होम / Live Update / नग्न होकर बिजली के तारों पर स्टंट करता दिखा युवक, वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

नग्न होकर बिजली के तारों पर स्टंट करता दिखा युवक, वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : October 20, 2022, 11:27 am IST
ADVERTISEMENT
नग्न होकर बिजली के तारों पर स्टंट करता दिखा युवक, वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

Dangerous-Stunt

दमोह जिले के शहजादपुरा गांव से एक अजीबो गरीब वीडियो सामने आ रहा है। यहां एक युवक ने कुछ ऐसा कारनामा किया कि लोग हैरान और परेशान दोनों दिखें। बता दें यहां एक युवक नग्न होकर बिजली तारों से झुलता दिखाई दे रहा है।
युवक काफी देर तक हाईवोल्टेज बिजली लाइन से झूलते हुए करतब दिखाते रहा। इस दौरान वहां से गुजने वाले लोग उसे समझाते रहे। ग्रामीणों की काफी समझाने के बाद युवक नीचे उतरा। गनीमत रही स्टंट के समय बिजली आपूर्ति बंद थी। इससे बड़ा हादसा टल गया। युवक की मानसिक हालत खराब बताया जा रहा है।

पुलिस को दी सूचना 

बुधवार सुबह जब वह तारों पर झूल रहा था लोगों की नजर उस पर पड़ी। पहले तो उसे उतारने का प्रयास किया गया, लेकिन जब वह नहीं उतरा तो पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल ने विक्षिप्त युवक को किसी तरह तार से नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह युवक तार पर स्टंट कर रहा था, उस समय बिजली नहीं थी। नहीं तो निश्चित ही कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी।

युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं

युवक का नग्न अवस्था में बिजली के तारों से झूलते हुए वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की पड़ताल के बाद पता चला कि उक्त युवक गंज बरखेड़ा गांव का निवासी हरनाथ सिंह है, जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है, जिसे परिजन छतरपुर के बागेश्वर धाम ले गए थे और लौटते समय यह सिरफिरा विक्षित युवक बाइक से उतरकर बिजली के पोल पर चढ़कर तारो से झूल गया।

ये भी पढ़ें – Chhattisgarh:भगवान हनुमान के नाम नोटीस हुआ जारी, 400 रुपये का पानी का बिल है बकाया

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT