संबंधित खबरें
Delhi Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोहरे के कारण इतने दिन तक बंद रहेंगी दिल्ली-हरियाणा की 6 ईएमयू ट्रेनें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
India News (इंडिया न्यूज), Bengaluru Auto Viral Video : इन दिनों बैंगलोर में कन्नड़ भाषा को लेकर विवाद चल रहा है। खास तौर पर लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते समय इन सब चीजों का सामना करना पड़ता है। कभी उन्हें ड्राइवर की अनोखी गाइडलाइन का पालन करना पड़ता है तो कभी कैब के अंदर ही उन्हें स्थानीय भाषा की ट्यूशन लेनी पड़ती है। इन सब चीजों का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इस बार बैंगलोर से जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने और सुनने के बाद आप चौंक जाएंगे। वीडियो में महिला ऑटो में बैठकर सफर कर रही है। तभी उसे पीछे से कुछ महसूस होता है और वह डर जाती है। उसे लगता है कि कोई पीछे से उसकी पीठ को छू रहा है।
जब महिला को लगा कि कोई पीछे से उसकी पीठ को छू रहा है। तो वह डर गई और जब उसने पीछे देखा तो वह चौंक गई। ऑटो के बैकरेस्ट में एक लड़की सो रही थी। पीछे सो रही लड़की छुपी हुई लग रही थी। यह देखकर वह डर गई। तुरंत उसके मन में ये सवाल उठने लगे कि क्या लड़की खतरे में है? क्या उसका अपहरण हुआ है? लेकिन महिला को तब राहत मिली जब लड़की जाग गई और उसने ऑटो ड्राइवर को अप्पा (कन्नड़ में पापा) कहकर पुकारा।
इसके बाद महिला को सबकुछ साफ हो गया। ऑटो के बैकरेस्ट में सो रही लड़की कोई और नहीं बल्कि ड्राइवर की बेटी थी, जो बस ऑटो के पिछले हिस्से में आराम कर रही थी। राहत की सांस लेते हुए यूजर ने इस घटना को अपनी जिंदगी के सबसे डरावने 5 मिनट बताए। उन्होंने इस पूरी घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है।
Scariest 5 mins of my life.
This was me in an auto in Bangalore. I felt like someone was touching me from behind saw a kid sleeping over there.
Was she kidnapped?? Why is she there?? Then she woke up and called the auto driver Appa and then I could breathe. pic.twitter.com/wXL2vsbLpV
— Aneetta (@aneetta_joby_) November 12, 2024
महिला द्वारा पोस्ट की गई इस घटना पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस घटना को लेकर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, अरे वाह, ऑटो में ही सस्पेंस थ्रिलर शूट हो गई! एक तरफ हॉरर, दूसरी तरफ फैमिली ड्रामा, आजकल बेंगलुरु के ऑटो नेटफ्लिक्स सीरीज की तरह मजेदार हैं! उन्होंने मजाक में कहा कि न सिर्फ सीट बेल्ट लगानी चाहिए बल्कि भविष्य में ऑटो राइड में प्लॉट ट्विस्ट के लिए भी तैयार रहना चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.