इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। Aamir Khan Break Silence On Divorce आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के तलाक की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था। उस वक्त किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर इन दोनों का रिश्ता इस मोड़कर आकर कैसे खड़ा हो गया कि दोनों को तलाक का फैसला लेना पड़ा।
Also Read: ‘Oo Antava Mawa’ सुपरहिट होने के बाद भी इस बात से दुखी हैं Samantha Prabhu
उस वक्त इन दोनों के तलाक की कई वजह बताई जा रही थीं, लेकिन अब सभी वजहों पर विराम लगाते हुए आमिर खान ने अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है। 8 महीने बाद आमिर खान ने अपने और किरण राण के तलाक की असली वजह का खुलासा किया है।
7 साल पहले हो गई थी बदलाव की शुरुआत
आमिर खान (Aamir Khan) ने निजी चैनल से बात करते हुए तलाक से जुड़े कई खुलासे किए। आमिर खान ने कहा- ‘वो मुझसे कहती थी कि एक परिवार के तौर पर हम कुछ डिस्कस भी कर रहे होते, तो मैं कहीं और ही खोया रहता हूं।
उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अलग इंसान हूं। इसके बाद किरण जी ने मुझसे कहा था कि मैं ये नहीं चाहती कि तुम बदलो क्योंकि अगर तुम बदले तो फिर वो इंसान नहीं रहोगे, जिससे मुझे प्यार हुआ था। मुझे तुम्हारे दिमाग और पर्सनैलिटी से प्यार है इसलिए नहीं चाहती कि तुम कभी बदलो।
Also Read: इस बंगाली ब्यूटी ने एक बार फिर चलाया अपने हुस्न का जादू, इस मुख्यमंत्री की हैं फेवरेट सांसद
खुद के अंदर देखा काफी बदलाव : आमिर खान (Aamir Khan) ने आगे कहा कि 7 साल पहले की गई बातों पर आज मैं सोचता हूं, तो मैं कहूंगा कि मैंने बीते 6-7 महीनों में खुद में काफी बदलाव देखा है।
एक्टर से जब पूछा गया कि उनके तलाक के पीछे की वजह यही है तो एक्टर ने कहा- ‘किरण जी और मैं एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हम एक दूसरे का बहुत सम्मान भी करते हैं।
मैं समझता हूं कि लोग हमारी इक्वेशन को नहीं समझते हैं। लोगों के लिए समझना मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो इस तरह का बंधन नहीं देखते, खास तौर पर उन शादीशुदा लोगों के बीच जो अलग हो जाते हैं।
Also read : Pawan Singh ने Shweta Mahara संग लिया ‘होली के माजा’, वीडियो देख होली खेलने को मचला फैंस का दिल
Also read: Mirzapur के बाबर को Nawazuddin Siddiqui ने कुछ इस अंदाज़ में किया बर्थडे विश
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube