इंतज़ार बना हुआ हैं और अब वो दिन दूर भी नहीं जब जल्द ही ये फिल्म अपना कमाल दिखने बॉक्स ऑफिस पर उतरेगी और कमाई के सरे रिकार्ड्स पार करेगी।

अब आप ये सोच रहे होंगे कि अरे आप इतनी श्योरिटी से कैसे कह सकते हैं भला? अब हम क्या इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी यही कहेंगे की भई इस बात में वाकई कोई शंका नहीं के ये फिल्म जल्द ही कलेक्शन के सरे रिकार्ड्स तोड़ने वाली हैं।

‘कल्कि 2898 एडी’ की एडवांस बुकिंग हुई ओपन

kalki Ticket Price

जी हाँ….! आपने सही सुना अब फिल्म रिलीज़ को मात्र एक हफ्ता ही रह गया हैं। मशहूर डायरेक्टर नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ साई-फाई की एक एक्शन फिल्म होने वाली है, जिसमें एक नहीं बल्कि कई दिग्गज सितारे अपना कमाल दिखाते हुए नज़र आएंगे। ये मूवी पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है। यहां तक की कुछ दिन पहले मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसकी कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई थी, साथ ही साथ जिसे सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने हरी झंडी दिखाई थी। अब रिलीज से एक हफ्ते पहले इंडिया में इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है।

पहले ही दिन धड़ल्ले से बिक गई सारी टिकटे, एडवांस बुकिंग में अबतक 2 लाख से ज्यादा कमाई कर चुकी हैं Kalki-IndiaNews

1850 तक पहुंचा टिकट का दाम

ऑनलाइन टिकट प्लेटफार्म से देखे तो कल्कि की एक टिकट का सबसे हाईएस्ट प्राइस 1850 रुपए तक पंहुचा जोकि दिल्ली के माल्स के दाम थे। दिल्ली के गुरुग्राम PVR डायरेक्टर्स कट्स से लेकर सबसे मशहूर मॉल अम्बिएंस तक इन जगहों पर टिकट का दाम काफी महंगा देखने को मिला। और इनके अलावा भी कई जगहो पर दाम 1650 रुपए, 1600, 1360 रुपए, और 1260 रुपए तक दिखाई दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

दिल्ली के देखते हुए कोलकाता में टिकट का दाम कुछ कम रहा। फिल्म के हिंदी शोज का दाम 1080 पर पर्सन देखने को मिला। INOX साउथ सिटी कोलकाता में 1070 रुपए तक था। जबकि, बंगलौर के सिनेपोलिस के सेंट्रल मॉल में 1300 रुपए पर पर्सन रहा। पुणे में फिल्म की टिकट का हाईएस्ट दाम 930 रुपए तक दिखा।

Tags:

bollywood celebritiesBollywood CelebsBollywood StarsEntertainment KhabarEntertainment KhabareinEntertainment NewsEntertainment UpdatesIndia News EntertainmentKalki 2898 AD

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT